समीक्षाः


बाजारवाद के इस दौर में आज हर देश अपने अपने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दे रहा है। ऐसे कई देश जिनकी माली हालत पतली थी उनमें चेतना जागी और वे अपने नैसर्गिक संसाधनों को सुन्दर पर्यटन स्थलों का रुप देने में लग गए और आज अच्छा धन कमा रहे हैं। इनमें हमारे देश में राजस्थान एक बड़ा उदाहरण है जो अपने अभावों को पर्यटन व्यवसाय के जरिये दूर करने में सफल हो रहा है। देश के अतिरिक्त विदेश से भी सैलानी अब वहां खूब आने लगे हैं।

इस मायने में छत्तीसगढ़ में पर्यटन का विस्तार अभी राष्ट्रीय क्षितिज पर नहीं हो पाया है। छत्तीसगढ़ के जन मानस घूमने-फिरने में तो बहुत आगे हैं और वे देश के किसी भी क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में भारी संख्या में देखे जाते हैं पर उनके राज्य छत्तीसगढ़ में बाहर से लोग रहने-बसने तो खूब आते हैं पर वे सैलानी बनकर नहीं आते। छत्तीसगढ़ राज्य शासन का पर्यटन विभाग बाहर के सैलानियों को अपनी ओर खींचने का कोई उपक्रम करे इसकी अभी अपेक्षा ही है। इसे मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य में भी देखा जा सकता है, पर्यटन पर केंद्रित ‘कला परम्परा’ के अंक का विमोचन करते हुए ग्रंथ को देखकर उसके संपादक डी.पी.देशमुख को मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यह काम तो हमारे पर्यटन मंत्रालय को करना चाहिए था।’

बहरहाल हमारे सामने यह सद्कार्य भिलाई रिफ्रेक्टरीज प्लांट के जन सम्पर्क अधिकारी डी.पी.देशमुख ने यह अपने निजी प्रयासों और संपर्क सूत्रों से संपन्न कर लिया है। श्री देशमुख की कर्मठता का एक बड़ा प्रमाण है यह छत्तीसगढ़ गाइड जिसे उन्होंने ‘कला परम्परा’ का नाम दिया है और इनमें पर्यटन एवं तीरथधाम सम्बंधी सचित्र जानकारियों को उपलब्ध करवाया है। यह निश्चय ही एक दुश्कर और दुर्लभ कार्य है। कभी रंगकर्म से जुड़े देशमुख एक अंतरमुखी व्यक्तित्व हैं। उनके चेहरे पर एक ऐसी चुप्पी दिखलाई देती है जिसके भीतर रचनात्मकता का कोई लावा बह रहा हो। जब यह लावा फूटता है तब उनके परिश्रम और पुरुषार्थ का सुपरिणाम सबके सामने होता है। अपने इन प्रयासों के विषय में वे कहते हैं कि ‘जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ को परिभाषित, विश्लेषित करने का काम विविध रुपों और अनेक आयामों में गंभीरता से किया है, उनकी पहचान झूठे विकास तंत्र के नारे के बीच कहीं खो न जाये, यह एक बड़ा संकट है। इस आशंका और चुनौती को ध्यान में रखकर कला परम्परा एक ऐसा अभिनव प्रकाशन है जो छत्तीसगढ़ की खांटी लोक परम्परा व मौलिक संस्कृति को न केवल पोषित करता है, वरन् उन्हें प्रमाणित, चिन्हांकित व महिमा मण्डित भी करता है।’ इसके पूर्व कला परम्परा के जो तीन भाग निकले हैं उनमें साहित्यकारों, रंगमंच व लोक कलाकारों का जीवन परिचय है। इनमें चित्र व सम्पर्क सूत्र भी दिए गए हैं जिनसे इनकी उपयोगिता बढ़ गई है।

