
साथियों पिछले माह से नोकिया 5233 मोबाईल सेट में एयरसेल के 98 रूपया में 30 दिन अनलिमिटेड पाकेट इंटरनेट उपयोग कर रहा हूं। इस मोबाईल सेट में हिन्दी सुविधा तो नहीं है, किन्तु ओपेरा मिनी की कृपा से हिन्दी नेट का आनंद इस मोबाईल सेट से ले रहा हूं।
इस हैंडसेट के चलते इसमें संस्थापित ओपेरा मिनी एवं गूगल रीडर के माध्यम से अब हिन्दी ब्लॉग पोस्टों को पढ़ना और भी आसान हो गया है, यद्धपि ब्लॉग परम्परानुसार हम आपके पोस्टों पर टिप्पणी नहीं कर पा रहे हैं किन्तु जब भी जहां भी समय मिले दो तीन बटनों को पुश करके साथियों के ब्लॉग के ताजा पोस्टों को हम पढ़ रहे हैं। .... सो हाजिरी नहीं लगा पाने के लिये क्षमा...