
हिन्दी ब्लॉग जगत में छत्तीसगढ़ के ब्लॉगरों की संख्या यद्धपि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ी है किन्तु छत्तीसगढ़ के उपलब्ध साहित्य, कला व संस्कृति से संबंधित आलेखों व रचनाओं को लगन के साथ पोस्टों में प्रस्तुत करने वालों की गिनती सदैव कम रही है जबकि हम ऐसे पोस्टों की अपेक्षा निरंतर करते रहे हैं ताकि प्रादेशिक जानकारी का फैलाव हो सके। निरंतर क्षेत्रीय सामयिक चिंतन प्रस्तुत करने वालों में अमीर धरती गरीब लोग, अग्रदूत व बिगुल, सरोकार, अपनी बात अपनो से, बस्तर सहित बहुतों नें जहां प्रदेश की खुशबू बिखेरी है वहीं अभी हाल ही में लोगों के दिलों में छा जाने वाले सिंहावलोकन नें तथ्यात्मक प्रादेशिक जानकारी के साथ ही राष्ट्रीय विमर्श भी प्रस्तुत किया है। हमें भविष्य में सिंहावलोकन पर हमारी परिकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ की छवि प्रस्तुत होने का भरोसा है। हाल ही में ब्लॉग जगत में आये ब्लॉग छत्तीसगढ़ी गीत संगी नें तो हमारे मन की मुराद पूरी कर दी है, इसमें छत्तीसगढ़ी गीतों का अनमोल खजाना बूंद बूद कर भरा जा रहा है। इसी क्रम में कुछ वर्षों पूर्व प्रशांत रथ द्वारा छत्तीसगढ़ी बोली का एक पाडकास्ट भी शुरू किया गया था किन्तु यह ब्लॉग निरंतर नहीं रहा हमें छत्तीसगढ़ से पाडकास्ट ब्लॉग का भी इंतजार रहा है जिसे पूरा करने का भरोसा दिला रही है, संज्ञा टंडन जी अपने पाडकास्ट ब्लॉग एलएमजी पाडकास्ट में, जिसमें संज्ञा जी नें स्वयं इस जादुई माध्यम के संबंध में बतलाते हुए अपने ब्लॉग का आगाज किया है। इस ब्लॉग में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात भाषाविद व रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ.रमेश चंद्र महरोत्रा की आवज में उनकी स्वयं की कविता भी प्रस्तुत है। आशा है भविष्य में हिन्दी ब्लॉग जगत में हमारी परिकल्पनाओं के विषय प्रस्तुत होते रहेंगें और हमें लम्बा ब्रेक मिलता रहेगा।
bahut sundar prastuti...
जवाब देंहटाएंशानदार आलेख, धन्यवाद...मेरे नए ब्लॉग के बारे में लिखने के लिये और कामना कि आप सबका साथ मिलेगा मुझे भी...
जवाब देंहटाएंदेखिये हिन्दी ब्लॉग जगत में आपकी परिकल्पनाओं के विषय प्रस्तुत होते रहें इस पर तो अपनी भी सहमति किन्तु आपको लंबा ब्रेक देने के बारे में सोचा ही नहीं !
जवाब देंहटाएंआपकी आकांक्षा सफल हो , इसके लिए शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंछत्तीसगढ़ हिन्दी के विकास में एक देदीप्यमान इतिहासीय अध्याय लेकर आयेगा।
जवाब देंहटाएंआपका अभियान और विश्वास आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप हो .... शुभकामनाये...
जवाब देंहटाएंवाह वाह !
जवाब देंहटाएंउम्दा आलेख..पढ़ कर अच्छा लगा
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंछत्तीसगढ़ के लिए, छत्तीसगढ़ के जाने-पहचाने सर्वश्री जीके अवधिया, जयप्रकाश मानस, संजीत त्रिपाठी, ललित शर्मा, संजीव तिवारी, नवीन प्रकाश जैसे इस विधा के जानकारों और एकदम अंजान से 'छत्तीसगढ्री गीत संगी' इनके साथ भोपालवासी रवि रतलामी और पीएन सुब्रह्मनियन जैसे छत्तीसगढि़यों का उद्यम स्तुत्य है. यहां उल्लिखित नाम मात्र उदाहरण है, सूची नहीं, इसलिए यहां आपके नाम की तलाश, चाहे आप करें या अन्य कोई, आपके योगदान को स्वयं प्रमाणित करेगा.
जवाब देंहटाएंअनेक शुभकामनाएँ..
जवाब देंहटाएंसहमत हूँ . " ब्रेक" आते और लगते रहेंगे लेकिन यात्रा चलती रहे.
जवाब देंहटाएं"सिहांवलोकन" से मुझे भी काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उनके पास छत्तीसगढ़ से सम्बंधित जानकारियों का खजाना है.
रमेश चन्द्र मेहरोत्रा जी के पाडकास्ट के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रिया
बहुत शुभकामनाएं संजीव भाई.
जवाब देंहटाएं