यह कला परम्परा का चौथा अंक है जो छत्तीसगढ़ के पर्यटन पर केंद्रित है, जिसमें राज्य के प्राकृतिक छटाओं व ऐतिहासिक पौराणिक स्थलों का विस्तार है। इनमें छत्तीसगढ में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन, कबीर, fसंध, गुजरात आदि से जुड़े सभी धर्म स्थलों की इतिहास गाथा है। इनमें कितनी ही पुरा कथाएं हैं। छत्तीसगढ़ के वनों, पहाड़ियों, झरनों और गुफाओं का चित्रण है। सैलानियों के वहां तक जाने के लिए पहुंच मार्ग बताए गए हैं, रेल मोटर के साधनों के साथ ठहरने रुकने के आवासीय साधन दर्शाए गए हैं। इन सबके साथ इस ज्ञानवर्द्धक निर्देश ग्रंथ की सबसे बड़ी विशेषता उनके मनोहारी रंगीन चित्र हैं जिनकी छटा बरबस ही पाठकों को मोह लेती हैं और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के सुन्दर भ्रमण स्थलों को घूम आने का आमंत्रण देती सी प्रतीत होती हैं।

इस ग्रंथ की एक और विशेषता यह है कि यह पुराणों और इतिहास परक जानकारियों के साथ ही आधुनिक छत्तीसगढ़ की पर्यटन सम्बंधी विशेषताओं का उल्लेख करती है, उनसे हमारा परिचय कराती हैं। इनमें गिरौदपुरी में निर्मित सतनाम पंथ के कुतुब मीनार जैसे उंचे जैत खम्भ के आधुनिक भवन का उल्लेख है। तिब्बती शरणार्थियों से बसा मैनपाट, बार नवापारा का अभयारण्य, गंगरेल बांध, नंदनवन, मदकू द्वीप, खैरागढ़ के इंदिरा संगीत विश्व-विद्यालय, कुनकुरी में स्थित एशिया के दूसरे बड़े कैथलिक चर्च, छत्तीसगढ़ के धरोहर को संजोता पुरखौती मुक्तांगन व झर झर झरते नयनाभिराम झरनों के कितने ही दृश्यों का रोचक सचित्र विस्तार है। इन सबके लिए आलेख स्थानीय संवाददाताओं ने तैयार किए हैं।

कहा जा सकता है कि डी.पी.देशमुख द्वारा संपादित यह संग्रह अपने आप में एक सम्पूर्ण गाइड है, यह न केवल छत्तीसगढ़ अंचल के प्रति संपादक के भावनात्मक लगाव को दर्शाता है बल्कि छत्तीसगढ़ आने वाले सैलानियों के लिए यह पर्यटन के नए द्वार भी खोलता है। कला परम्परा का यह भाग एक संग्रहणीय अंक है।

पुस्तक : कला परम्परा (पर्यटन एवं तीरथ धाम)
संपादक : डी.पी.देशमुख
मूल्य : रु. 500/-
प्रकाशकः नीता देशमुख, चर्च के सामने, कृष्णा टाकीज रोड, आशीष नगर (पूर्व),
रिसाली, भिलाई (छत्तीसगढ़) मो. 9425553536
लेखक संपर्कः 9407984014

20 सितंबर 1955 को दुर्ग में जन्मे विनोद साव समाजशास्त्र विषय में एम.ए.हैं। वे भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधक हैं। मूलत: व्यंग्य लिखने वाले विनोद साव अब उपन्यास, कहानियां और यात्रा वृतांत लिखकर भी चर्चा में हैं। उनकी रचनाएं हंस, पहल, ज्ञानोदय, अक्षरपर्व, वागर्थ और समकालीन भारतीय साहित्य में भी छप रही हैं। उनके दो उपन्यास, चार व्यंग्य संग्रह और संस्मरणों के संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। कहानी संग्रह प्रकाशनाधीन है। उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं। वे उपन्यास के लिए डॉ. नामवरसिंह और व्यंग्य के लिए श्रीलाल शुक्ल से भी पुरस्कृत हुए हैं। आरंभ में विनोद जी के आलेखों की सूची यहॉं है।
संपर्क मो. 9407984014, निवास - मुक्तनगर, दुर्ग छत्तीसगढ़ 491001
ई मेल -vinod.sao1955@gmail.com

17 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. Many-many thanks for your valuable comments.

