आपको ज्ञात ही होगा कि, गूलग नें हिन्दी ब्लॉगरों के लिए गूगल एडसेंस के द्वारा खोल दिए हैं. बहुत से हिन्दी ब्लॉगर साथी अपने ब्लॉग में गूगल एडसेंस लगाने की विधि की जानकारी हमसे लगातार पूछ रहें हैं. हम अपने साथियों के लिए अपने ब्लॉग में एडसेंस लगाने की क्रमबद्ध जानकारी इस पोस्ट में देनें का प्रयास कर रहे हैं. जिससे कि आप अपने ब्लॉग में गूगल एडसेंस आसानी से लगा पायेंगें.
सबसे पहले अपना ब्लॉगर में लागईन होईये. डेशबोर्ड खुलेगा, आप अपने जिस ब्लॉग में गूगल एडसेंस लगाना चाहते हैं उसके दाहिनें तरफ एक छोटा एरो की दिखेगा. उसे क्लिक करने पर नीचे दिए गए चित्रानुसार एक विकल्प पट्टी खुलेगी. जिसमें अर्निंग विकल्प को क्लिक करें.
चित्र क्र.1 |
अब नीचे दिए गए चित्रानुसार पेज आयेगा जिसमें साईनअप फार एडसेंस को क्लिक करें -
चित्र क्र. 2 |
इसके बाद नीचे दिखाये गए चित्रानुसार पेज खुलेगा जिसमें दो विकल्प हैं. पहला- यदि आप अपने मौजूदा जीमेल एकाउन्ट से लागईन होना चाहते हैं तो एवं दूसरा- यदि आप मौजूदा जीमेल एकाउन्ट से अलग नया एकाउन्ट बनाना चाहते हैं तो-
चित्र क्र. 3 |
पहला विकल्प चुनें, आगे के पेजों में अपनी व्यक्तिगत जानकारी व पता आदि भरें. आगे के क्रम में , अपने ब्लॉग का यूआरएल भरें व उसकी भाषा हिन्दी भरें. इसे पूर्ण करने के बाद गूगल लगभग 24 घंटे का समय आपके ब्लॉग एवं एडसेंस एकाउन्ट को एप्रूव करने का समय लेगा.
चित्र क्र. 4 |
गूगल से एडसेंस एप्रूवल मेल आने के बाद अपने ब्लॉगर एकाउन्ट में पुन: लागईन हों एवं उपर दिए गए क्रम एक को दुहरायें. ब्लॉगर आपको गूगल एडसेंस लागईन पेज में रिडायरेक्ट करेगा. वहां लागईन हों एवं नीचे दिए गए चित्रानुसार 'माई एड' को क्लिक करें-
चित्र क्र. 5 |
यहॉं नये एड बनाने के लिए एक बटन दिया गया है जिसे क्लिक करने पर विज्ञापन के विभिन्न विकल्प दिए गए है इसमें से अपने पसंद के किसी विकल्प को चुनें एवं नीचे दिए गए 'सेव एण्ड गेट कोड' बटन को क्लिक करें-
चित्र क्र. 6 |
अब एक विन्डो खुलेगा जिसमें से कोड को सलेक्ट कर कापी कर लेवें एवं विन्डो बंद कर देवें-
चित्र क्र. 7 |
अब पुन: अपने ब्लॉगर डेशबोर्ड में आयें, यहां चित्र क्रमांक एक में दिखाए गए विकल्प पट्टी में से 'लेआउट' विकल्प चुनें. नीचे दिए गए चित्र के अनुसार पेज खुलेगा-
चित्र क्र. 8 |
यहॉं, जहॉं आप विज्ञापन लगाना चाहते हैं वहॉं की पट्टी में दिए गए 'एड ए गैजट' लिंक को क्लिक करें. इसे क्लिक करने पर एक विन्डो खुलेगा उसमें से 'एचटीएमएल/जावा' विकल्प को चुनें. पुन: एक नया विन्डो खुलेगा उसमें एडसेंस से प्राप्त कोड को पेस्ट कर दें. आपके ब्लॉग में विज्ञापन गूगल के एप्रूवल के बाद दिखने लगेगा.
चित्र क्र. 9 |
इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग से गूगल एडसेंस के माध्यम से अतिरिक्त कमाई कर सकेंगें. इसके लिए गूगल एडसेंस के कार्यक्रम नीति व नियम एवं शर्तों का पालन करना आवश्यक होगा. हिन्दी ब्लॉग एवं गूगल एडसेंस के संबंध में अन्य जानकारी के संबंध में हम आगामी पोस्टों में जानकारी देते रहेंगें. यह जानकारी मेरे ब्लॉग झॉंपी में भी उपलब्ध है.
संजीव तिवारी
dhanyawad
जवाब देंहटाएंप्ल्ज़ सर
हटाएंसर क्या आप मेरी हेल्प कर सकते है प्ल्ज़ मे आपका बहुत आभारी रहूँगा सर मैंने बहुत कोशिस कर लिया लेकिन ब्लॉग पर गूगल एडसेंस को नही जोड़ पा रहा हूँ सो प्ल्ज़ सर आप मेरी हेल्प कर दो इसके बदले मे चाहिए कुछ पैसे ले लेना सर | 9971318387 सर जी ये मेरा नंबर है मे फरीदाबाद से हूँ प्ल्ज़ सर कॉल कर के अगेर आप मुझे समझा सको तो मे आपका बहुत आभारी रहूँगा सर
जवाब देंहटाएंसर मुझे आपकी थोड़ी हेल्प चाहिए
जवाब देंहटाएंमुझे आपके सलाह की आवश्यकता है आप हमारी मदद करे
जवाब देंहटाएंhello sir please help me ,,jo tarika aapne bataya hai m usi ko use kar raha hu but ads blog m show nahi kar raha ,aap hi batayie me kya karu
जवाब देंहटाएंager aap meri help kar de ki ads show karne lage to badi hi kripa hogi aapki,,
www.raviroi.blogspot.in my blog
raviroi87@gmail.com