कल जीचाट ठेले में चेटियाते हुए एक अग्रज नें चिट्ठाचर्चा का लिंक दिया 'यह सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ' । चिट्ठाचर्चा में लगे लिंक के सहारे रचना जी के पोस्टों पर नजर पड़ी जिसमें उनके नारी ब्लाग को बंद करने का फैसला और बिना लाग लपेट में मठाधीशों की सूची और रचना जी के पसंद के चिट्ठों की सूची देखने को मिली, दुख हुआ कि इतना समय-श्रम, तेल-मालिस-पैसा लुटाने के बावजूद हमारा नाम मठाधीश के रूप में नहीं है । खैर ... फुरसतिया अनूप जी नें बहुत दिनों बाद चिट्ठा चर्चा लिखा और उसमें जो लिंक मिले उससे ब्लॉग जगत की ताजा हलचलों की जानकारी हमें मिली। अनूप जी नें वहां लिखा कि 'हमारे मौज-मजे वाले अंदाज की रचना जी अक्सर खिंचाईं करती रहीं। उनका कहना है कि ब्लागजगत के शुरुआती गैरजिम्मेदाराना रुख के लिये बहुत कुछ जिम्मेदारी हमारी है। अगर हम हा-हा, ही-ही नहीं करते रहते तो हिन्दी ब्लागिंग की शुरआत कुछ बेहतर होती।' इसे पढ़ते हुए मुस्कान लबो पर छा गई, सचमुच में मौजों की दास्तान है यह, फुरसतिया के मौज की लहर में बड़े-बड़े की हर-हर गंगे हो गई है।
हिन्दी ब्लॉग जगत में मौज लेने वाले पोस्टों की शुरूआती दौर में आवश्यकता शायद रही हो किन्तु अब मौज में मजा लेने वाले लोगों के अतिरिक्त ऐसे पाठकों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है जो 'सिंहावलोकन', 'जानकी पुल' और 'रचनाकार' जैसे ब्लॉगों में रमते हैं। अब पाठकों नें अपनी पसंद के अनुसार से अपना वर्ग चुन लिया है। हा-हा, ही-ही करने वाले एक तरफ तो एक तरफ जिन्हें इनकी परवाह नहीं है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी हैं जो इन दोनों के बीच अपना संतुलन बनाए हुए हैं। हिन्दी ब्लॉग के शुरूआती दिनों से अभी तक जिसे व्यवहार रूप में हिन्दी ब्लॉगजगत कहा जा रहा है उसमें कुछ गंभीर लेखन के अतिरिक्त हा-हा, ही-ही ही अधिक है। अब ये अलग बात है कि फुरसतिया जी जैसे ताल ठोंक कर अपने आप को गैरजिम्मेदार कहने का साहस बहुत कम लोगों में है। सब अपने आप को जिम्मेदार गंभीर लेखक/ब्लागर समझते हैं क्योंकि हम सभी अपने आप में आत्ममुग्ध हैं, हमें लगता है कि हमारा ब्लॉग अच्छा है, हमारी भाषा, हमारा ज्ञान अप्रतिम है। हम क्यूं स्वीकारें कि हम हा-हा, ही-ही की दुकान के सहारे यहॉं तक आ पहुचे हैं।
संतोष कुमार |
हा-हा, ही-ही ब्लॉ-ब्लॉ के बीच हम निरंतर छत्तीसगढ़ के ब्लॉगों में रमे हुए हैं, यहॉं के ब्लॉगरों के द्वारा बिना ढपली बजाए लिखे जा रहे पोस्टों को पढ़ रहे हैं। हम अपनी स्वयं की रूचि के अनुसार छत्तीसगढ़ के संबंध में लिखने वाले ब्लॉगों को प्राथमिकता देते हुए उनका लिंक यहां देने का प्रयास भी कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ ब्लॉगों की जानकारी हमने पिछले पोस्ट में दिया था, आज इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र गुंडरदेही से संचालित एक ब्लॉग नवा बिहान से हम आपको परिचित करा रहे हैं। यह ब्लॉग संतोष कुमार जी का है इसमें छत्तीसगढ़ी शब्दकोश व व्याकरण एवं भाषा से संबंधित कई ग्रंथों के लेखक व भाषाविज्ञानी प्रो.चंद्रकुमार चंद्राकर जी के आलेख संग्रहित हैं। इस ब्लॉग की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें क्रमश: छत्तीसगढ़ी मुहावरा भी पब्लिश किया जा रहा है। आप भी देखें छत्तीसगढ़ के नवा बिहान को एवं संतोष जी को प्रोत्साहित करें, ताकि हमें ज्ञान का यह खजाना ब्लॉग के सहारे मिलता रहे।
संजीव तिवारी
ज़िन्दगी की आपाधापी से थककर यहाँ आते हैं...हल्का लिख कर मन हल्का करते हैं फिर वज़नदार पढ़कर मन भर ले जाते हैं अपने साथ :)
जवाब देंहटाएंकहीं श्रद्धा के फूल (टिप्पणी) चढ़ाए तो कभी मन का मौसम खराब हो जाए तो नतमस्तक होकर लौट आते हैं..
सुन्दर अभिव्यक्ति .
जवाब देंहटाएंचकाचक ब्लागर सम्मेलन करके डाल दिया आपने तो! जय हो!
