क्‍या नशेबो फराज थे तनवीर, जिन्‍दगी आपने गुजार ही दी : यादें हबीब तनवीर सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को बहुत कुछ होता है । अब हमीं कुछ लोग हैं जो थोड़ा-बहुत बता सकते हैं । यह लेख उसी ज़िम्मेदारी के तहत उपजा है...... 07 नवम्बर 1971 को बघेरा में चंदैनी-गोंदा का प्रथम प्रदर्शन हुआ। उसके बाद से आजपर्यंत छ. ग. ( तत्कालीन अविभाजित म. प्र. ) के लगभग सभी समादृत विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों, समीक्षकों, रंगकर्मियों, समाजसेवियों, स्वप्नदर्शियों, सुधी राजनेताओं आदि-आदि सभी ने चंदैनी-गोंदा के विराट स्वरूप, क्रांतिकारी लक्ष्य, अखण्ड मनभावन लोकरंजन के साथ लोकजागरण और लोकशिक्षण का उद्देश्यपूर्ण मिशन, विस्मयकारी कल्पना और उसका सफल मंचीय प्रयोग आदि-आदि पर बदस्तूर लिखा। किसी ने कम लिखा, किसी ने ज़्यादा लिखा, किसी ने ख़ूब ज़्यादा लिखा, किसी ने बार-बार लिखा। तब के स्वनामधन्य वरिष्ठतम साहित्यकारों से लेकर अब के विनोद साव तक सैकड़ों साहित्यकारों की कलम बेहद संलग्नता के साथ चली है। आज भी लिखा जाना जारी है। कुछ ग़ैर-छत्तीसगढ़ी लेखक जैसे परितोष चक्रवर्ती, डॉ हनुमंत नायडू जैसों

क्‍या नशेबो फराज थे तनवीर, जिन्‍दगी आपने गुजार ही दी : यादें हबीब तनवीर

सात साल की उम्र में ‘मोहब्‍बत के फूल’ नाटक को देखकर एक बालक के मन में अभिनय की ललक जो जागृत हुई वह निरंतर रही, बालक नाचते गाते अपनी तोतली जुबान में नाटकों के डायलागों को हकलाते दुहराते बढते रहा। उसके बाल मन में पुष्पित अभिनय का स्‍वप्‍न शेक्‍शपीयर की नाटक ‘किंगजान’ में प्रिंस का आंशिक अभिनय से साकार हुआ। असल मायनें में उसी दिन महान नाट्य शिल्‍पी हबीब तनवीर का नाटकों की दुनिया में आगाज हो गया।  
आज से ठीक एक साल पहले आज के ही दिन हबीब जी के निधन का समाचार मित्रों से प्राप्‍त हुआ, नाटकों व लोकनाट्यों से हमारा लगाव हमें हबीब जी एवं उनके कलाकारों के करीब ले आया था. सुनकर गहरा दुख हुआ पिछले वर्ष हबीब जी के अस्‍वस्‍थ होने के समाचार मिलने पर आवारा बंजारा वाले संजीत त्रिपाठी नें कई बार आग्रह किया कि मैं उनपर कोई आलेख लिखूं किन्‍तु व्‍यस्‍तता के कारण मैं कुछ भी नहीं लिख पाया. पिछले वर्ष ही उन्‍हें श्रद्धांजली स्‍वरूप मैंनें यह आलेख लिखा था तब बमुश्‍कल पांच कमेंट आये थे, आज उनकी प्रथम पुण्‍यतिथि पर मुझे कुछ पोस्‍ट नजर आये जिसमें साथियों नें अपना उत्‍साह एवं स्‍नेह हबीब जी के प्रति प्रस्‍तुत किया है जिसे पढ़कर दिल को सुकून मिल रहा है. हबीब जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मैं साथियों से आग्रह करता हूं कि एक बार पुन: मेरे एक वर्ष पहले लिखे गए इस आलेख को अवश्‍य पढें . हबीब जी की यादें तो बहुत हैं, समय पर हम आपसे शेयर करेंगें.   
देखें रंग ए हबीब


चरन दास चोर

टिप्पणियाँ

  1. हबीब साहब पर आपने बेशकीमती पोस्ट डाली है। इसके लिए साधुवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. सन्जीव भाई जरूर पढ्ते हैं। भले ही हम इस क्षेत्र मे ज्यादा रुचि नही रखे, किन्तु रन्ग मन्च के प्रख्यात कलाकार से नावाकिफ़ भी नही हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ऐसे शख्सियत बार बार इस धरती पर जनम ले।

    जवाब देंहटाएं
  3. jo tab kaha tha ve hi shabd aaj bhi mann me goonjte hai mere apne hi
    "shraddhanjali unhe. chhattisgarh ne vakai ek anmol ratn kho diya. ek aisa ratn jiski purti shayad ab ek lambe samay tak na ho."

    जवाब देंहटाएं
  4. हबीब साहब की यद् दिला दिए ना आप

    जवाब देंहटाएं
  5. कजरी सिरियल में हबीब तनवीर का "तहसीलदार" के पात्र का अभिनय आज भी जीवंत हो उठता है।
    रंगमंच के मंजे हुए कलाकार थे।
    एक दिन उनसे मेरी मुलाकात MMI में हुयी थी जब वे बीमार थे और चेकअप के लिए आए थे। उनसे थोड़ी ही चर्चा हुयी थी।

    आपने अच्छी पोस्ट लिखी है।
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. डॉ.महावीर अग्रवाल जी नें हबीब जी पर केन्द्रित सापेक्ष का अंक 47 हबीब जी के जीवनकाल में ही प्रकाशित करवाया था. इसमें हबीब तनवीर के सभी नाटकों का मूल्‍यांकन करते हुए उनके अवदान को रेखांकित करने की कोशिश है । श्‍वेत श्‍याम एवं रंगीन 64 छायाचित्रों के साथ यह विशेषांक 400 पृष्‍टों में अपना कलेवर समेटे हुए है । जानकारी यहां से जी जा सकती है http://www.mahaveeragrawal.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  7. हबीब तनवीर के बारे में जो पढ़ा करता था, उसे ले कर बहुत वैचारिक मतभेद हुआ करते थे। पर अब देखता हूं कि जिनसे वैचारिक साम्य था, वे कितने फेक निकल रहे हैं।
    लिहाजा वैचारिक साम्य खास मायने नहीं रखता। अब शायद उन्हे नये कोण से देखूं!
    श्रद्धांजलि!

