शीर्ष कलाकार मकबूल फिदा हुसैन अपने जीवन के अंतिम वर्षों में फिर विवाद और सुर्खियों के घेरे में हैं। उन्हे कतर जैसे छोटे से देश ने नागरिकता देने का प्रस्ताव दिया है। संविधान के अनुसार यदि हुसैन वह नागरिकता कुबूल करते हैं तो वे भारत के नागरिक नहीं रह जाएंगे। हुसैन पिछले कुछ वर्षों से उग्र हिन्दुत्व के हमलों से परेशान होकर विदेशों मे ही रह रहे हैं लेकिन अपनी कला साधना से विरत नहीं हैं। यह भी कहा जा रहा है कि नागरिकता का यह शिगूफा इसलिए विवादग्रस्त हो जाएगा क्योकि समझा तो यही जाएगा कि हुसैन उन पर हुए पिछले हमलों को देखते हुए भारत में अपनी जान को जोखिम में नहीं डाल सकते। यह भी चखचख बाजार में है कि भारत सरकार को चाहिए कि वह ऐलान करे कि वह हुसैन की रक्षा करेगी और उन्हे घबराने की जरूरत नहीं है।
हुसैन और देश के सामने फिलहाल शाहरुख खान का ताजा मामला है। उसे देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि भारत सरकार या राज्यों की सरकारें पूरी तौर पर हुसैन को संभावित हमलों से बचा ही लेंगी। यदि माहौल में तनाव भी रहा तो एक 95 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति पर हमला ही तो होगा। लेकिन इसके बावजूद यह हुसैन को भी सोचना होगा कि कतर की नागरिकता स्वीकार कर लेने से क्या वे गैर भारतीय बनना पसंद करेंगे। कट्टर हिंदुत्व या इस्लाम से अभिव्यक्तिकार सरकारों की मदद से सुरक्षित कहां हैं। सलमान रश्दी, तस्लीमा नसरीन, असगर अली इंजीनियर वगैरह भी पूरी तौर पर हमलों से कहां मुक्त रह पाए।
हुसैन की कुछ ताजा पेंटिंग्स विवाद का कारण बनी हैं। कलात्मकता और अभिव्यक्ति के मानदंडों के बावजूद कला का यदि देश के जीवन से कोई संबंध है तो उस पर प्रयोजनीय बहस की जानी चाहिए। लोकतंत्र शासन का वह तरीका है जहां खोपडिय़ां गिनी जाती हैं तोड़ी नहीं। दरअसल ताजा झंझटों के भी पहले से हुसैन के चित्र विवाद का कारण रहे हैं। उस पर एक नजर डालना जरूरी होगा। सबसे बुनियादी और बहुचर्चित मामला मकबूल फिदा हुसैन का है , जो अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लगातार हमारी व्यापक चिंता और सरोकार का केन्द्र रहा है।
हुसैन को लेकर एक विवाद तब हुआ, जब भोपाल से प्रकाशित 'विचार मीमांसा’ नाम की पत्रिका ने उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों के कुछ चित्र ओम नागपाल के लेख ‘ यह चित्रकार है या कसाई ‘ शीर्षक से छापे। महाराष्ट्र के तत्कालीन शिव सेनाई संस्कृति मंत्री प्रमोद नवलकर ने वह लेख पढ़कर मुम्बई के पुलिस कमिश्नर को जो लिखित शिकायत भेजी, उसे पुलिस ने आनन-फानन में भारतीय दण्ड विधान की धारा 153(क) और 295 (क) के अंतर्गत पंजीबद्ध कर लिया। ऐसे अपराध विभिन्न धार्मिक समूहों में जान बूझकर धार्मिक उन्माद भड़काने के लिए वर्णित हैं। इस घटना को लेकर हुसैन के समर्थन में देश भर में बुद्धिजीवी अभिव्यक्ति की आजादी के पक्षधर बनकर खड़े हुए। हुसैन के विरुद्ध आरोप यह था कि उन्होने सीता और शिव-पार्वती सहित अन्य हिन्दू देवी-देवताओं को लगभग नग्न अथवा अर्द्धनग्न चित्रित किया, जो धर्म और हिन्दुत्व की भावना के प्रतिकूल है। तर्क यह भी था कि एक मुसलमान को हिन्दू देवी-देवताओं के चित्रण की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। भाजपा के विचारक और उपाध्यक्ष के.आर. मल्कानी यहां तक पूछते हैं कि हुसैन ने आज तक वास्तविक अर्थों में एक भी कलाकृति बनाई है? उनके आलोचक कुछ बुनियादी बातें जानबूझकर भूल जाते हैं।
