निजी स्कूल प्रबंधन के द्वारा बेहिसाब लूट : त्रस्त पालक, सहमें बच्चे

भिलाई के मित्र अमरनाथ यादव नें अपने फेसबुक वाल में सी.बी.एस.ई. चेयरमैन को एक पत्र लिखा है एवं सरकार व लालची स्कूल प्रबंधन के बीच पिस रहे पालक एवं बच्चों के संबंध में जानकारी प्रकाशित की है। इनकी चिंता जायज है, शिक्षा अब व्यवसाय हो गया है जिसमें लाभ अर्जन के तमाम तरह की बुराईयां सामने आ रही है। आईये पढ़ें, सोंचें और विरोध के स्वर मुखर करें।


अमर नें सी.बी.एस.ई. चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा है कि सीबीएसई से संलग्न स्कूलों में स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रकाशकों से सांठगांठ कर प्रत्येक स्कूल में अलग अलग किताबें पढ़ाई जा रही है, और अनुचित लाभ अर्जित किया जा रहा है। क्लास 1-2 के बच्चों को शिव खेड़ा की किताबें खरीदवाई जा रही है। जो बच्चे ठीक से हिंदी, अंग्रेजी पड़ना नहीं जानते, उन्हें शिव खेड़ा का प्रबंधन कितना समझ में आयेगा और क्या यह उनके लिए रूचिकर होगा। क्या इसकी जगह पांचजन्य या समकक्ष भारतीय शिक्षोपदेशक किताब ज्यादा ऊचित नहीं होती। प्रबंधन जितनी वर्क बुक खरीदवाता है, उनमें से अधिकतर में आधे से एक चौथाई की पढ़ाई ही नहीं होती। बेवजह बच्चों पर कोर्स ज्यादा होने का दबाव होता है। इनके सांठगांठ की वजह से पालकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ रहा है साथ ही एक ही दुकान पर ऊपलब्ध होने की वजह से दो-दो घण्टे लाईन लगाकर किताबें खरीदने को पालक मजबूर हैं।

उन्होंनें आगे चेयरमैन से सवाल किया है कि क्या कोई ऐसा नियम है कि सारे स्कूल एक ही प्रकार की किताबों से पढ़ाई करवाये, क्योंकि जब सीबीएसई परीक्षा लेता है तो अखिल भारतीय स्तर पर समान रूप से होना चाहिए, और यदि ऐसा नहीं है तो क्यों नहीं किया जा रहा है। क्या आपके संस्थान द्वारा स्कूलों को मान्यता प्रदान करते समय इस प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं, जिनका पालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

पत्र के अंत वे चेयरमैन से निवेदन करते हैं कि कृपया कुछ कड़े कदम उठाए, ताकि मुश्किल हालातों से जूझते हुए पालकों को राहत मिले। क्योंकि सरकारी स्कूलों की हालत को देखते हुए प्राईवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पालक मजबूर हैं। 
अपने वाल ‘मदमस्त सरकार और लालची स्कूल प्रबंधन के बीच पिस रहे हैं पालक एवं बच्चे’ में वे बिन्दुमवार तथ्ये प्रस्तुकत करते हैं जिसमें वे लिखते हैं कि नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया, और पिछले वर्षो की भांति पालकों को फिर बच्चों की सारी तैयारियां करनी पड़ी। मसलन लाईन में लगकर किताबें खरीदने से लेकर यूनिफॉर्म, जुते खरीदने तक। पालको को इस साल उम्मीद थी कि सरकार कोई गाइडलाइंस जारी करेगी, जिससे पालक राहत महसूस करेंगे। पर सरकार को कहां फुर्सत कि वह इस मामले में गंभीरता से विचार करे।

आगे वे प्रश्न रखते हैं कि पिछले साल भर छत्तीसगढ़ में पालको ने स्कूलों के खिलाफ़ आंदोलन किया कि किस तरह पालको से प्रतिवर्ष एडमिशन फीस ली जाती है। किस तरह पालक स्कूल से किताब -काफी खरीदने को मजबूर हैं। कैसे 10-11 माह के बदले पालकों से पुरे साल की फीस और परिवहन शुल्क लिया जाता है। एक्जाम फीस के लिए सैकड़ों रूपये अलग से वसुले जाते हैं। इस तरह के कई अन्य परेशानीयों से तंग आकर पालकों ने आंदोलन किया, धरना प्रदर्शन से लेकर चिट्ठी पत्री के कई दौर चले, प्रशासन ने आश्वासन भी दिया, पर अंततः हुआ कुछ नहीं। पालक फिर छला गया, और मजबुरन उसे स्कूल की ज्यादती सहनी पडी़।

