‘इन कथाओं के देर से प्रकाशित होने का एक बडा कारण इनमें ‘देह’ की उपस्थिति भी है । बीसवीं सदी के पांचवें दशक तक हिन्दी कहानी में दैहिक संवेदनाओं से परहेज ही किया जबकि उस समय भी उर्दू कथा नें देह को ‘मन’ की तरह ही तरजीह दी । हिन्दी कथा में देह छठवें दशक में प्रवेश पा सकी लेकिन अपने समग्र प्रभाव में वह उर्दू की तरह संवेदनात्मक आज तक नहीं हो सकी । अपने लेखन से मैं संवेदनात्मक धरातल पर मन और देह को अलग नहीं कर पाया । मुझे लगा कि दैहिक समीकरणों से उपजने वाली संवेदनायें किसी भी स्तर पर जीवन की अन्य विडम्बनाओं से उपजने वाली उंवेदनाओं से कम पीडादायक नहीं होती ।‘ यह शव्द हैं पंजाबी एवं हिन्दी के कवि, व्यंगकार व कथाकार गुलबीर सिंह भाटिया के जिन्होंनें अपने सर्वश्रेष्ठ 19 कहानियों का संग्रह ‘मछली का मायका’ विगत दिनों प्रकाशित किया है । मंटो और बलराज मेनरा की कहानियों के नजदीकी का एहसास कराती इन कहानियों में श्री भाटिया जी नें देह और मन के समीकरणों का बेहतर चित्र खींचा है ।
हरसूद के उजडे जीवन का जीवंत चित्र प्रस्तुत करती कहानी ‘मछली का मायका’ को इस संग्रह का नाम दिया गया है संग्रहित सभी कहानियों में जीवन हरसूद के इंशान और मछलियों की तरह तडफती नजर आती है । इस संग्रह में संग्रहित अधिकांश कहानियां सातवे व आठवें दशक में सारिका, नागमणि, प्रीत लडी, पंजाबी डाईजेस्ट, नंवा साहित्य, कंवल, सरदल आदि हिन्दी एवं पंजाबी पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं । श्री भाटिया जी की कहानियों पर पंजाबी एवं हिन्दी साहित्यकार कृष्ण कुमार रत्तू जी नें समीक्षात्मक उद्बोधन देते हुए कहा था ‘श्री भाटिया उन रचनाकारों में से हैं जो अपने पात्रों का केवल चित्रण ही नहीं करते बल्कि उनकी पीडा को जीते भी हैं । उनकी कहानियां दर्द के रिश्तों के ऐसे कोलाज हैं जिन्हें नमन करने को जी चाहता है ।‘
संग्रहित कहानियों में कथाकार संवेदनाओं का ऐसा अजश्र धार बहाता है कि हृदय इसमें बार बार डूबता उतराता है । इन कहानियां में उर्दू, पंजाबी और हिन्दी की मिलीजुली परम्पराओं का दर्शन होता है । इनकी चर्चित कहानियों में 1976 में लिखी गई और अमृता प्रीतम की प्रिय कहानी ‘वह और वह’ एवं नारी संवेदनाओं की मार्मिक कहानी ‘चिथडा’ से कई कई बार हमारा साक्षातकार हुआ है व गुलबीर सिंह भाटिया के नाम के साथ ही साहित्य बिरादरी के लोगों के जुबान पर कई कई बार इन कहानियों का नाम उभरा है ।
इस संग्रह में विविध आयामों में समाज के विभिन्न वर्गों के विद्रूपों पर प्रहार करते हुए गुलबीर सिंह जी नें नारी संवेदनाओं के साथ ही बाल मन का भी हृदयस्पर्शी चित्रण किया है जिनमें 1983 में लिखी गई ‘फूफाजी फिर आये हैं’, 1976 में लिखी गई ‘मोंगरी’ व 2006 में लिखी गई ‘एक काफी एक चाय’ जैसी कालजयी कहानियां हैं । अलग अलग समय पर लिखी इन कहानियों में कथाकार के उम्र का प्रभाव कहीं भी नहीं झलकता चाहे वह युवावस्था 1977 में लिखी गई कहानी ‘आखरी मौसम’ हो या साठवें पडाव 2005 में लिखी गई कहानी ‘मछली का मायका’ हो ।
इन कहानियों में प्रेम के भाव, ढलते उम्र के पात्रों में भी अपने पूर्ण युवा रूप में उपस्थित है वहीं परिपक्वता अपने मूल उम्र के अनुसार ही प्रदर्शित है । यद्यपि गुलबीर सिंह जी ‘एक काफी एक चाय’ में उम्र के अंतिम पडाव में अपनी अपनी गृहस्थी बसा चुके प्रेमी प्रेमिका के काफी हाउस में मिलन पर कहते हैं ‘जब भविष्य के प्रति मोह समाप्त होने लगे तब मनुष्य अतीत की ओर झांकता है ।‘ गुलबीर सिंह जी की ये कहानियां वास्तव में अतीत के दस्तावेज हैं, जिसमें उन्होंनें संपूर्ण मनुष्यता को न केवल झांका है बल्कि दर्द और उत्पीडन को खुले आसमान में सरेआम किया है ।
प्रस्तुति - संजीव तिवारी
कहानी संग्रह – मछली का मायका
कहानीकार – गुलबीर सिंह भाटिया (मो. 094255 55519)
प्रकाशक – श्री प्रकाशन, दुर्ग
वितरक – भाटिया बुक सेंटर, कचहरी रोड, दुर्ग फोन – 0788 232323236
मूल्य - 125 रूपये
हम भी पढ कर देखेंगे
जवाब देंहटाएंजानकारी के लिये धन्यवाद
अच्छा है, पुस्तकीय जानकारी ब्लॉग पर आनी ही चाहिये। आपसी मारपीट से तो यह कहीं स्वच्छ लेखन है।
जवाब देंहटाएंदेखते हैं यह पुस्तक पढ़ पाते हैं, किसी प्रकार।
बहुत आभार इस जानकारी को देने के लिए. शायद कभी मिली तो जरुर नजर दौड़ाई जायेगी और आपको याद करेंगे.
जवाब देंहटाएंशीर्षक ही पढ़ने के लिए उत्सुकता जगा रही है.........कोशिश करुँगी किताब यही मिल जाए.
जवाब देंहटाएंसंजीव जी यह बहुत अच्छा काम हो रहा है आपके द्वारा.
i wanna to read it
जवाब देंहटाएं