निवेदन : शीर्षक को पढने के बाद .... रघुवीर यादव का डायलाग याद मत करिए .
चित्र http://zaraidharbhi.blogspot.com से साभार
विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को ...
बम्बइया होगे बू्जा हां
जवाब देंहटाएंलजावत नईए।
जोहार ले साहेब
ललित भईया हर सिरतोन गोठियावत हवे. ये बूजा हा तभे लजाही जब "हलकान हो गेंव दाई" सुनही.
जवाब देंहटाएंपत्नी का भाव विभोर आलिंगन , मुझे तो बहुत पसन्द आया :)
जवाब देंहटाएंआपने तो मना करके बरबस याद दिला दी -बहुत खराब आदत ! मुला यी मिलन तो चौचक है -वहीं थे क्या तिवारी जी जो ई धाँसू तस्विरिया खींच लिए ....?
जवाब देंहटाएंकितना मधुर है यह आलिंगन
जवाब देंहटाएं@धन्यवाद ललित, पाबला, हबीब, अली भैया.
जवाब देंहटाएं@ अरविन्द भैया :)
याद आ गया. इसीलिये रघुवीर यादव ने "वो" डायलोग बोला था. हा हा हा. मस्त तस्वीर है.
जवाब देंहटाएंबड़ी भावप्रधान, बहुत कुछ कहता चित्र।
जवाब देंहटाएंnivedan kar ke aapne spcly vo dilog yad karwa diya
जवाब देंहटाएं;)
ये हुई न बात!!
जवाब देंहटाएंपूरे भाव छलक आये मधुर मिलन के तस्वीर में.
गौर से देखिए। पति-पत्नी दोनों के चेहरे पर सार्वजनिक रूप से गले मिलने का संकोच भाव साफ दिखता है। यह स्टाईल फिल्मी नहीं,शुद्ध देसी है।
जवाब देंहटाएंफोटू, केमरा वाले फिलम में नत्था को घेरे रहे और सिनेमा से बाहर आने पर ओंकार के लिए हाजिर हैं. जिंदगी तो चलती है, चलती रहेगी, 'फेर ए बेर्रा केमरा ल तो अब तोप देव ग, एको घरी बर तो ग'
जवाब देंहटाएंनत्था जी तो बम्बइयया हो गऐ मैडम भी अगर हो जाऐ तब ...........फोटो संभालकर रखे, बाद में ज्यादा अच्छा उपयोग होगा .... सतीश कुमार चौहान
जवाब देंहटाएंपति की सफलता पर पत्नी का विभोर हो गले मिलना पत्नी के लिए सातवें आसमान की सैर के समान है। खेल के मैदान में भी तो यह देखा जा सकता है कि कड़े संघर्ष से मिली सफलता पर खिलाड़ी आलिंगनबद्ध हो जाते हैं बिना किसी बंधन के।
जवाब देंहटाएंबहुत ही भावपूर्ण मिलन है।
जवाब देंहटाएंअगर हमारे नत्था जी के स्थान पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इस प्रकार भावपूर्ण आलिंगन कर रहे होते तो शायद सभी को अच्छा लगता और इतनी बातें भी न होती.........
जवाब देंहटाएंअरे इतनी पाबन्दी भी ठीक नहीं अब मिलने भी दो इन्हें........!!