जवाब देंहटाएंछ्त्तीसगढ के और ब्लाग भी देखे आपके यहां से टहलकर। आनंदित हुये।
भौत मेहनत का काम कर रये हैं आप संजीव भाई! खूब तारीफ़ के काबिल।
मौज-मजे का तो ऐसा है कि ये तो अपने स्वभाव में है। जो है वही तो लिखेंगे। पिछले साल श्रीलाल शुक्ल से मिले थे। वे बोले हिन्दी में गम्भीर लेखन तो बहुत है। हल्का-फ़ुल्का लेखन कम है। एक पत्रिका में साक्षात्कार देते हुये हृदयेश जी ने कहा- यह बड़े अफ़सोस का विषय है कि आजकल कहानियों और साहित्य से हंसी-मजाक गायब होता जा रहा है। यह बहुत भयावह स्थिति है।
ब्लाग आम आदमी लिखता है। आम आदमी की अभिव्यक्ति में हंसी-मजाक होगा ही।
जानकीपुल बहुत अच्छा ब्लाग है। उसी तरह अन्य ब्लाग भी जिनका जिक्र आपने किया। उनका लिंक भी लगा दें ताकि अन्य लोग भी वहां पहुंच सकें।
आपकी जय हो! विजय हो!
eka ur nai jankari aapke blog par se, shukriya hamesha ki tarah bhai sahab...
जवाब देंहटाएंसबको संबल देकर उठाना किसी महत कार्य से कम नहीं।
जवाब देंहटाएंस्वागतम
जवाब देंहटाएंnaari blog band nahin hua haen haa maene ab wahaan naa likhnae kaa faesla kiyaa haen
जवाब देंहटाएंकतेक ला लिखबे अउ टिपियाबे गा,
जवाब देंहटाएंअंगरी घला खियागे की बोर्ड ला ठकठकावत
तभो ले बने हे छत्तीसगढिया ब्लॉगर मन।
बने लिखत हे, गाँव-गंवई के मन घला जुरत हे।
साहेब बंदगी
"...दुख हुआ कि इतना समय-श्रम, तेल-मालिस-पैसा लुटाने के बावजूद हमारा नाम मठाधीश के रूप में नहीं है । ..."
जवाब देंहटाएंवाह भइया, तें हर तो गौंटिया हस अपन गांव के. तोला का चिंता होना चाही?
मौज मस्ती में लिखा गैर जिम्मेदार ही होता है मैं ऐसा नहीं समझती। कभी कभी हा हा ही ही में भी बहुत कुछ गंभीर मुद्दे उठाये जा सकते हैं।
जवाब देंहटाएं२००६-२००७ में मुद्दे पर लेखन नहीं था ब्लॉग जगत में केवल और केवल मौज मस्ती हा हा ही ही होती थी
जवाब देंहटाएंपुरानी चिटठा चर्चा में मैने इस पर कई बार टीप दे कर कहा था और धीरे धीरे और लोग भी कहने लगे थे की चर्चा का मंच अपनी एक गरिमा लिये होताहैं
सबके अपने ब्लॉग हैं उस पर आप जो चाहे लिख सकते हैं
@अनीता
बात गैर जिम्मेदारी की नहीं हैं बात महज इतनी हैं की चर्चा मंच पर एक गरिमा होनी चाहिये जो नहीं थी शुरू में और इस बात को अनूप मान भी चुके हैं हंसी हंसी में कहना और दूसरो की हंसी उड़ना दोनों में अंतर हैं और उनलोग के साथ महज इसलिये हाथ जोड़ना जो दूसरो की हंसी उड़ाते हैं क्युकी उनसे हमारे मतलब सिद्ध होते हैं ब्लोगिंग तो नहीं कही जासकती
मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार ....छ्त्तीसगढ के और ब्लाग भी देखे आपके ब्लॉग पर आकर बहुत अच्छा लगा....
जवाब देंहटाएंअपने लेखन से लोगों को हंसाना, गुदगुदाना और हंसी की बौछार में भिगोने के बाद कोई गंभीर बात कहकर उनमें सिहरन पैदा करना ऐरे-गैरे ब्लागरों के बस की बात नहीं है। जो लोग हास्य-व्यंग्य आधारित ब्लाग को गैरजिम्मेदार मानते हैं, उनसे मैं सहमत नहीं हूँ। लेखन की तमाम विधाओं की तरह यह भी एक विधा है जिसकी अपनी एक समृद्ध परम्परा साहित्य में रही है। उसी परम्परा की धारा यदि ब्लॉग जगत में भी बहती चली आये तो इसमें अनुचित क्या है। हां, एक बात का घ्यान रखना चाहिए कि हास्य-व्यंग्य के नाम पर ऐसा कुछ न परोसा जाये जैसा आजकल टीवी के लाफ्टर शोज और कामेडी फिल्मों में दिखाया और सुनाया जाता है। 'जानकी पुल' ब्लाग का नाम पहली बार सुना, शायद अपनी अल्पज्ञता के कारण। समय निकालकर इस ब्लॉग को अवश्य देखूँगा।
जवाब देंहटाएंसंबंधित पिछली पोस्ट सहित इसे देख कहा जा सकता है एक अच्छी सी चिट्ठा चर्चा
जवाब देंहटाएंअनछुए-अनजाने चिट्ठों की स्वस्थ चर्चा
शैली पसंद आई आपकी
अनिता जी से आंशिक सहमति
जवाब देंहटाएंवैसे भी वह ऐसे प्रयासों के लिए कभी कभी का दुमछल्ला जोड़ चुकी हैं
रचना (जी) से भी आंशिक सहमति
जवाब देंहटाएंमौज मस्ती हा हा ही ही के लिए बंदे का खुद का ब्लॉग होता है। सामूहिक प्रयासों वाले उद्देश्यपूर्ण स्थान पर कथित गरिमा का ध्यान रखना/ ना रखना भी मंतव्य जतलाता है।
और वह मौज ही क्या जो नामों, समुदायों, स्थानों का सहारा लिए बिना न ली जा सके?