'विधुर हूँ, उम्रदराज भी हूँ किन्तु इंद्रियों में प्यास अब तक बाकी है, देख लेना.'
चित्रकोट जल प्रपात की प्रकृतिक छटाओं का आनंद लेकर जगदलपुर के विलासितापूर्ण होटल के कमरे में उसने अपनी धोती की सिलवटें ठीक करते हुए कहा. देश विदेश के यायावरों और रसिक कलमकारों की किताबों में जीवंत बस्तर बालाओं के चित्र उसकी स्मृतियों से गुजरते हुए उसके इंद्रियों को झंकृत करने लगी.
छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये हिन्दी साहित्य के उस दैदीप्यमान नक्षत्र की सेवा में लगे एक वरिष्ठ रचनाकार नें बिना कुछ बोले, स्वीकृति में सिर हिलाया. रचनाकार की उंगलियाँ मोबाईल के कीपैड में किसी नम्बर की तलाश में जुट गई.
रात भर कमरा बस्तर बाला की देह की महक और प्यासे इंद्रियों वाले मेहमान की पसीने की दुर्गंध से भभकती रही, एयरकंडीशनर की सांसे फूलती रही. दूसरे कमरे में सेवा के लगे रचनाकार लार टपकाते हुए, अपनी नई कविता संग्रह के लिए कविताओं को क्रम देता रहा और इस संग्रह में मिलने वाले संभावित सम्मान व पुरस्कारों की सूची बनाता रहा.
दूर जंगल में एक वरिष्ठ दादा की सांसे भी धौकनी की तरह चतली रही क्योंकि उसकी सेवा में तैनात बस्तर बाला ने अपनी वर्दी उतार दी थी. कहते हैं कि वह वरिष्ठ वर्दी नहीं पहनता किन्तु वर्दी पहने वालों पर उसकी हुक्म चलती है,
देह की भाषा बिम्बों में प्रकट होती रही, बस्तर की निर्झर कविता कहीं वासना, चीत्कार तो कहीं विद्रोह के रूप में अविरल बहती रही.
तमंचा रायपुरी द्वारा लिखे जा रहे बस्तर पर आधारित उपन्यास :) :) के अंश ...
एक तो ऐसा होना नहीं चाहिए और ऐसा हुआ तो पुर्णतः अमर्यादित आपसे अनुरोध सीधे नामजद करें ताकि इन भले लोगो से बचा जा सके ...
जवाब देंहटाएंराम बचाये इन पिपासु से..
जवाब देंहटाएंतमंचा रायपुरी जय हो, दूर की कौड़ी लेकर आए।
जवाब देंहटाएंसृजनशीलता की अधुनातन प्रवृत्तियों को अनावृत होते देखा, तमंचा रायपुरी जी के औपन्यासिक हस्तक्षेप पर निगाहें बनी हुई हैं !
जवाब देंहटाएंसाहित्य के क्षेत्र में कैसे-कैसे लोग भरे हैं,कैसी गुटबंदियाँ हैं जो खुले में सांस लेनेवाले के प्रतिकूल रहती है.क्या-क्या कीमत दे कर नाम कमाते हैं लोग -कभी-कभी उद्घाटित ही जाता है.
जवाब देंहटाएंकोई आश्चर्य की बात नहीं तिवारी जी।
जवाब देंहटाएंतलवे चाँट कर आगे बढ़ने वाले कुछ भी कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएं