कैशलेश (नोटबंदी, विमुद्रीकरण) मौद्रिक योजना की बात जो आप अभी कर रहे हैं, यह तो छत्तीसगढ़ की परंपरा ही रही है। हमारे प्रदेश में आरंभ से ही कैशलेश अर्थव्यवस्था विद्यमान है। हम वस्तु के बदले वस्तु प्राप्त करने के अभ्यासी हैं। हम जीवन की आवश्यकता की अन्य चीजें क्रय नहीं करते थे बल्कि उसे अन्न के बदले प्राप्त करते थे। हमारे प्रदेश में वस्तु के बदले वस्तु के विनिमय की अर्थव्यवस्था धान के भरपूर पैदावार के कारण थी। हम धान के कटोरा कहे जाने वाले प्रदेश के वासी हैं और हमारे लिए धान मुद्रा का विकल्प रहा हैं। हमारे यहां नौकर, पहटिया, नाई, पौनी-पसारी भी धान के काठा-खंडी के वार्षिक मेहनताना पर लगाये जाते रहे हैं। यहां तक कि एक जमानें में, शिक्षा देनें वाले गुरूजी भी बच्चों के सिर के हिसाब से गुरू दक्षिणा धान के रूप में लेते थे। सेवा देनें वाले और लेने वाले बिना किसी का हरताल किये, इस मौद्रिक व्यवस्था से पूर्ण संतुष्ट रहते थे। ये सब होता इसलिए था कि हमें बचपन से ही सिखाया जाता कि पैली भर धान के बदले केंवटिन काकी दो पईली मुर्रा देगी। हम सीला इसलिए बिनते कि उसके बदले में चना-मुर्रा-लाई ले सकें, हम लासा और पैरी बीजा के बदले नमक लेते, कोसा के बदले चुस्की बरफ लेते। अरे, हम तो एक नारियल में रात भर नाचा कर देते थे, हमारे लिए उस नारियल की मौद्रिक मूल्य ऐसा कि हम चिंता में पड़ जाते थे कि 'नरियर ले डरे हंव'। हमारा यह नारियल लेना तुम्हारे सुपारी लेने जैसा ही था किन्तु तुमने सुपारी को पैसे में तौल लिया, हमने आज भी उसकी सनातन वैल्यू बरकरार रखा है।
हम अपने उत्सवों के लिए उधारी भी खाते थे और जब हमारा फसल आता था तो उसे चुका देते थे। हमारी जुबान एटीएम थी, जो बोल दिया मिल गया। हम दहरा के भरोसा बाढ़ी भी खाते थे और बिना किसी से शिकायत किये राम भजते थे क्योंकि हमें पता है इसके लिये कौड़ी और छदामा नहीं लगता। धान, गेहूं, चना, मसूर, लाखड़ी के बदले अपने जीवन की हर आवश्यकता को पूरा कर लेने वाले छत्तीसगढि़या इस कैशलेश वस्तु विनिमय की अर्थव्यवस्था के आदी थे। हालांकि लोटा लेकर छत्तीसगढ़ में व्यवसाय के लिए आए दूसरे प्रदेश के लोगों नें इसका भरपूर दोहन किया और उन्होंनें ही हमारी अर्थव्यवस्था को बिगाड़ा भी। वे ही हमें कौंड़ी से छदाम की राह में धीरे-धीरे ले गए, इधर उधारी लेने और बाढ़ी खाने की परम्परा को निरंतर अकाल नें पुष्ट कर दिया। दैव विपताओं और हमारी सहज वस्तु विनिमय के व्यवहार से फायदा उन्हीं को हुआ जिनके पास व्यापार था। विनिमय में ज्यादा मूल्यों के वस्तु पर कम मूल्यों का सामान देकर उन्होंनें हमें निरंतर लूटा। काठा-पईली-चुरकी का जमाना समाप्त हुआ और टिकली पैसे से हजार के नोट नें हमें कागज के पैसे का गुलाम बना दिया और इस हजार के नोट नें हमें कहीं का नहीं छोड़ा। एक पईसा के भाजी ल दू पईसा म बेंचें गोई कहते हुए शेख हुसैन गाते रहे, मंंहगई के मारे कम्मर टुट गे ना गुलैती कहती जयंत्री यादव चिचियाती रही, कुछ ना हुआ।
आज चारों तरफ पांच सौ- हजार के नोटों के बंद होने के कारण अफरा तफरी मची हुई है। विधवा-विलाप और केजरीय-प्रलाप से देश में हाहाकार मचा है, छत्तीसगढि़या इन सबसे मजे ले रहा है। शहरों में लगे लम्बे-लम्बे लाईनों से उसे कोई फरक नहीं पड़ा है, वह अगोर रहा है मुनाफाखोर और घूसखोर, काला धन सकेलने वालों के खटिया लहुटने का। यह तो निश्चित है कि आज नहीं तो कल इनका बबा जरूर मरेगा और हम इनके तेरही में बरा भी मजे ले-लेकर खायेंगें।
- तमंचा रायपुरी
(यूं ही, जियो सिम वाले मोबाईल से, नोट बदलवाने के लिए लाईन में लगे-लगे)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)