      हटाएं
    2. धन्यवाद नीता जी -- आपने प्रतिक्रिया व्यक्त की. आप यूनीकोड सीख लीजिये. इसमें हिंदी टाइपिंग आसान है.

      हटाएं
  2. विनोद साव कलम के सिपाही हैं । अपने घर में ही इतने पर्यटन-स्थल हैं कि जानकारी होते हुए भी लोग जा नहीं पाते हैं यह विचित्र बात है ठीक उसी तरह जैसे हम ऑख से सब-कुछ देखते हैं किन्तु ऑख को नहीं देख पाते हैं-" ज्यों ऑखिनु सब देखिए ऑखि न देखी जाइ ।"

    जवाब देंहटाएं
  3. देशमुख जी के उद्यम की दृष्टि और दिशा प्रशंसनीय है, परिणाम भी अच्‍छा होगा.

    जवाब देंहटाएं
  4. yeh dekh kar mujhe itni khusi ho rahi hai ki mein vyakt nahi kar satkta ,vastvikta to yahi hai ki..hume swayam ko itni jankari nahi mil pati hai ki hum,pehle chattisgarh ko hi poori tarah samje or dekhe ..maine desh ,videsh kai jagaho ko yatri ki hai ,lekin jab chattisgarh ki baat aati hai to hum isme peeche ho jate hai ..karan jankari ka abhav ..mein Vinod Sav ji evam Neeta Deshmukh ji ko dhanyawad aur badhaiyan deta hoon

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Aapke vicharon ke liye bahut-bahut DHANYAWAAD. Hum puri koshish karenge ki hum aapki ummeedon par kahre utar sake.
      Ek baar punah dhanyawaad.

      हटाएं
  5. ई मेल से सत्‍येन्‍द्र तिवारी, वाईल्‍ड लाईफ फोटोग्राफर एण्‍ड टूर आपरेटर, बांधवगढ. someone needed to remind chief minister that if he wants these kind of work should be done by Tourism deptt then he needs to bring in proffesional in that. all the people in cg are from M.P.Tourism and
    they dont have any vision. Someone needs to do a proper story on this.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. संजीव भाई इस बार टिपण्णी अच्छी आई है. आपकी मेहनत रंग लाई है. फेसबुक में भी आपने डिस्प्ले किया है.

      हटाएं
    2. Thank you for your valuable suggestions and comments

      हटाएं
  6. Its a good initiative taken by Mr. D.P. Deshmukh and his team and Goverment must do something like that so that people from other parts as well as within state may come to know how incredible is our chhattisgarh tourism is!

    जवाब देंहटाएं
  7. Its a good initiative taken by Mr. Deshmukh and his team and the government must do something like that so that the people within the states as well as from other parts of our country may come to know how incredible is our chhattisgarh tourism is!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