दुर्ग में तत्कालीन कलेक्टर रीना बाबा साहब कंगाले और जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. कुर्रे ने कुछ साहस दिखाया और सभी निजी स्कूलों की जांच करवाई तथा उनके खाते -बही का अंकेक्षण किया। लगभग सभी स्कूलों में भारी अनियमितता पायी गयी। कलेक्टर ने कार्रवाही करते हुए नियमानुसार वसुली गई बिना हिसाब कीअतिरिक्त राशि का दस गुना जुर्माना शहर के दो प्रतिष्ठित स्कूलों पर लगाया, जो लगभग एक करोड़ से भी अधिक था। पर जैसा कि होता आया है जैसे ही दो स्कूलों पर जुर्माना हुआ, प्रदेश के सभी निजी स्कूल एक हो गए और प्राइवेट स्कूल एशोसियेशन बना लिया। और सर्व प्रथम दोनों अधिकारियों का तबादला करवाया और कानून की सकरी गलियों का फायदा उठाते हुए कोर्ट से आदेश भी रद्द करवा लिया। इस बात की काफ़ी चर्चा थी कि कम ही सही न्यायालय कुछ न कुछ जुर्माना तो अवश्य लगाएगा जिससे स्कूल प्रबंधन कुछ सबक लेगे और पालको को कुछ राहत मिलेगी। पर हुआ इसके बिल्कुल विपरीत, प्रबंधन जीत गया।

इसी बीच पालक संघ का आंदोलन भी निजी स्वार्थ की भेंट चढ़ गया और प्रमुख पदाधिकारी ने स्कूलों से अपना अनुचित लाभ अर्जित किया और आंदोलन की बलि चढ़ा दी। इसका फायदा उठाते हुए निजी स्कूलों ने इस वर्ष भी अपनी मनमानी जारी रखी और एक मुश्त एडमिशन राशि को फीस के साथ किश्तो में वसुल रहे हैं। जब इनकी मर्जी होती है यूनिफॉर्म बदल देते हैं। ब्लेजर का कलर बदल दिया जाता है, इस वर्ष तो कुछ स्कूलों ने हद कर दी, बच्चों के जुते बदल दिए वह भी महंगे ब्रांडेड एडिडास और लिबर्टी कम्पनी के। जो काम 400-500 में हो जाता था, उसके लिए अब पालकों को हजारों रूपये देने पड़ रहे हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि ये लोग कहा -कहा से पैसे वसूलना चाहते है। और इनके लालच की कोई सीमा है कि नही। किताब वालो से सैटिंग, यूनिफॉर्म वाले से सैटिंग, जुते वाले से सैटिंग, मतलब जहा तक वसूल सको वसूल लो।

सरकारी महकमे से पालक क्या उम्मीद करे उन्हें तो स्टेशनरी खरीदने, टेबल -कुर्सी खरीदने और ट्रांसफर मे घोटाला करने से फुर्सत मिले तो कुछ करे।और फिर स्कूल प्रबंधन भी समय समय पर उनका ख्याल रखता है। पालकों से उन्हें क्या मिलेगा। खानापूर्ति के लिए नोडल अधिकारी भी मौजूद है और शिक्षक पालक समिति भी, पर सब स्कूल प्रबंधन पर ही मेहरबान है। दुर्ग शहर के नामी स्कूलों में से एक मे पालक समिति मे उन पालकों को रखा जाता है जिनके बच्चे क्लास में मेरिट में आते हैं। दुसरे नामी स्कूल में वह पालक है जो प्रबंधन के परिवार के सदस्यों के नजदीकी है या उनसे व्यवसायिक रूप से भी जुड़े हुए हैं। स्कूलों की कमाई का आलम यह है कि बिना लाभ - हानि वाले संस्थान होने के बावजूद इनके सदस्यों की विलासिता देखते ही बनती है, मसलन भव्य बग्ंले, लक्जरी सिडान कारे और ठाठ - बाठ के तो कहने ही क्या, समान्य आदमी की तो आंखें ही चौंधिया जाती है देखकर। हद तो यह है कि कुछ एक स्कूल तो परिवार की प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी की तरह संचालित हो रहे हैं। परिवार का सदस्य ही डायरेक्टर हैं, प्रिसिंपल है, वाईस प्रिंसिपल है, एडमिनिस्टे्टर है, हेड एकाउंटेंट है, टा्ंसपोर्ट इंचार्ज हैं, और बाकी बचे हुए पदो पर आसीन हैं। घर पर रहने वाली महिला सदस्यों को भी स्कूल की फैकल्टी बताकर मोटी रकम तनख्वाह स्वरूप ली जाती है। और इन सबका बोझ कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पालको को ही उठाना पड़ता है।

