साठवें जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाऍं :

हमारे पारिवारिक हीरो - बड़े भैया प्रमोद साव

- विनोद साव

बड़े भैया साठ बरस के हो गए, उनकी षष्ठपूर्ति मनायी जा रही है। तब पता चला कि मैं भी संतावन बरस का हो गया हूँ। अपनी उम्र का एहसास तब होता है जब अपने आसपास के लोग साठ बरस के हो जाते हैं। बड़े भैया के बाद मैं था और मैंने ही सबसे पहले उन्हें भैया कहना शुरु किया था, बाद में मुझसे छोटे भाई-बहनों ने मुझे भैया कहना शुरु किया तब भैया बड़े भैया हो गए, तब से यही संबोधन उनके लिए ज्यादा प्रयुक्त होता है। भैया जिनका नाम प्रमोद साव है, वर्तमान में गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक शाला, दल्ली-राजहरा के लोकप्रिय प्राचार्य हैं। हमारे पिता अर्जुनसिंह साव भी छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों के यशस्वी प्राचार्य थे। कोई भैया से पूछता है कि ‘आजकल आप क्या कर रहे हैं?’ तो वे कह उठते हैं कि ‘बस... अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहा हूँ।’

युवावस्था में प्रमोद साव
बाबूजी की तरह श्याम सलोने भैया भी आकर्शक व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। उनकी ऑंखों में कुछ ऐसा सम्मोहन रहा है कि इस सम्मोहन का शिकार होने वालों की उन्हें कमी नहीं रही है। हमारे भरे पूरे परिवार में उनके व्यक्तित्व और विनम्र व्यवहार से लोग इतने सम्मोहित रहे हैं कि किसी ने उनसे कोई अपेक्षा भी नहीं की। अम्मॉं-बाबूजी और घर के बड़े बुजुर्गों ने उनसे कभी कोई खरे वचन नहीं कहे। भैया अपने भाई बहनों के बीच हमेशा रमे रहना चाहते हैं, इतने कि उन्हें कभी मित्रों की जरुरत नहीं पड़ी। भाइयों को ही उन्होंने अपना मित्र जाना और उन्हीं के बीच रहकर साठ बरसों का उन्मुक्त जीवन उन्होंने जी लिया। वे हम सात भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं पर अपने तीखे नाक-नक्श और सलोने पन के कारण देखने वालों को वे पॉंचों भाइयों में सबसे छोटे लगते हैं। बच्चे भी उनके साथ अपने को बड़ा सहज अनुभव करते हैं। शैली कहती है ‘बड़े पापा कितने स्वीट लगते हैं। उनका ड्रेस कोड अभी भी यंग एंड यूथ जैसा है।’ तब मिनी कहती है ‘नई तो क्या! बड़े पापा मुंबई में होते तो हीरो होते।’ भैया के बच्चे विनी और डम्पी इतने कायल हैं कि अपने पापा के साठवें जन्म-दिन की पार्टी वे चुपचाप एरेंज कर रहे हैं, अपने पापा को सरप्राइज देते हुए। इस बार उनकी बहू रीतु और पोती मिहिका भी शामिल हैं। भाभी का तो ये हाल है कि घर की देवरानियॉं कह उठती हैं कि ‘ये दीदी ना भैया (जेठजी) को एक सेकण्ड के लिए भी छोड़ती नहीं है। भैया बैठते हैं तो बैठती है, भैया खड़े होते हैं तो खड़ी होती हैं।’