लेबल

संजीव तिवारी की कलम घसीटी समसामयिक लेख अतिथि कलम जीवन परिचय छत्तीसगढ की सांस्कृतिक विरासत - मेरी नजरों में पुस्तकें-पत्रिकायें छत्तीसगढ़ी शब्द Chhattisgarhi Phrase Chhattisgarhi Word विनोद साव कहानी पंकज अवधिया सुनील कुमार आस्‍था परम्‍परा विश्‍वास अंध विश्‍वास गीत-गजल-कविता Bastar Naxal समसामयिक अश्विनी केशरवानी नाचा परदेशीराम वर्मा विवेकराज सिंह अरूण कुमार निगम व्यंग कोदूराम दलित रामहृदय तिवारी अंर्तकथा कुबेर पंडवानी Chandaini Gonda पीसीलाल यादव भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष Ramchandra Deshmukh गजानन माधव मुक्तिबोध ग्रीन हण्‍ट छत्‍तीसगढ़ी छत्‍तीसगढ़ी फिल्‍म पीपली लाईव बस्‍तर ब्लाग तकनीक Android Chhattisgarhi Gazal ओंकार दास नत्‍था प्रेम साईमन ब्‍लॉगर मिलन रामेश्वर वैष्णव रायपुर साहित्य महोत्सव सरला शर्मा हबीब तनवीर Binayak Sen Dandi Yatra IPTA Love Latter Raypur Sahitya Mahotsav facebook venkatesh shukla अकलतरा अनुवाद अशोक तिवारी आभासी दुनिया आभासी यात्रा वृत्तांत कतरन कनक तिवारी कैलाश वानखेड़े खुमान लाल साव गुरतुर गोठ गूगल रीडर गोपाल मिश्र घनश्याम सिंह गुप्त चिंतलनार छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ वंशी छत्‍तीसगढ़ का इतिहास छत्‍तीसगढ़ी उपन्‍यास जयप्रकाश जस गीत दुर्ग जिला हिन्दी साहित्य समिति धरोहर पं. सुन्‍दर लाल शर्मा प्रतिक्रिया प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट फाग बिनायक सेन ब्लॉग मीट मानवाधिकार रंगशिल्‍पी रमाकान्‍त श्रीवास्‍तव राजेश सिंह राममनोहर लोहिया विजय वर्तमान विश्वरंजन वीरेन्‍द्र बहादुर सिंह वेंकटेश शुक्ल श्रीलाल शुक्‍ल संतोष झांझी सुशील भोले हिन्‍दी ब्‍लाग से कमाई Adsense Anup Ranjan Pandey Banjare Barle Bastar Band Bastar Painting CP & Berar Chhattisgarh Food Chhattisgarh Rajbhasha Aayog Chhattisgarhi Chhattisgarhi Film Daud Khan Deo Aanand Dev Baloda Dr. Narayan Bhaskar Khare Dr.Sudhir Pathak Dwarika Prasad Mishra Fida Bai Geet Ghar Dwar Google app Govind Ram Nirmalkar Hindi Input Jaiprakash Jhaduram Devangan Justice Yatindra Singh Khem Vaishnav Kondagaon Lal Kitab Latika Vaishnav Mayank verma Nai Kahani Narendra Dev Verma Pandwani Panthi Punaram Nishad R.V. Russell Rajesh Khanna Rajyageet Ravindra Ginnore Ravishankar Shukla Sabal Singh Chouhan Sarguja Sargujiha Boli Sirpur Teejan Bai Telangana Tijan Bai Vedmati Vidya Bhushan Mishra chhattisgarhi upanyas fb feedburner kapalik romancing with life sanskrit ssie अगरिया अजय तिवारी अधबीच अनिल पुसदकर अनुज शर्मा अमरेन्‍द्र नाथ त्रिपाठी अमिताभ अलबेला खत्री अली सैयद अशोक वाजपेयी अशोक सिंघई असम आईसीएस आशा शुक्‍ला ई—स्टाम्प उडि़या साहित्य