तिथि में घट-बढ एवं पंडितों पुरोहितों के मतभिन्नता के कारण इस वर्ष कहीं तृतीया (तीज) के दिन ही गणेश चतुर्थी मनाया गया तो कहीं पंचमी के दिन गणपति बप्पा भव्य पंडालों में विराजमान हुए. अब जगह जगह गणेश उत्सव की धूम है, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और भक्तजन गणेश जी की सेवा में तन-मन-धन से जुटे हैं, अस्थाई गणेश पंडालों में भव्यता जड़ने के लिए हर उस रसूखदारों का दरवाजा टटोला जा रहा है जो इन आयोजनों के लिए पानी जैसा पैसा बहाते हैं. किसी एक जगह सामूहिक आयोजन करने के बजाए प्रत्येक गली मुहल्लों में बाकायदा प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से यह उत्सव किए-कराए जा रहे हैं और प्रत्येक चार कदम पर छोटे-बडे गणेश पंडाल नजर आ रहे हैं. आस्था से जुडे मुद्दे के कारण इसे कोई फिजूलखर्ची कहकर अपना मुह खोलना नहीं चाहता किन्तु पैसे की इस कदर बरबादी से आमजन आहत होता है. बालगंगाधर तिलक ने जब गणपति उत्सव आरंभ किया था तब इस उत्सव में बाहृय आडंबर न्यून व हृदय की आंतरिक श्रद्धा का संचार सर्वत्र था. अब आंतरिक श्रद्धा न्यून किन्तु बाह्य श्रद्धा का आडंबर इतना विशाल है कि लोग अपने आप को गणपति का बड़ा से बड़ा भक्त जताने में लगे हैं.
कल बारिश से बचने के लिए हम सड़क किनारे लगे एक ऐसे ही पंडाल में खड़े हो गए. उसी समय गणेश भगवान की मूर्ति आ रही थी, गणपति बप्पा मोरया की हर्षध्वनि के साथ ढ़ोल के कानफाड़ू थाप के साथ बच्चे और युवा बारिश में भींगते हुए भी नाच रहे थे. पीछे ठेले में गणेश जी की मूर्ति आ रही थी जिसे पानी से बचाने के लिए पोलीथीन से ढंक दिया गया था. टोली पंडाल पहुची और गणेश जी के उपर से पोलीथीन हटाया गया तो मैं एक क्षण तो समझ ही नहीं पाया कि यह गजानन हैं ..... ? मेरे मन में गणेश जी का जो स्वरूप बचपन से अंकित है उससे वह स्वरूप मेल ही नहीं खा रहा था. बेढंगे गोल-मोल करके कुछ भी रूप-आकर दे दिया गया था जिसमें गणेश की अस्तित्व की गवाही सूढ और दांत दे रहे थे. हमने नाच-नाच कर थक गये एक किशोर से पूछा कि यह क्या गणेश है यार ?, उसने बड़े ही स्वाभाविक ढंग से उत्तर दिया कि एलियन गणेश है.
ये हाल है हमारी आस्था का. पहले विभिनन देवी-देवताओं के रूप में गणपति उत्सव के समय गणपति जी की मूर्ती विराजमान होने लगी फिर इसमें कलात्मकता का प्रवेश हुआ, कलाकारों नें विभिन्न वस्तुओं से गणपति जी की स्वाभाविक मूर्तियां बनाई और हमने-आपने सभी ने उसे स्वीकारा. इसी कलात्मकता और रचनाशीलता का ढोंग रचते हुए कुछ लोगों नें विभिन्न पशु पक्षियों के रूप में गणपति की मूर्ति स्थापित करने लगे और इस भावना को छूट देने का परिणाम यहां तक पहुच गया कि अब सुदर्शन गणाधिपति गदहा-घोड़ा, एलियन, अमीबा आदि के रूप में नजर आने लगे. यदि अब भी हम इनकी सराहना करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब घृणित जीव-जंतुओं में भी ईश्वर का अंश होता है, ऐसी दलील के साथ उनके रूप-आकार के गणपति हमारे सामने होंगें.
पिछले दो दिनों से एयरटेल जीपीआरएस महोदय नौ दिन चले अढ़ाई कोस की चाल चल कर हमारे हरेभरे समसामयिक पोस्टों को चर रहा है सो पोस्ट पब्लिश हो जाये तो गणपति बप्पा मोरया नहीं तो जय राम जी.
संजीव तिवारी
सत्य कह रहे हैं.
जवाब देंहटाएंsahi kah rhe hain sanjiv ji..
जवाब देंहटाएंlongo ke pas thahr kar sochne ki furst nhi hai........
aapki kahi gai baton se pure taur par sehmat hu.
जवाब देंहटाएंआस्था के बेढंगेपन
जवाब देंहटाएंपर आपने सही बात कही है ..धर्म के नाम लोग चुप्पी ही साध लेते हैं समय अर्थ और ऊर्जा का दुरुपयोग बहुतायत से है धर्म के नाम पर