परिवार के साथ आत्मीय क्षण
भाई-बहनों के बीच बैठकर भैया का चेहरा खिल उठता है। उनका सेलीब्रिटी मूड देखते ही बनता है। वे जीवन के सारे निर्णयों को भाई-बहनों के बीच रहकर तय करते हैं। उन्हें सब तीज-त्योहारों को मनाना, शादी ब्याह करना, पिकनिक मनाना या अस्पतालों के चक्कर लगाना सम्बंधी जितने भी कार्य हों वे परिवार में भाई बहनों के बीच रहकर ही करते हैं। उन्हें भोजन में स्वाद तभी आता है जब वे परिजनों से घिरे होते हैं। सहन-शीलता उनमें विकट है और यही उनका एक ऐसा गुण है कि कोई उनके व्यवहार से आहत नहीं होता। दुखों में उन्हें रोते हुए कभी नहीं देखा गया यह एक विलक्षण गुण भी उनके पास है। वे परिवार के हर सुख दुख में दल्ली-राजहरा से ट्रेन में बैठकर इतनी आसानी से दुर्ग आ जाते हैं जैसे वे कहीं दूर नहीं बसते बल्कि दुर्ग में ही रहते हों कहीं हमारे आसपास। यात्रा या कार्यक्रमों की कोई थकान या शिकन उनके चेहरे पर दिखलाई नहीं देती। हमेशा वैसे ही सम्मोहक नजर आते हैं जैसा उनकी ऑंखें कहती हैं।


22 जुलाई 2012 को साठ बरस पूरे कर लेने वाले इस युवा अग्रज को पूरे परिजनों की ओर से ढेरों बधाइयॉं।
विनोद साव, मुक्तनगर, दुर्ग, छत्तीसगढ
मो. 9407984014


20 सितंबर 1955 को दुर्ग में जन्मे विनोद साव समाजशास्त्र विषय में एम.ए.हैं। वे भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधक हैं। मूलत: व्यंग्य लिखने वाले विनोद साव अब उपन्यास, कहानियां और यात्रा वृतांत लिखकर भी चर्चा में हैं। उनकी रचनाएं हंस, पहल, ज्ञानोदय, अक्षरपर्व, वागर्थ और समकालीन भारतीय साहित्य में भी छप रही हैं। उनके दो उपन्यास, चार व्यंग्य संग्रह और संस्मरणों के संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। कहानी संग्रह प्रकाशनाधीन है। उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं। वे उपन्यास के लिए डॉ. नामवरसिंह और व्यंग्य के लिए श्रीलाल शुक्ल से भी पुरस्कृत हुए हैं। आरंभ में विनोद जी के आलेखों की सूची यहॉं है।
संपर्क मो. 9407984014, निवास - मुक्तनगर, दुर्ग छत्तीसगढ़ 491001
ई मेल -vinod.sao1955@gmail.com

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्‍छी जानकारी दी है ..

    भैया को जन्‍म दिन की शुभकामनाएं ..
    आज के युग में ऐसा विरले ही देखने को मिलता है ..
    आपके संपूर्ण परिवार का आपस का प्रेम इसी तरह बना रहे ..
    समग्र गत्‍यात्‍मक ज्‍योतिष

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत शुभकामनायें बड़े भैया को |
    स्वस्थ और सानंद रहें भरे -पूरे परिवार के साथ |
    सादर ||

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रमोद भैया को उनके साठवें जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई । यह प्रेम ऐसा ही सदा रहे यह शुभकामना ।

    जवाब देंहटाएं
  4. Pramod Bhaiya is very inspiring person. May long live Bhaiya.

    जवाब देंहटाएं
  5. Happy birthday to the best dad I know,
    A father, A friend, I love and respect
    To teach, to guide, to protect.
    If everyone had such a father,
    A really good dad like you,
    The world would be so much better,
    It would look like God’s own design.

    Many Many Happy returns of the day Uncle ..Love you so much !!!! I am really glad and lucky to be a part of this family !!! Thanks a lot to Dumpy and my sweetest sis in the world Chutki !!!

    जवाब देंहटाएं
  6. Bahut hi achchha lekh hai. Aise chhote bhai sabko milen jo itana achchha bhavon ko abhivyakta ker sakte hon. Pramod Bhaiyya ko Janam din ki dher saari shubhkamnayen.

    जवाब देंहटाएं
  7. It is a precious gift by vinod chchaji forever for his 'BADE BHAIYA, and my great father.Every line is pin point perfect,as chachaji written.

    जवाब देंहटाएं
  8. Realy it is very precious gift by Vinod Chachaji to his 'BADE BHAIYA' ang my great father.Article is highely heart touching and every line is pin point perfect.