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सार्थक आलेख...इस अज़ीम शख्सियत की कमी शायद कभी पूरी ना हो...उनका स्थान हमेशा
    अपने प्रशंसकों के दिलों में सुरक्षित रहेगा..

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भट्ट ब्राह्मण कैसे

यह आलेख प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट जी नें इस ब्‍लॉग में प्रकाशित आलेख ' चारण भाटों की परम्परा और छत्तीसगढ़ के बसदेवा ' की टिप्‍पणी के रूप में लिखा है। इस आलेख में वे विभिन्‍न भ्रांतियों को सप्रमाण एवं तथ्‍यात्‍मक रूप से दूर किया है। सुधी पाठकों के लिए प्रस्‍तुत है टिप्‍पणी के रूप में प्रमोद जी का यह आलेख - लोगों ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और जी टीवी का प्रसिद्ध धारावाहिक झांसी की रानी जरूर देखा होगा जो भट्ट ब्राह्मण राजवंश की कहानियों पर आधारित है। फिल्म में बाजीराव पेशवा गर्व से डायलाग मारता है कि मैं जन्म से ब्राह्मण और कर्म से क्षत्रिय हूं। उसी तरह झांसी की रानी में मणिकर्णिका ( रानी के बचपन का नाम) को काशी में गंगा घाट पर पंड़ितों से शास्त्रार्थ करते दिखाया गया है। देखने पर ऐसा नहीं लगता कि यह कैसा राजवंश है जो क्षत्रियों की तरह राज करता है तलवार चलता है और खुद को ब्राह्मण भी कहता है। अचानक यह बात भी मन में उठती होगी कि क्या राजा होना ही गौरव के लिए काफी नहीं था, जो यह राजवंश याचक ब्राह्मणों से सम्मान भी छीनना चाहता है। पर ऊपर की आशंकाएं निराधार हैं वास्तव में यह राजव

क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है?

8 . हमारे विश्वास, आस्थाए और परम्पराए: कितने वैज्ञानिक, कितने अन्ध-विश्वास? - पंकज अवधिया प्रस्तावना यहाँ पढे इस सप्ताह का विषय क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है? बैगनी फूलो वाले कंटकारी या भटकटैया को हम सभी अपने घरो के आस-पास या बेकार जमीन मे उगते देखते है पर सफेद फूलो वाले भटकटैया को हम सबने कभी ही देखा हो। मै अपने छात्र जीवन से इस दुर्लभ वनस्पति के विषय मे तरह-तरह की बात सुनता आ रहा हूँ। बाद मे वनस्पतियो पर शोध आरम्भ करने पर मैने पहले इसके अस्तित्व की पुष्टि के लिये पारम्परिक चिकित्सको से चर्चा की। यह पता चला कि ऐसी वनस्पति है पर बहुत मुश्किल से मिलती है। तंत्र क्रियाओ से सम्बन्धित साहित्यो मे भी इसके विषय मे पढा। सभी जगह इसे बहुत महत्व का बताया गया है। सबसे रोचक बात यह लगी कि बहुत से लोग इसके नीचे खजाना गडे होने की बात पर यकीन करते है। आमतौर पर भटकटैया को खरपतवार का दर्जा दिया जाता है पर प्राचीन ग्रंथो मे इसके सभी भागो मे औषधीय गुणो का विस्तार से वर्णन मिलता है। आधुनिक विज्ञ

दे दे बुलउवा राधे को : छत्तीसगढ में फाग 1

दे दे बुलउवा राधे को : छत्‍तीसगढ में फाग संजीव तिवारी छत्तीसगढ में लोकगीतों की समृद्ध परंपरा लोक मानस के कंठ कठ में तरंगित है । यहां के लोकगीतों में फाग का विशेष महत्व है । भोजली, गौरा व जस गीत जैसे त्यौहारों पर गाये जाने लोक गीतों का अपना अपना महत्व है । समयानुसार यहां की वार्षिक दिनचर्या की झलक इन लोकगीतों में मुखरित होती है जिससे यहां की सामाजिक जीवन को परखा व समझा जा सकता है । वाचिक परंपरा के रूप में सदियों से यहां के किसान-मजदूर फागुन में फाग गीतों को गाते आ रहे हैं जिसमें प्यार है, चुहलबाजी है, शिक्षा है और समसामयिक जीवन का प्रतिबिम्ब भी । उत्साह और उमंग का प्रतीक नगाडा फाग का मुख्य वाद्य है इसके साथ मांदर, टिमकी व मंजीरे का ताल फाग को मादक बनाता है । ऋतुराज बसंत के आते ही छत्‍तीसगढ के गली गली में नगाडे की थाप के साथ राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग भरे गीत जन-जन के मुह से बरबस फूटने लगते हैं । बसंत पंचमी को गांव के बईगा द्वारा होलवार में कुकरी के अंडें को पूज कर कुंआरी बंबूल की लकडी में झंडा बांधकर गडाने से शुरू फाग गीत प्रथम पूज्य गणेश के आवाहन से साथ स्फुटित होता है - गनपति को म