बुधवार रात लगभग 11 बजे कोरबा के निकट सालिहाभाठा के जंगल क्षेत्र में अजित जोगी के सहयोगी एवं राजनैतिक सलाहकार शैलेष नितिन त्रिवेदी पर अज्ञात हमलावरों नें हमला कर दिया । समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार लगभग दर्जन भर हमलावरों नें शैलेष को उनकी स्कार्पियो को ओवरटेक कर के रोका और उन्हें उतार कर बेदम होते तक पीटा व उन्हें मरा समझकर जंगल में छोड गये।
शैलेष पर हुए हमले की खबर मिलने पर उन्हें सुबह पहले कोरबा फिर बिलासपुर अस्पताल लाया गया जहां वे आईसीयू में भर्ती हैं । कल दैनिक छत्तीसगढ में प्रकाशित समाचार के अनुसार शैलेष नें अपने पास रखे दस लाख रूपये को हमलावरों द्वारा छीन लिए जाने की बात की थी । आज समाचार पत्रों में उक्त रकम बीस हजार बतलाई गई है ।
शैलेष नितिन त्रिवेदी उच्च शिक्षा प्राप्त, स्वच्छ छवि के राजनैतिक हैं एवं इंटरनेट में बेहद सक्रिय अकेले छत्तीसगढिया राजनैतिज्ञ है । इस हमले के बाद राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर आरंभ हो गया है किन्तु इन सब से शैलेष का कोई भला नहीं होने वाला, अभी तो उसे दुवा की आवश्यकता है । वे जल्दी स्वस्थ होवे यही हमारी एवं उनके मित्र श्री दिलीप गोलछा जी की ईश्वर से प्रार्थना है ।
संजीव तिवारी
बहुत निदंनीय घटना है।
जवाब देंहटाएंअफसोसजनक है यह घटना।
जवाब देंहटाएंराजनीति कितनी नीचे गिर चुकी है उसका एक छोटा सा उदाहरण है यह।
छत्तीसगढ़ राज्य बनते ही साथ जो फसल बोई गई थी, वही काटी जा रही है अभी। अब पता करें कि बोई किसने और काट कौन रहा है?
ईश्वर उन्हे स्वास्थ प्रदान करे और उनके परिवार को अंबल दे इस दुखद स्थिती में !!
जवाब देंहटाएंसंजीव भाई बहुत दुखद समाचार है। राजनीति में क्यों लोग छुपी चालें चलते हैं। इस तरह राजनीति चलती भी नहीं है।
जवाब देंहटाएंक्या बतायें - यह तो कह नहीं सकते कि लोग अपने घरों में रहें और राजनीति से दूर रहें।
जवाब देंहटाएंsanjeev ji
जवाब देंहटाएंkya aapke blog ke ansh hum apne blog per prakashit kar sakenge.aapko link dete huwe.
asal me hamara blog zyadatar purw prakashit chizo ko ek jagah sangrahit karta hai.aisi chizo ko jo samekit roop se wicharo ko ek disha pradan karti hai.
kripya www.aajbhi.blogspot.com par awlokan kare.
rajeev ranjan prsad ji se aapki kafi tarif suni hai