इसके इतर भी स्कूलों को कई तरह से आर्थिक फायदा होता है जैसे छुट्टियों के दौरान एक - एक दिन में 50000 रूपये तक का डीजल बचता है स्कूल बसों का। ऐसा नही है कि सरकार में बैठे नुमाइंदो को कुछ मालूम नहीं है, वो सब कुछ जानबूझकर भी कुछ करना नहीं चाहते, क्योंकि सब की मुट्ठी गरम होती है, मंत्री से लेकर संतरी तक। पर सरकार ये भुल जाती है कि उन्हें उस कुर्सी पर बैठाने वाली जनता कहीं न कहीं पालक है। अपनी सत्ता के मद में सरकार इतनी मगरूर हो गयी है कि उसे पालकों की तकलीफें महसूस नहीँ हो रही है और न ही उनका दर्द दिखाई दे रहा है।

शुरूआत में मिडीया ने पालकों को सहयोग किया और समाचार पत्रों में उचित स्थान दिया। पर बाद में उन्होंने भी धीरे धीरे किनारा कर लिया। उनकी भी मजबुरी थी, क्योंकि इन स्कूलों का प्रचार - प्रसार का सालाना भारी-भरकम बजट होता है, वो इन्हें नाराज कर कैसे जाने देते। पालक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए स्कूलों की उचित-अनुचित मांग मानने को मजबूर हैं। क्योंकि सरकारी स्कूलों का हाल और उनके पढाई का स्तर तो सर्वविदित है। 

अमर नाथ यादव जी के फेसबुक वाल के आधार पर 

4 टिप्‍पणियां:

  1. निजी शालायें मनमानी करने पर उतर आई हैं । पालक दीन-हींन हो चुका है । निजी शालाओं में न केवल पाठ्यक्रम अलग-अलग हैं अपितु स्कूल - ड्रेस भी अलग- अलग हैं । इन शालाओं में प्रवेश दुर्लभ होता जा रहा है और कभी बच्चा स्कूल बदलना भी चाहे तो उसे एक तो प्रवेश पाने में भारी कठिनाई होती है और किसी तरह प्रवेश मिल भी गया तो , किताबों और स्कूल-ड्रेस में ,पालक को हज़ारों रुपये और खर्च करने पडते हैं । मुझे ऐसा लगता है कि प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे स्कूल्स पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आज की इश्कुलो मे सिकच्छा का व्यापारी करण उतना ख़तरनाक नही है,जितना की बच्चो मे भेद भाव का बीजारोपण करने मे अपनी ख़तरनाक भूमिका मे सामने आया है,अब बच्चो की मानसिकता मे भारी परिवर्तन हो रहा है,ग़रीब से ग़रीब परिवार अपने बच्चो को निजी इश्कुलो मे पढ़ाना चाहते है,मह्न्गे गैर ज़रूरी ड्रेस,ब्रॅंडेड जूते,रद्दी टाई,अलग अलग इश्कुलो के अलग अलग पाठ्य क्रम बच्चो के साथ साथ पालको को भी भ्रस्त कर रहा है,इन इश्कुलो मे बच्चे के मा बाप का इंटरवू लिया जाता है,जो मनु इस्मृति की इस बात को जिंदा रखे हुए है की सुद्र के कान मे ब्रह्म वाक्य नही जाना छहिये,आज साशन तंत्र अपने निजी हितोकेचलते लाचार दिखता है,ऐसे मे एकमात्र हल है,पूरे देस मे समान सिकच्छा प्रणाली बेरहमी से लागू किया जाए,

    जवाब देंहटाएं
  3. सब अपने बच्चों को पढ़ाना चाह रहे हैं, यही कारण बन जाता है मनमानी का।

