कम्प्यूटर पर हिन्दी में काम करने वाले बहुत से लोग अब भी कृतिदेव 10 फोंट पर काम करते हैं उसके बाद उसे ब्लॉग आदि के लिए आनलाईन फोंट कन्वर्टर से यूनिकोड में परिवर्तित करते हैं जिसमें बहुत से शब्द सही ढंग से रूपांतरित नहीं हो पाता और हमें एमएस वर्ड के रिप्लेस कमांड से उसे सुधारना होता है। इससे निजात पाने हेतु सीधे कृतिदेव 10 से एक कमांड द्वारा पूरी फाईल यूनिकोड में परिवर्तित करने हेतु मेक्रो का निर्माण किया जा चुका है। पिछले दिनों तकनीकि हिन्दी समूह से अनुनाद सिंह जी नें एमएस वर्ड के इस मैक्रो के पहले संस्करण के संबंध में जानकारी दी जिसे रवि भाई ने आगे बढ़ाया। रवि भाई नें पहले ही जानकारी दी है कि सिल कनवर्टर में भी इसके लिये मैक्रो है। यहॉं हम एमएस वर्ड में कृतिदेव 10 के लिए बनाए गए मैक्रो को आपके कम्प्यूटर में संस्थापित करने हेतु क्रमबद्ध जानकारी प्रदान कर रहे हैं -
वर्ड 2007 में व्यू –> मैक्रो –> क्रिएट यहाँ मैक्रो नेम में आपको Macro2 डालना है और Edit बटन दबाना है। एक नया पेज खुलेगा जिसमें कर्सर Macro2 की आरम्भिक लाइन पर जाकर रुकेगा। आपको कुछ इस प्रकार का टेक्स्ट दिखेगा-
आपको उपरोक्त टेक्स्ट (Sub Macro2 से लेकर End Sub तक का) के स्थान पर यह मैक्रो पेस्ट करना है -
http://bit.ly/cO7i79 (इसे क्लिक करने पर एक फाईल डाउनलोड होगी उस फाईल को खोलें व उसमें दिये गये संपूर्ण टैक्स्ट को सलेक्ट कर कापी कर लें इसे ही मैक्रो में पेस्ट करना है) पेस्ट करने के बाद 'सेव' कर दीजिये (File ---> save Normal)।
अब अपने वर्ड में कोई कृतिदेव१० डॉकुमेन्ट लोड कीजिये या कृतिदेव 10 में लिखा कोई वर्ड फाईल खोलिये जिसका फॉन्ट बदलना है।
फिर वर्ड 2007 में व्यू –> मैक्रो –> में जाइये। इसमें Macro name के में Kritidev to Unicode 1 स्वत: आयेगा यहां आपको Run बटन दबाना है।
देखिये आपके डॉकुमेन्ट का फॉन्ट बदल रहा होगा या बदल गया होगा। हो सकता है फोंट का आकार छोटा हो जिसे आप स्वेच्छानुसार बढ़ा सकते हैं। आफिस 2007 में क्रमिक रूप से उपरोक्तन विधि से यह बढि़या काम करता है, किन्तु कामा के स्थान पर कृति का 'ए' अक्षर और कुछ अन्य बिन्दु परिवर्तित नहीं होते इसके लिए रवि भाई बतलाते हैं कि ‘दरअसल कृति का 'ए' अंग्रेज़ी फ़ॉन्ट है. पूरे दस्तावेज को मंगल / एरियल यूनिकोड में बदल लें, फिर देखें.'
संजीव तिवारी
तकनीकि हिन्दी समूह से साभार
यहां दिखाए यूनिकोड फोंट की मात्राओं, अनुस्वार आदि में अशुद्धि दिख रही है.
जवाब देंहटाएंहम पहले ही परिवर्तित कर चुके हैं, किसी ऑनलाइन टूल से।
जवाब देंहटाएंBahut Badhiyaa Jaankaari
जवाब देंहटाएंइस जानकारी के लिये धन्यवाद....
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया जानकारी ! इस विषय में आपसे अलग से बात करता हूं !
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी दी आपने पर क्या इसके विपरीत कार्य करने वाला कोई सॉफ्टवेयर है? यानि कि मैंने unicode में लिखा है ऑर उसको कृतिदेव में बदल दे?
जवाब देंहटाएंमैने आपका ब्लाॅग ईमेल पर सब्सक्राइब किया हुआ है लेकिन पोस्ट मेल पर नही आती हैं दोबारा सब्सक्राइब किया तो मैसेज आता है आप पहले से मेलिंग लिस्ट में हैं
जवाब देंहटाएं