छत्तीसगढ में निक कार्ड विक्रय व प्रयोग हेतु पिछले माह से प्रस्तुत हुआ है । ये बेतार निक डाटाकार्ड : जेट माई 39 लेपटाप कम्प्यूटर में ही चलता है, 240 किबाप्रस की क्षमता से संदेस को लाने ले जाने वाले ईवीडीओ कार्ड के साथ छत्तीसगढ में 140 किबाप्रस क्षमता वाला निक कार्ड सामान्यतया ज्यादा उपयोग में लाया जा रहा है । आने वाले दो तीन महीने में जब बीएसएनएल अपने मौजूदा टावरों की क्षमता में वृद्धि कर लेगी तब ईवीडीओ को आधिकारिक रूप से लांच किया जा सकेगा एवं इसके बाद निक कार्ड से काफी अच्छी स्पीड की उम्मीद की जा सकती है ।
मैं अभी पिछले पंद्रह दिन से निक डाटाकार्ड को उपयोग कर रहा हूं एवं इस बीच आरंभ में लगभग पांच पोस्ट अपलोड कर चुका हूं साथ ही मित्रों के एवं अन्य विधा व विषयों के लगभग पंद्रह - बीस पोस्ट अपलोड इसी डाटा कार्ड के सहारे कर चुका हूं ।
यदि आप इस डाटा कार्ड को लेना चाहते हैं तो यह बीएसएनएल द्वारा रू. 2800 के विक्रय मूल्य पर दिया जा रहा है एवं रू. 250 प्रति माह के किराये पर उपलब्ध है जिसमें अनलिमिटेड सर्फिंग की सुविधा भी है । यदि आप अभी इसे क्रय नहीं करना चाहते तो रू. 50 के अतिरिक्त किराये पर भी उपलब्ध है ।
अभी इसे सिर्फ एक शहर में ही उपयोग किया जा सकता है, रोमिंग की सुविधा भी अगले माह से मिलेगी जिसके बाद हम अपने खेतों में बैठकर भी नेट ऐसेस कर सकेंगें ।
यदि आप इसे लेने की सोंच रहे हैं तो मेरा सुझाव है कि अभी डाटाकार्ड को किराये पर ही लेवे । क्योंकि मुझे कल ही पता चला है कि ईवीडीओ कार्ड की कीमत जो पहले रू. 6000 के लगभग थी उसकी कीमत रू. 3000 कर दी गई है तो हो सकता है इस कार्ड की भी कीमत भविष्य में कम हो जाये ।
तकनीकि विवरण -
ZTE MY39 CDMA EVDO PC Card
Dimension 118mm x 54mm x 5mm
Weight about 60g
Dual Band (Cellular/800MHz and PCS/1900MHz)
CDMA 1X and EVDO hybrid mode
High Speed Data Service: Peak Rate up to2.4Mbps (DL)
Support SMS
Receiver Diversity by 2 Antennas (both bands)
Large volume Phone book
Compatible with OS of Windows 2000/XP
32 bit PCMCIA CardBUS
संजीव तिवारी
Tags:
बढ़िया खबर है. रोमिंग सुविधा जरूरी है अन्यथा यह है बेकार. गति क्या वास्तव में 1.4 मेबाप्रसे मिलती है? क्या ये 144 किबाप्रसे तो नहीं? सीडीएमए में अभी तो 150 किबाप्रसे ही अधिकतम सुना था...
जवाब देंहटाएंबढ़िया खबर है
जवाब देंहटाएंशुक्रिया!!
रवि भैया 144 किबाप्रस ही है , मैं गलती सुधार लेता हूँ. स्पीड अभी लगभग 35 to 55 किबाप्रस शहरी इलाकों में मिल रही है !
जवाब देंहटाएंअच्छी सूचना। क्या मुम्बई में यह सुविधा उपलब्ध है?
जवाब देंहटाएंतो यह डेस्कटाप में
जवाब देंहटाएंनहीं आएगा काम
सिर्फ लेपटाप ही
है परम धाम.
संजीव भाई मैंने भी इसको एक साल तक काम में लेकर देखा था इसकी स्पीड काम चलाऊ है | मैंने खरीदा था | अब मेरे पास बेकार में पड़ा है | आजकल मोबाइल जी एस एम् ही काम में लेता हूँ |
जवाब देंहटाएं