    जवाब देंहटाएं
  4. sarakari schoolo se apane bachcho ko hata kar niji me jane ki apa logo ki vivashata kyon?>< sawal yahi hai ki jab aap niji ko chune to usake kriyakalap aur niyam kanun ke bandhano me swayam hokar gaye<.aaj aap mujhe niji schoolo ke hit chintak samajh rahe honmge <.jo ki aksharasha galat hai mera to ye manan hai ki jab aap apane bachcho ko niji schoolo me bheja to aap logo ki soch kale angrejo ke saman apane bachcho ko garibo ke upar raj karane vala banane bane ki soch rahi hogi tabhi to jo sarakari hindi madhyam ke school the unhe aaj hey drishti se dekha ja rha he <.aur uname shikshak ke sthan par shiksha karmi ki niukti ho rahi he ? pryas yah kiya jana tha ki shiksha muft aur sarvagin vikas yukt ho par ye na kiya jakar ek rekha khich di gayi aachchi shiksha ke leye niji schoolo ka nam badhaya gay jo arambh me samaj sewa ka dambh bahrkar sarakari jamin hathiya liye jisame jane anajane rajanitik paksh vale aur shiksha mafiya ghus kar angrejo ke chal ya kahe bahurashtriy campaniyo ke niti ko apana kar ab pure vasuli matalab palako ke jeb puri tarah dhili karen par aa gaye to sarakari schoolo ke nimv ko majabut karane ka andolan ho niji shetr ke har sadhan ka upayog band ho ><