भारतीय अथवा हिन्दू स्थापत्य और चित्रकला के इतिहास में देवी देवताओं को नग्न अथवा अर्द्धनग्न रूप में चित्रित करने की परम्परा रही है। अजंता, कोणार्क, दिलवाड़ा और खजुराहो की कलाएं विकृति के उदाहरण नहीं हैं। कर्नाटक में हेलेबिड में होयसला कालखंड की बारहवीं सदी की विश्व प्रसिद्ध सरस्वती प्रतिमा एक और उदाहरण है। कुषाण काल की लज्जागौरी नामक प्रजनन की देवी को उनके सर्वांगों में चित्रित किया गया है। तीसरी सदी की यह प्रतिमा नगराल (कर्नाटक) में आज भी सुरक्षित है। इस तरह के उदाहरण देश भर में मिलेंगे। असल में देवी- देवताओं को वस्त्राभूषणो में चित्रित करने की अंतिम और पृथक परम्परा उन्नीसवीं सदी में राजा रवि वर्मा ने इंलैंड के विक्टोरिया काल की नैतिकता के मुहावरों से प्रभावित होकर डाली। भारतीय देवियां औपनिवेशिक पोशाकों में लकदक दिखाई देने लगीं जो कि पारम्परिक भारतीय मूर्तिकला से अलगाव का रास्ता था। कलात्मक सौन्दर्यबोध से सम्बद्ध नग्नता से परहेज करना भारतीय दृष्टिकोण नहीं रहा है। वह सीधे सीधे पश्चिम से आयातित विचार है।
अब यह उनके हाथों में है जो भारतीय तालिबान बने हुए हैं। उन्हे अपनी संस्कृति की वैसी ही समझ है। मशहूर चित्रकार अर्पिता सिंह , मनजीत बावा और जोगेन्द्र चौधरी ने दुर्गा, कृष्ण और गणेश के ऐसे तमाम चित्र बनाए हैं, जिनमें नए और साहसिक कलात्मक प्रयोग किए गए हैं। लेकिन वे मुसलमान नहीं हैं। बंगाल में नक्काशी करने वाले हिन्दू-मुसलमान कलाकारों ने सत्यनारायण और मसनद अली पीर को एक देह एक आत्मा बताते हुए सत्यपीर के नाम से मूर्तियां बनाई हैं। वे उसी श्रद्धा का परिणाम हैं जो हरिहर और अर्द्धनारीश्वर की छवियों में दिखाई पड़ती है। यह अलग लेकिन सिक्के के दूसरे पहलू की बात है कि मुस्लिम कठमुल्ले ऐसे नक्काशीकारों और कलाकारों को मस्जिदों से हकाल रहे हैं क्योकि वे हिन्दू देवताओं को चित्रित करते हैं। हुसैन को विद्या की देवी सरस्वती के जिस कथित नग्न रेखांकन के लिए प्रताडि़त किया गया, वह उन्होने उद्योगपति ओ.पी. जिन्दल के लिए 1976 में किया था। यह भी एक विचित्र संयोग है कि अपने अपूर्ण सरस्वती रेखांकन को बाद में हुसैन ने उन्हे खुद ही कपड़े पहना भी दिए थे, वह भी विवाद के कई वर्ष पहले।
भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष , प्रख्यात कला समीक्षक एस.सेथार दो टूक कहते हैं कि “कोई मुझे बताए कि देश में सरस्वती की एक भी पारम्परिक प्रतिमा अपने धड़ में कपड़ों से लदी- फंदी हो।“ कला समीक्षक सुमीत चोपड़ा के अनुसार हमारे पारम्परिक सौंदर्यशास्त्र में शरीर में ऐसा कुछ नहीं है कि उसे दिखाने से परहेज किया जाए या छिपाकर उसे महत्वपूर्ण बनाया जाए। उनके अनुसार आधुनिक भारतीय चित्रकला में हुसैन भी ऐसे हस्ताक्षर हैं जो हमारी लोक संस्कृति की छवियों को आधुनिक माध्यम और आकार देते हैं। इन कलाकारों ने जो अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल की, वह एक तरह से भारत के लोक कलाकारों , कारीगरों, नक्काशीकारों और मूर्तिकारों की दृष्टि का विस्तार है। मशहूर चित्रकार अकबर पदमसी को भी शिव और पार्वती की कथित नग्न मूर्तियां चित्रित करने के लिए आपराधिक मामले में फंसाया गया था लेकिन बाद में न्यायालय ने उन्हे विशेषज्ञ राय लेने के बाद छोड़ दिया। कलात्मक दृष्टि का दावा करने के बाद हुसैन के आक्रमणकारी यह भी फरमा सकते हैं कि शिव और पार्वती के नग्न चित्रो को देखकर उन्हे वह गुस्सा नहीं आता जो हुसैन द्वारा किए गए सीता के चित्रण से हुआ है क्योकि शिव और पार्वती को इन रूपों में देखने की उनकी सांस्कृतिक आदत हो गई है!