    जवाब देंहटाएं
  9. This is very precious gift by Vinod Chachaji to his 'BADE BHAIYA, and my great father,Article is very heart toching and every line is pin point perfect.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

लेबल

संजीव तिवारी की कलम घसीटी समसामयिक लेख अतिथि कलम जीवन परिचय छत्तीसगढ की सांस्कृतिक विरासत - मेरी नजरों में पुस्तकें-पत्रिकायें छत्तीसगढ़ी शब्द Chhattisgarhi Phrase Chhattisgarhi Word विनोद साव कहानी पंकज अवधिया सुनील कुमार आस्‍था परम्‍परा विश्‍वास अंध विश्‍वास गीत-गजल-कविता Bastar Naxal समसामयिक अश्विनी केशरवानी नाचा परदेशीराम वर्मा विवेकराज सिंह अरूण कुमार निगम व्यंग कोदूराम दलित रामहृदय तिवारी अंर्तकथा कुबेर पंडवानी Chandaini Gonda पीसीलाल यादव भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष Ramchandra Deshmukh गजानन माधव मुक्तिबोध ग्रीन हण्‍ट छत्‍तीसगढ़ी छत्‍तीसगढ़ी फिल्‍म पीपली लाईव बस्‍तर ब्लाग तकनीक Android Chhattisgarhi Gazal ओंकार दास नत्‍था प्रेम साईमन ब्‍लॉगर मिलन रामेश्वर वैष्णव रायपुर साहित्य महोत्सव सरला शर्मा हबीब तनवीर Binayak Sen Dandi Yatra IPTA Love Latter Raypur Sahitya Mahotsav facebook venkatesh shukla अकलतरा अनुवाद अशोक तिवारी आभासी दुनिया आभासी यात्रा वृत्तांत कतरन कनक तिवारी कैलाश वानखेड़े खुमान लाल साव गुरतुर गोठ गूगल रीडर गोपाल मिश्र घनश्याम सिंह गुप्त चिंतलनार छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ वंशी छत्‍तीसगढ़ का इतिहास छत्‍तीसगढ़ी उपन्‍यास जयप्रकाश जस गीत दुर्ग जिला हिन्दी साहित्य समिति धरोहर पं. सुन्‍दर लाल शर्मा प्रतिक्रिया प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट फाग बिनायक सेन ब्लॉग मीट मानवाधिकार रंगशिल्‍पी रमाकान्‍त श्रीवास्‍तव राजेश सिंह राममनोहर लोहिया विजय वर्तमान विश्वरंजन वीरेन्‍द्र बहादुर सिंह वेंकटेश शुक्ल श्रीलाल शुक्‍ल संतोष झांझी सुशील भोले हिन्‍दी ब्‍लाग से कमाई Adsense Anup Ranjan Pandey Banjare Barle Bastar Band Bastar Painting CP & Berar Chhattisgarh Food Chhattisgarh Rajbhasha Aayog Chhattisgarhi Chhattisgarhi Film Daud Khan Deo Aanand Dev Baloda Dr. Narayan Bhaskar Khare Dr.Sudhir Pathak Dwarika Prasad Mishra Fida Bai Geet Ghar Dwar Google app Govind Ram Nirmalkar Hindi Input Jaiprakash Jhaduram Devangan Justice Yatindra Singh Khem Vaishnav Kondagaon Lal Kitab Latika Vaishnav Mayank verma Nai Kahani Narendra Dev Verma Pandwani Panthi Punaram Nishad R.V. Russell Rajesh Khanna Rajyageet Ravindra Ginnore Ravishankar Shukla Sabal Singh Chouhan Sarguja Sargujiha Boli Sirpur Teejan Bai Telangana Tijan Bai Vedmati Vidya Bhushan Mishra chhattisgarhi upanyas fb feedburner kapalik romancing with life sanskrit ssie अगरिया अजय तिवारी अधबीच अनिल पुसदकर अनुज शर्मा अमरेन्‍द्र