आजादी मिलने के उपरांत भारत के राज्य एवं जिला मुख्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के प्रतीक चिन्ह के रूप में जय स्तंभ का निर्माण कराया गया था, जिसमें आजादी के बाद एवं संविधान लागू किये जाने के बाद लगातार स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस में तिरंगा झंडा फहराया जाता है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला मुख्यालय में भी सन् 1947 में जय स्तंभ का निर्माण कराया गया जिसमें शुरूआती दौर में चार-पांच साल तक स्वतंत्रता दिवस में तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके बाद दुर्ग जिला कार्यालय भवन व जिला न्यायालय का विस्तार किया और फिर धीरे-धीरे जय स्तंभ को भुला दिया गया।
दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ नें इस वर्ष आजादी के प्रतीक के रूप में निर्मित इस जय स्तंभ की सुध ली। संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिले के जिलाधीश श्रीमती रीना कंगाले जी से अनुरोध कर इस वर्ष जय स्तंभ में घ्वजा रोहण करने की अनुमति मांगी गई। जिलाधीश महोदया नें ना केवल अनुमति दी एवं आश्चर्य व्यक्त किया कि नगर व प्रशासन के लोग जय स्तंभ को भूल कैसे गये।
आज प्रात: जय स्तंभ पर लगभग पचास साल बाद दुर्ग जिला कार्यालय परिसर में स्थित जय स्तंभ पर जिला अधिवक्ता संघ, दुर्ग नें ध्वजा रोहण किया। समारोह में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ता गण के साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित थे। इस अवसर के कुछ चित्र -
कलेक्टरेट में ध्वजारोहण |
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं सहित ...
संजीव तिवारी
ati sundar.....karya huva...
जवाब देंहटाएंबढिया
जवाब देंहटाएंअच्छी पहल के लिए धन्यवाद , स्वतंत्रता दिवस की आपको व अधिवक्ता संघ को हार्दिक बधाई .
जवाब देंहटाएंअशोक चक्र जय स्तंभ के तीन सिंह, अशोक चक्र इन प्रतीकों के क्या मायने हैं यह भी तो हम भूल चुके हैं……चलिये सुध आई तो सही। संजीव भाई आप शायद वकील की वेशभूषा मे नही हैं पर हैं जरूर तस्वीर मे। अच्छा लगा। सुंदर प्रस्तुति…।
जवाब देंहटाएंअरे हां आपको व मित्रों सहित पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई……॥
जवाब देंहटाएंबेहतरीन प्रस्तुति,शुभ-कामनाएं.
जवाब देंहटाएंसंजीव जी
जवाब देंहटाएंमुझे आपकी प्रविष्टि से हार्दिक प्रसन्नता हुई है ।
बहुत उत्साहजनक और शुभ संकेत है पचास वर्ष बाद जय स्तम्भ में तिरंगा फहराने की बात !
सुंदर सचित्र रिपोर्ट के लिए आभार ! हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !
रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ
-राजेन्द्र स्वर्णकार
बधाई इस अनुकरणीय कार्य के लिए...
जवाब देंहटाएंराष्ट्र पर्व की सादर बधाईयाँ...
स्वागत है।
जवाब देंहटाएंAap logon ke prayaas se Jaistambh kii sudh lee gayii. Iske liye aap sabhii dhanywaad ke paatr hain. Swaadhiintaa diwas kii haardik badhaaii.
जवाब देंहटाएंसुखद समाचार। वैसे भारतवर्ष में और कई ऐसे स्थल हैं जहां राष्ट्रीय ध्वज काफी समय से फहराया नहीं गया है और फहराया जाना बाकी है।
जवाब देंहटाएंGreat news and thanks for sharing this great initiative,
जवाब देंहटाएंdomain registration india
It's great stuff. I get it some wonderful information through this blog.
जवाब देंहटाएंweb hosting india
Thanks for posting this. i really enjoyed reading this.
जवाब देंहटाएंwebhosting