हुसैन ने इंदौर और धार में भी कलात्मक शिक्षण पाया। 1996 में धार में ग्यारहवीं सदी की निर्मित भोजशाला पर बजरंग दल ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की अनुकृति में जबरिया कब्जा करना चाहा। राजा भोज के इस विश्वविद्यालय में एक हिन्दू मंदिर और एक मस्जिद दोनों हैं। स्थापत्य कला के इस संग्रहालय में सरस्वती की एक बेजोड़ प्रतिमा रखी है। उसके लंदन में होने के कारण हुसैन ने शायद उसे वहीं देखा हो। इस दुर्लभ प्रतिमा का चित्र ए.एल. बासम की पुस्तक ‘ द वन्डर दैट वाज इंडिया ‘ में प्रकाशित है। संभवत: हुसैन को इस कलाकृति से भी प्रेरणा मिली हो। इस कलाकृति में भी उतनी ही नग्नता है जितनी हुसैन के चित्रांकन में। संघ परिवार ने यह मांग की है कि लंदन से इस कलाकृति को वापस बुलाकर उसे भोजशाला में स्थापित किया जाए ताकि उसका सीता मंदिर के रूप में उपयोग हो सके।
खतरा केवल अभिव्यक्ति की कलात्मकता के विवाद का नहीं है। सच्चाई के मुंह पर तालाबंदी जैसा काम ताला उद्योग के वे लोग कर रहे हैं जो अपने गढ़ के अली हैं। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे यह कहते हैं कि यदि हुसैन हिन्दुत्व में घुस सकते हैं तो हम उनके घर में क्यो नहीं घुस सकते। अहमदाबाद की प्रसिद्ध हरविट्स गुफा गैलरी में हुसैन और वी.पी. जोशी द्वारा संयुक्त रूप से संचालित कला-केन्द्र पर हमला किया गया और लगभग डेढ़ करोड़ रुपयों की पेंटिंग्स को नष्ट कर दिया गया। इनमें से कई पेंटिंग गणेश- हनुमान , शिव , बुद्ध आदि की भी थीं। 1998 में हुसैन की दिल्ली में लगी प्रदर्शनी पर हमला किया गया और सुप्रसिद्ध चित्रकार जतिन दास को भाजपा के एक पूर्व सांसद ने मारा। सीता को हनुमान द्वारा छुड़ाए जाने सम्बन्धी एक चित्र को लेकर संघ परिवार की बदमिजाजी की पुनरावृत्ति की गई। इस सीरीज के तमाम चित्र लोहिया के समाजवादी शिष्यों के आग्रह पर हुसैन ने 1984 में बनाकर दिए थे। बद्रीविशाल पित्ति के अनुसार हुसैन की इस चित्र-रामायण का संदेश नास्तिकता , साम्यवाद और नेहरूवादी आधुनिकता से अलग हटकर भारतीय सांस्कृतिक सत्ता को कलात्मक आधुनिकता से लबरेज कर देना था।
असल में इस तरह मुंह में कपड़ा ठूसने की हरकतों का इतिहास नया नहीं है। यह जानकर आश्चर्य और दुख होता है कि इस विचारधारा के एक अधिक प्रचारित बौद्धिक और महत्वपूर्ण व्यक्ति वी.डी. सावरकर ने शिवाजी के बारे में यह तक कह दिया था कि उन्हे हिन्दू महिलाओं के शीलहरण का बदला मुसलमान शत्रुओं की महिलाओं के बलात्कार से लेना था। यही हाल हुसैन का है। उन पर अपने लेख में ओम नागपाल ने निम्नलिखित आरोप भी लगाए हैं , जो कलात्मक अभिव्यक्ति से अलग हटकर उनकी मानसिकता और प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं। आरोपों का उत्तर दिए बिना भी उन्हे जान लेने मे कोई हानि नहीं होगी। कलकत्ता में जब उसके चित्रो की पहली प्रदर्शनी लगी थी तो महान कला समीक्षक ओ.सी. गांगुली ने उसे जैमिनी राय के साथ गतारी बताया था। एक दूसरा दृष्टांत देते हुए नागपाल कहते हैं - अभी कुछ ही वर्ष पूर्व दिल्ली में आधुनिक भारतीय चित्रकला के पितामह राजा रवि वर्मा की जन्मशती के अवसर पर उनके चित्रो की एक प्रदर्शनी लगी थी। चित्रकला की इस गौरवपूर्ण एवं वैभवशाली परम्परा पर गर्व करने के बजाय एहसान फरामोश हुसैन ने मांग की कि दिल्ली से रवि वर्मा के चित्रो की प्रदर्शनी हटा ली जाए।
इन आरोपों की सत्यता की पड़ताल के बाद या तो इन्हे अफवाह कहा जाना चाहिए या अफवाहों के पुष्ट होने पर हुसैन के विरुद्ध एक फतवा, जिससे उबर पाना उनके लिए सरल नहीं होगा। सरस्वती, सीता, हनुमान बल्कि दुर्गा तक के चित्रो की कलात्मक नग्नता को सौंदर्यशास्त्र का हिस्सा समझकर हुसैन को कदाचित बरी कर दिया जाए लेकिन जब हमारी पीढ़ी के एक बहुत महत्वपूर्ण लेखक उदय प्रकाश ख्वाजा नसरुतीन की कथा कहते कहते अपनी राय व्यक्त करते हैं, जिसमें वे हुसैन पर व्यंग्य करते हैं तब ऐसी स्थिति में उदय प्रकाश को सरसरी तौर पर खारिज भी नहीं किया जा सकता - उनकी प्रसिद्धि स्कैंडल्स के चलते नहीं थी। इसके लिए वे किसी फाइव-स्टार होटल में लुंगी लपेटकर नंगे पांव घुसकर रिसेप्शनिस्ट और सिक्योरिटी गार्ड से झगड़ा करके अखबारवालों के पास नहीं गए थे। उन्हे किसी मॉडल की नंगी देह पर घोड़ों के चित्र बनाने की जरूरत नहीं पड़ी थी। इस प्रसिद्धि की खातिर उन्होने न तो किसी मशहूर हीरोइन को बलशाली बैल के साथ संभोगरत चित्रित किया था, न किसी शक्तिशाली तानाशाह को देवी या दुर्गा का अवतार घोषित किया था। अपनी प्रसिद्धि के लिए ख्वाजा नसरुतीन को किसी अन्य धार्मिक समुदाय की किसी पूज्य और पवित्र देवी के कपड़े उतार कर उसे किसी कला-प्रदर्शनी में खड़ा करने या सूदबी द्वारा अंतरराष्ट्रीय कला-बाजार में नीलामी लगाने की जरूरत नहीं पड़ी थी। उनकी ख्याति के पीछे कोई स्कैंडल नहीं था।
कनक तिवारी
सम्बन्धित कडी - एक युवा का आक्रोश , उत्तमा दीक्षित की कामायनी
और यौन कुंठित कट्टरपंथी हैं हुसैन
" यहाँ पर यह स्पष्ट कर देना आवश्यक होगा कि हुसैन का विरोध करने वाले लोगों की पीड़ा कुछ अलग ही है , वो सही मायने में हुसैन का विरोध नहीं करते हैं दरअसल यह हुसैन के माध्यम से उस प्रगतिशील गुट का विरोध है जो हुसैन और तस्लीमा , रुश्दी के मामलों को अलग - अलग चश्मे से देखता है | हुसैन कला में समृद्ध हैं किन्तु भारत जैसे देश में इस प्रकार की कला की कद्र और अभिवयक्ति की स्वतंत्रता विकसित नहीं हो पायी है जो की वास्तविक लोकतंत्र की द्योतक है | क्या आप यह बता पाएंगे कि लोकतंत्र के मूल्यों कि रक्षा की अपेक्षा हमेशा सहिष्णु हिन्दू समाज से क्यों इस देश में की जाती है ? क्यों प्रगतिशील ? और बुद्धिजीवी ? तस्लीमा और सलमान रुश्दी के मामलों में सरकार पर चौतरफा हमला नहीं करते हैं क्योंकि तब मामला इस्लाम से जुड़ जाता है जिसका दूर - दूर तक लोकतान्त्रिक मूल्यों से लेना - देना नहीं है ?
