भारतीय साहित्य प्रकाशन मेरठ से डॉ. परदेशीराम वर्मा जी की कहानी संग्रह 'माटीपुत्र' तथा शिल्पायन दिल्ली से प्रकाशित परितोष चक्रवर्ती की कृति 'फक्कडनामा' का विमोचन संत कवि पवन दीवान एवं पूर्व मंत्री भूपेश बघेल नें दिनांक 14 सितम्बर को भिलाई में किया. विमोचन उद्बोधन में संत कवि पवन दीवान नें कहा कि पाठक स्वतंत्र होता है, वह लेखक-कवि की तरह बंधनों में नहीं होता. जिसकी किताब पठनीय होती है उसे ही पाठक स्वीकारता है. माटीपुत्र और फक्कडनामा में पठनीयता का गुण भरपूर है. छत्तीसगढ़ के ये दोनों लेखक लगातार लिख रहे हैं. इन्होंनें लेखन में यश और महत्व दोनों प्राप्त किया है.
प्रख्यात कथाकार डॉ.रमाकांत श्रीवास्तव नें कहा कि परितोष चक्रवर्ती के लेखन में संघर्षशीलता हम देखते हैं. साहस के साथ वे सच को उद्घाटित करते हैं. परदेशीराम वर्मा महत्वपूर्ण कथाकर हैं. आंचलिक कथाकरों के संबंध में एक साक्षातकार में मैंनें बिहार के मिथलेश्वर और बुंदेलखण्ड के महेश कटारे तथा छत्तीसगढ के परदेशीराम वर्मा का विशेष उल्लेख किया हैं. ये तीनों कथाकार भारत के गांवों की अंतरूणी सच्चाई के जानकार हैं. परदेशीराम वर्मा की भाषा उनकी शक्ति है. वे संस्मरण से ज्यादा ताकतवर एक कहानीकार के रूप में दिखते हैं. सहज से दिखते समाज के संघर्ष को परदेशीराम वर्मा नें खूब पकडा है. आज कहानियों में जहां भाषा और शिल्प का चमत्कार दिखलाया जा रहा है वहां परदेशीराम वर्मा जैसे लेखक गहन कथ्य और भाषा की सहजता का संस्कार लेकर कथा की यात्रा आगे बढा रहे हैं.
रवि श्रीवास्तव नें दोनों कृतियों पर विषद समीक्षा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ के अपने समय के दो महत्वपूर्ण रचनाकारों की किताबें आज विमोचित हो रही हैं जिसमें एक में व्यंग की मार है तो दूसरे में गा्रमीण जीवन की धार है. हिन्दी साहित्य जगत में परितोष चक्रवर्ती और परदेशीराम वर्मा दोनों नें लेखन में एक सम्मानजनक स्थिति को प्राप्त किया है. इन दोनों की अनवरत यात्रा जारी है, आशा है इन्हें और उंचाईयां मिलेगी. इस अवसर पर पधारे प्रसिद्ध रेडियो अनाउंसर व रंगकर्मी मिर्जा मसूद नें कहा कि परदेशीराम वर्मा के पास ऐसी भाषा है जो सम्मोहित करती है. अंचल का द्वंद अंचल की भाषा में इस तरह हिन्दी कहानियों में प्रस्तुत करने का प्रभावी प्रयास परदेशीराम वर्मा जी के कहानियों में नजर आती है. गांव-मेले-मडई, खेत-खार का वर्णन ऐसा है कि पाठक इनकी कहानियों में बंधा रह जाता है और छत्तीसगढ साकार हो उठता है.
अपने उद्बोधन में सप्रे पीठ के अध्यक्ष लेखक कथाकार परितोष चक्रवर्ती नें स्वीकारा कि मेरी किताब फक्कडनामा में बहुत से लोग हैं लेकिन राजनारायण मिश्र जी प्रमुख रूप से प्रभावी भूमिका में हैं. आभार व्यक्त करते हुए परदेशीराम वर्मा नें कहा कि परितोष चक्रवर्ती ऐसे जटिल व्यक्तित्व है जिससे निभा ले जाना कठिन साधना है. मैं इस साधना की सफलता के लिए स्वयं अपनी पीठ ठोक लेता हूं.
संजीव तिवारी
छत्तीसगढ के हिरा है हमारे लेखक बस इन्हे अपनों का साथ चाहिए ऐसे ही
जवाब देंहटाएंIS JANKAREE KA DHANYAWAD. HINDI DIWAS KEE SHUBH KAMANAEN.
जवाब देंहटाएंआभार इस विमोचन की जानकारी का.
जवाब देंहटाएंहिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.
कृप्या अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य का एक नया हिन्दी चिट्ठा शुरू करवा कर इस दिवस विशेष पर हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार का संकल्प लिजिये.
आपका हिन्दी में लिखने का प्रयास आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय उदाहरण है. आपके इस प्रयास के लिए आप साधुवाद के हकदार हैं.
जवाब देंहटाएंआपको हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएं{ Treasurer-S, T }