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

लेबल

संजीव तिवारी की कलम घसीटी समसामयिक लेख अतिथि कलम जीवन परिचय छत्तीसगढ की सांस्कृतिक विरासत - मेरी नजरों में पुस्तकें-पत्रिकायें छत्तीसगढ़ी शब्द Chhattisgarhi Phrase Chhattisgarhi Word विनोद साव कहानी पंकज अवधिया सुनील कुमार आस्‍था परम्‍परा विश्‍वास अंध विश्‍वास गीत-गजल-कविता Bastar Naxal समसामयिक अश्विनी केशरवानी नाचा परदेशीराम वर्मा विवेकराज सिंह अरूण कुमार निगम व्यंग कोदूराम दलित रामहृदय तिवारी अंर्तकथा कुबेर पंडवानी Chandaini Gonda पीसीलाल यादव भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष Ramchandra Deshmukh गजानन माधव मुक्तिबोध ग्रीन हण्‍ट छत्‍तीसगढ़ी छत्‍तीसगढ़ी फिल्‍म पीपली लाईव बस्‍तर ब्लाग तकनीक Android Chhattisgarhi Gazal ओंकार दास नत्‍था प्रेम साईमन ब्‍लॉगर मिलन रामेश्वर वैष्णव रायपुर साहित्य महोत्सव सरला शर्मा हबीब तनवीर Binayak Sen Dandi Yatra IPTA Love Latter Raypur Sahitya Mahotsav facebook venkatesh shukla अकलतरा अनुवाद अशोक तिवारी आभासी दुनिया आभासी यात्रा वृत्तांत कतरन कनक तिवारी कैलाश वानखेड़े खुमान लाल साव गुरतुर गोठ गूगल रीडर गोपाल मिश्र घनश्याम सिंह गुप्त चिंतलनार छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ वंशी छत्‍तीसगढ़ का इतिहास छत्‍तीसगढ़ी उपन्‍यास जयप्रकाश जस गीत दुर्ग जिला हिन्दी साहित्य समिति धरोहर पं. सुन्‍दर लाल शर्मा प्रतिक्रिया प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट फाग बिनायक सेन ब्लॉग मीट मानवाधिकार रंगशिल्‍पी रमाकान्‍त श्रीवास्‍तव राजेश सिंह राममनोहर लोहिया विजय वर्तमान विश्वरंजन वीरेन्‍द्र बहादुर सिंह वेंकटेश शुक्ल श्रीलाल शुक्‍ल संतोष झांझी सुशील भोले हिन्‍दी ब्‍लाग से कमाई Adsense Anup Ranjan Pandey Banjare Barle Bastar Band Bastar Painting CP & Berar Chhattisgarh Food Chhattisgarh Rajbhasha Aayog Chhattisgarhi Chhattisgarhi Film Daud Khan Deo Aanand Dev Baloda Dr. Narayan Bhaskar Khare Dr.Sudhir Pathak Dwarika Prasad Mishra Fida Bai Geet Ghar Dwar Google app Govind Ram Nirmalkar Hindi Input Jaiprakash Jhaduram Devangan Justice Yatindra Singh Khem Vaishnav Kondagaon Lal Kitab Latika Vaishnav Mayank verma Nai Kahani Narendra Dev Verma Pandwani Panthi Punaram Nishad R.V. Russell Rajesh Khanna Rajyageet Ravindra Ginnore Ravishankar Shukla Sabal Singh Chouhan Sarguja Sargujiha Boli Sirpur Teejan Bai Telangana Tijan Bai Vedmati Vidya Bhushan Mishra chhattisgarhi upanyas fb feedburner kapalik romancing with life sanskrit ssie अगरिया अजय तिवारी अधबीच अनिल पुसदकर अनुज शर्मा अमरेन्‍द्र नाथ त्रिपाठी अमिताभ अलबेला खत्री अली सैयद अशोक वाजपेयी अशोक सिंघई असम आईसीएस आशा शुक्‍ला ई—स्टाम्प उडि़या साहित्य उपन्‍यास एडसेंस एड्स एयरसेल कंगला मांझी कचना धुरवा कपिलनाथ कश्यप कबीर कार्टून किस्मत बाई देवार कृतिदेव कैलाश बनवासी कोयल गणेश शंकर विद्यार्थी गम्मत गांधीवाद गिरिजेश राव गिरीश पंकज गिरौदपुरी गुलशेर अहमद खॉं ‘शानी’ गोविन्‍द राम निर्मलकर घर द्वार चंदैनी गोंदा छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय छत्‍तीसगढ़ पर्यटन छत्‍तीसगढ़ राज्‍य अलंकरण छत्‍तीसगढ़ी व्‍यंजन जतिन दास जन संस्‍कृति मंच जय गंगान जयंत साहू जया जादवानी जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड जुन्‍नाडीह जे.के.लक्ष्मी सीमेंट जैत खांब टेंगनाही माता टेम्पलेट डिजाइनर ठेठरी-खुरमी ठोस अपशिष्ट् (प्रबंधन और हथालन) उप-विधियॉं डॉ. अतुल कुमार डॉ. इन्‍द्रजीत सिंह डॉ. ए. एल. श्रीवास्तव डॉ. गोरेलाल चंदेल डॉ. निर्मल साहू डॉ. राजेन्‍द्र मिश्र डॉ. विनय कुमार पाठक डॉ. श्रद्धा चंद्राकर डॉ. संजय दानी डॉ. हंसा शुक्ला डॉ.ऋतु दुबे डॉ.पी.आर. कोसरिया डॉ.राजेन्‍द्र प्रसाद डॉ.संजय अलंग तमंचा रायपुरी दंतेवाडा दलित चेतना दाउद खॉंन दारा सिंह दिनकर दीपक शर्मा देसी दारू धनश्‍याम सिंह गुप्‍त नथमल झँवर नया थियेटर नवीन जिंदल नाम निदा फ़ाज़ली नोकिया 5233 पं. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकार परिकल्‍पना सम्‍मान पवन दीवान पाबला वर्सेस अनूप पूनम प्रशांत भूषण प्रादेशिक सम्मलेन प्रेम दिवस बलौदा बसदेवा बस्‍तर बैंड बहादुर कलारिन बहुमत सम्मान बिलासा ब्लागरों की चिंतन बैठक भरथरी भिलाई स्टील प्लांट भुनेश्वर कश्यप भूमि अर्जन भेंट-मुलाकात मकबूल फिदा हुसैन मधुबाला महाभारत महावीर अग्रवाल महुदा माटी तिहार माननीय श्री न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह मीरा बाई मेधा पाटकर मोहम्मद हिदायतउल्ला योगेंद्र ठाकुर रघुवीर अग्रवाल 'पथिक' रवि श्रीवास्तव रश्मि सुन्‍दरानी राजकुमार सोनी राजमाता फुलवादेवी राजीव रंजन राजेश खन्ना राम पटवा रामधारी सिंह 'दिनकर’ राय बहादुर डॉ. हीरालाल रेखादेवी जलक्षत्री रेमिंगटन लक्ष्मण प्रसाद दुबे लाईनेक्स लाला जगदलपुरी लेह लोक साहित्‍य वामपंथ विद्याभूषण मिश्र विनोद डोंगरे वीरेन्द्र कुर्रे वीरेन्‍द्र कुमार सोनी वैरियर एल्विन शबरी शरद कोकाश शरद पुर्णिमा शहरोज़ शिरीष डामरे शिव मंदिर शुभदा मिश्र श्यामलाल चतुर्वेदी श्रद्धा थवाईत संजीत त्रिपाठी संजीव ठाकुर संतोष जैन संदीप पांडे संस्कृत संस्‍कृति संस्‍कृति विभाग सतनाम सतीश कुमार चौहान सत्‍येन्‍द्र समाजरत्न पतिराम साव सम्मान सरला दास साक्षात्‍कार सामूहिक ब्‍लॉग साहित्तिक हलचल सुभाष चंद्र बोस सुमित्रा नंदन पंत सूचक सूचना सृजन गाथा स्टाम्प शुल्क स्वच्छ भारत मिशन हंस हनुमंत नायडू हरिठाकुर हरिभूमि हास-परिहास हिन्‍दी टूल हिमांशु कुमार हिमांशु द्विवेदी हेमंत वैष्‍णव है बातों में दम

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को ...