जवाब देंहटाएंमेरा मानना रहा है कि प्रगतिशील और बुद्धिजीवी अपना दोगलापन छोड़कर इस तरह के सभी मामलों के प्रति एक लोकतान्त्रिक नजरिया पेश करें और धर्मविशेष के प्रति पूर्वाग्रहित न हों तो उत्पाती बजरंगियों से किसी हुसैन को न खतरा होगा और न ही कट्टर मोमिनों से किसी नसरीन को | "
बहुत बहुत हैरानी हुई है इसे पढ़ कर...
जवाब देंहटाएंहुसैन अगर प्रगतिशील कलाकार है तो सीता, पार्वती, दुर्गा ही क्यूँ ..और जैसा आपने कहा है इन देवियों की तो नग्न-अर्धनग्न तसवीरें बन ही चुकी हैं...आपके अनुसार हुसैन ने कोई नहीं बात नहीं की थी ..तो फिर कुछ नया करना था न...और शुरुआत करते फातिमा से, एक आधुनिक मुस्लिम महिला से ही, दिखा देते दुनिया को मोहम्मद की तस्वीर बना कर की मैं एक मुसलमान नहीं सच्चा इन्सान हूँ...करते कुछ ऐसा की इस्लामी कट्टर्पन्थों को प्रगतिशीलता का स्वाद मिलता......और कब से प्रगतिशीलता का मापदंड नग्नता हो गई है....और आप सब सिर्फ़ देवी देवताओं की ही नग्नता को क्यूँ देख रहे हैं...क्या आपको गांधी की कटी हुई मुंडी नज़र नहीं आ रही है...इस तस्वीर का क्या अवचित्य है ......क्या आपको वो पंडित नज़र नहीं आ रहा है जो नग्न है जबकि मुसलमान व्यक्ति पूरे कपड़ों में...आपको भारत मा की तस्वीर नग्न क्यूँ नज़र आ रही है...नज़रें खोलिए और देखिये...ये सारे उदाहरण हैं एक आस्तीन के साँप के...और आप को क्या लगता है, वो इंग्लॅण्ड, अमेरिका, कनाडा में नहीं पा सकत था नागरिकता...पा सकत था लेकिन उसने कतर को चुना, यह एक इस्लामिक राष्ट्र हैं...जहाँ आज भी शायद शाह का ही शासन है...इसके पीछे उसकी मंशा तो सोचिये .....अब वो खुल कर हिन्दुओं के खिलाफ में तसवीरें बनाएगा....क्यूंकि वहाँ का कानून उसे पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा....आपलोग इस बात को जान लीजिये ....यही होना है...ये कलकार नहीं है...भारत के लिए दुत्कार है, फटकार है....
MARK MY WORDS....HE IS NOW MORE POWERFUL HE WILL DEFINETLY TRY TO TARNISH OUR FAITH...
वो हमारे विश्वास पर वहीं से हमला करेगा....और उसका साथ बहुत लोग देंगे.....हमारी संस्कृति पर असली हमला तो अब होगा हुसैन की तरफ से ...इसलिए उसका गुणगान करनेवालों..होश में आओ...
हाँ नहीं तो..!!