नाथ त्रिपाठी अमिताभ अलबेला खत्री अली सैयद अशोक वाजपेयी अशोक सिंघई असम आईसीएस आशा शुक्‍ला ई—स्टाम्प उडि़या साहित्य उपन्‍यास एडसेंस एड्स एयरसेल कंगला मांझी कचना धुरवा कपिलनाथ कश्यप कबीर कार्टून किस्मत बाई देवार कृतिदेव कैलाश बनवासी कोयल गणेश शंकर विद्यार्थी गम्मत गांधीवाद गिरिजेश राव गिरीश पंकज गिरौदपुरी गुलशेर अहमद खॉं ‘शानी’ गोविन्‍द राम निर्मलकर घर द्वार चंदैनी गोंदा छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय छत्‍तीसगढ़ पर्यटन छत्‍तीसगढ़ राज्‍य अलंकरण छत्‍तीसगढ़ी व्‍यंजन जतिन दास जन संस्‍कृति मंच जय गंगान जयंत साहू जया जादवानी जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड जुन्‍नाडीह जे.के.लक्ष्मी सीमेंट जैत खांब टेंगनाही माता टेम्पलेट डिजाइनर ठेठरी-खुरमी ठोस अपशिष्ट् (प्रबंधन और हथालन) उप-विधियॉं डॉ. अतुल कुमार डॉ. इन्‍द्रजीत सिंह डॉ. ए. एल. श्रीवास्तव डॉ. गोरेलाल चंदेल डॉ. निर्मल साहू डॉ. राजेन्‍द्र मिश्र डॉ. विनय कुमार पाठक डॉ. श्रद्धा चंद्राकर डॉ. संजय दानी डॉ. हंसा शुक्ला डॉ.ऋतु दुबे डॉ.पी.आर. कोसरिया डॉ.राजेन्‍द्र प्रसाद डॉ.संजय अलंग तमंचा रायपुरी दंतेवाडा दलित चेतना दाउद खॉंन दारा सिंह दिनकर दीपक शर्मा देसी दारू धनश्‍याम सिंह गुप्‍त नथमल झँवर नया थियेटर नवीन जिंदल नाम निदा फ़ाज़ली नोकिया 5233 पं. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकार परिकल्‍पना सम्‍मान पवन दीवान पाबला वर्सेस अनूप पूनम प्रशांत भूषण प्रादेशिक सम्मलेन प्रेम दिवस बलौदा बसदेवा बस्‍तर बैंड बहादुर कलारिन बहुमत सम्मान बिलासा ब्लागरों की चिंतन बैठक भरथरी भिलाई स्टील प्लांट भुनेश्वर कश्यप भूमि अर्जन भेंट-मुलाकात मकबूल फिदा हुसैन मधुबाला महाभारत महावीर अग्रवाल महुदा माटी तिहार माननीय श्री न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह मीरा बाई मेधा पाटकर मोहम्मद हिदायतउल्ला योगेंद्र ठाकुर रघुवीर अग्रवाल 'पथिक' रवि श्रीवास्तव रश्मि सुन्‍दरानी राजकुमार सोनी राजमाता फुलवादेवी राजीव रंजन राजेश खन्ना राम पटवा रामधारी सिंह 'दिनकर’ राय बहादुर डॉ. हीरालाल रेखादेवी जलक्षत्री रेमिंगटन लक्ष्मण प्रसाद दुबे लाईनेक्स लाला जगदलपुरी लेह लोक साहित्‍य वामपंथ विद्याभूषण मिश्र विनोद डोंगरे वीरेन्द्र कुर्रे वीरेन्‍द्र कुमार सोनी वैरियर एल्विन शबरी शरद कोकाश शरद पुर्णिमा शहरोज़ शिरीष डामरे शिव मंदिर शुभदा मिश्र श्यामलाल चतुर्वेदी श्रद्धा थवाईत संजीत त्रिपाठी संजीव ठाकुर संतोष जैन संदीप पांडे संस्कृत संस्‍कृति संस्‍कृति विभाग सतनाम सतीश कुमार चौहान सत्‍येन्‍द्र समाजरत्न पतिराम साव सम्मान सरला दास साक्षात्‍कार सामूहिक ब्‍लॉग साहित्तिक हलचल सुभाष चंद्र बोस सुमित्रा नंदन पंत सूचक सूचना सृजन गाथा स्टाम्प शुल्क स्वच्छ भारत मिशन हंस हनुमंत नायडू हरिठाकुर हरिभूमि हास-परिहास हिन्‍दी टूल हिमांशु कुमार हिमांशु द्विवेदी हेमंत वैष्‍णव है बातों में दम

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को ...