उपन्‍यास एडसेंस एड्स एयरसेल कंगला मांझी कचना धुरवा कपिलनाथ कश्यप कबीर कार्टून किस्मत बाई देवार कृतिदेव कैलाश बनवासी कोयल गणेश शंकर विद्यार्थी गम्मत गांधीवाद गिरिजेश राव गिरीश पंकज गिरौदपुरी गुलशेर अहमद खॉं ‘शानी’ गोविन्‍द राम निर्मलकर घर द्वार चंदैनी गोंदा छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय छत्‍तीसगढ़ पर्यटन छत्‍तीसगढ़ राज्‍य अलंकरण छत्‍तीसगढ़ी व्‍यंजन जतिन दास जन संस्‍कृति मंच जय गंगान जयंत साहू जया जादवानी जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड जुन्‍नाडीह जे.के.लक्ष्मी सीमेंट जैत खांब टेंगनाही माता टेम्पलेट डिजाइनर ठेठरी-खुरमी ठोस अपशिष्ट् (प्रबंधन और हथालन) उप-विधियॉं डॉ. अतुल कुमार डॉ. इन्‍द्रजीत सिंह डॉ. ए. एल. श्रीवास्तव डॉ. गोरेलाल चंदेल डॉ. निर्मल साहू डॉ. राजेन्‍द्र मिश्र डॉ. विनय कुमार पाठक डॉ. श्रद्धा चंद्राकर डॉ. संजय दानी डॉ. हंसा शुक्ला डॉ.ऋतु दुबे डॉ.पी.आर. कोसरिया डॉ.राजेन्‍द्र प्रसाद डॉ.संजय अलंग तमंचा रायपुरी दंतेवाडा दलित चेतना दाउद खॉंन दारा सिंह दिनकर दीपक शर्मा देसी दारू धनश्‍याम सिंह गुप्‍त नथमल झँवर नया थियेटर नवीन जिंदल नाम निदा फ़ाज़ली नोकिया 5233 पं. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकार परिकल्‍पना सम्‍मान पवन दीवान पाबला वर्सेस अनूप पूनम प्रशांत भूषण प्रादेशिक सम्मलेन प्रेम दिवस बलौदा बसदेवा बस्‍तर बैंड बहादुर कलारिन बहुमत सम्मान बिलासा ब्लागरों की चिंतन बैठक भरथरी भिलाई स्टील प्लांट भुनेश्वर कश्यप भूमि अर्जन भेंट-मुलाकात मकबूल फिदा हुसैन मधुबाला महाभारत महावीर अग्रवाल महुदा माटी तिहार माननीय श्री न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह मीरा बाई मेधा पाटकर मोहम्मद हिदायतउल्ला योगेंद्र ठाकुर रघुवीर अग्रवाल 'पथिक' रवि श्रीवास्तव रश्मि सुन्‍दरानी राजकुमार सोनी राजमाता फुलवादेवी राजीव रंजन राजेश खन्ना राम पटवा रामधारी सिंह 'दिनकर’ राय बहादुर डॉ. हीरालाल रेखादेवी जलक्षत्री रेमिंगटन लक्ष्मण प्रसाद दुबे लाईनेक्स लाला जगदलपुरी लेह लोक साहित्‍य वामपंथ विद्याभूषण मिश्र विनोद डोंगरे वीरेन्द्र कुर्रे वीरेन्‍द्र कुमार सोनी वैरियर एल्विन शबरी शरद कोकाश शरद पुर्णिमा शहरोज़ शिरीष डामरे शिव मंदिर शुभदा मिश्र श्यामलाल चतुर्वेदी श्रद्धा थवाईत संजीत त्रिपाठी संजीव ठाकुर संतोष जैन संदीप पांडे संस्कृत संस्‍कृति संस्‍कृति विभाग सतनाम सतीश कुमार चौहान सत्‍येन्‍द्र समाजरत्न पतिराम साव सम्मान सरला दास साक्षात्‍कार सामूहिक ब्‍लॉग साहित्तिक हलचल सुभाष चंद्र बोस सुमित्रा नंदन पंत सूचक सूचना सृजन गाथा स्टाम्प शुल्क स्वच्छ भारत मिशन हंस हनुमंत नायडू हरिठाकुर हरिभूमि हास-परिहास हिन्‍दी टूल हिमांशु कुमार हिमांशु द्विवेदी हेमंत वैष्‍णव है बातों में दम

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को ...