हुसैन एक साधारण चित्रकार हैं। उन्हें धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों ने न चढ़ाया होता तो शायद वे इतना नाम भी न पाते। उन से बेहतरीन बहुत कलाकार हैं। लेकिन उन को आधार बना कर कोई राजनीति नहीं की जा सकती। शायद इसीलिए वे गुम हैं। हुसैन ने भी इसी राजनीति का लाभ उठाया है। उन के नाम पर राजनीति करने वालों को उन का आभारी होना चाहिए कि वे उन्हें राजनीति करने का अवसर देते रहे हैं। लेकिन मेरे पास हुसैन का आभार व्यक्त करने या उन की प्रशंसा के लिए कुछ नहीं है।
जवाब देंहटाएंकला , संगीत , साहित्य की ताक़त कट्टरपंथियो की ताक़तों और राष्ट्रों की सीमाओं से कही ऊपर हैं. हुसैन अकेले नहीं हैं, सलमान रश्दी, तस्लीमा नसरीन.सभी की अपनी अपनी कहानियाँ हैं.हाँ यह ज़रूर है कि कलाकार को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ओछा फायदा नही उठाना चाहिए. किसी के मन को आहत करना कभी भी आदर्श नही कहा जा सकता,सम्मान के लिए सम्मान का सदा सम्मान होता है, पर यदि किसी को चिढ़ाने के लिए कोई झूठा सम्मान दिया जाए तो उसे सामाजिक स्वीकार्यता मिलनी मुश्किल है.
जवाब देंहटाएंयह लम्पट अगर सही है तो देश की अदालतों में उसके खिलाफ चल रहे मुकदमे फेस करने चाहियें।
जवाब देंहटाएंइस्लाम को नंगा कर देखे यह नीच!
टिप्पणी बतौर मुझे दिनेश जी की बात जंचती है !
जवाब देंहटाएं( आपका लेखन हमेशा की तरह चिंतनपरक है )
ज्ञान जी से सहमत .....यदि हिम्मत हो तो मुहम्मद साहब की मां की तस्वीर बनाई होती..
जवाब देंहटाएंहुसैन की अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का समर्थन करने वाले क्या अपनी मां-बहनों के चित्र या अपने इष्ट देव, अपने पीरों की ऐसी तस्वीरें बनवाकर पूजेंगे.
जवाब देंहटाएंविवाद खड़ा करो और नाम कमाओ शायद यही घटिया सोच है हुसैन की . कौन सी कला वो प्रदर्शित कर रहे हैं इन चित्रों से . ऐसी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता केवल हिंदु के साथ ही की जा सकती है क्योंकि यहाँ कोई फतवे या निष्कासन का डर नहीं , सराय है यह देश .
जवाब देंहटाएंअभी केवल शुभकामनायें देने आई हूं, फुरसत से पढती हूं.
जवाब देंहटाएंहोली की बहुत-बहुत शुभकामनायें
सँजीव जी , अगर लेखक का नाम सुरू मे ही स्पष्ठ कर देते तो पुरी लेख पढ़ने कि जरूरत नही होती । शायद इसके लेखक कनक तिवारी है जिनके विचार इस मामले मे मुझे सँदिगध नजर आता है ।
जवाब देंहटाएंअदा जी ने जो कहा उस से पूर्णत; सहमत।
जवाब देंहटाएंआप का आले्ख पढ़ते हुए यही बात मेरे मन में भी आ रही थी।
होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें
कनक जी का यह अच्छा लेख है ।
जवाब देंहटाएं.....होली की लख-लख बधाईंया व शुभकामनायें!!!!!
जवाब देंहटाएंयह लम्पट अगर सही है तो देश की अदालतों में उसके खिलाफ चल रहे मुकदमे फेस करने चाहियें।
जवाब देंहटाएंज्ञान जी के शब्दों से सहमत - भारतीय संस्कृति में नग्नता से आगे बहुत कुछ है जो नफरत फैलाने वाले टुच्चों को नहीं दिख सकता!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है
जवाब देंहटाएंहोली की शुभकामनाएँ ।
जवाब देंहटाएंहमें जो कहना था वह सब अदा ने कह दिया . जैसे अपना कोई स्वाभिमान ही नहीं है कनक तिवारी के पास ... संजीव जी आपने अपने सुंदर ब्लॉग पर कनक तिवारी की यह बकवास छापी ही क्यों .
जवाब देंहटाएं.होली की शुभकामनायें!!
जवाब देंहटाएं