नथमल झंवर जी की दो कवितायें

जीवन का इतिहास यही है

जीवन की अनबूझ राहों में
चलते-चलते यह बनजारा
गाता जाये गीत विरह के
जीवन का इतिहास यही है

यौवन की ऑंखों से देखे
वे सारे स्‍वप्निल सपने थे
जिन-जिन से नाता जोडा था
वे भी तो सारे अपने थे

सबके सब हरजाई निकले
जीवन का परिहास यही है

पीडाओं की अमर कहानी
कोई विरही-मन लिख जाये
और व्‍यथा के सागर डूबा
कोई व्‍याकुल-तन दिख जाये

पीता है नित विष का प्‍याला
जीवन का संत्रास यही है

संघर्षो में बीता जीवन
कभी रात भर सो न पाया
जिसे कोख में पाला हमने
लगता है अब वही पराया

तोडो रिश्‍तों की जंजीरें
जीवन का सन्‍यास यही है

देखो सागर की ये लहरें
सदा कूल से मिलने जाती
दीप-शिखा को देखो प्रतिदिन
अंधकार से मिलकर आती

तुम प्रियतम से मिल सकते हो
जीवन का विश्‍वास यही है

अपने मंदिर की देहरी पर
आशाओं के दीप जलाओ
जीवन से जो हार चुके हैं
उन्‍हें विजय का घूंट पिलाओ

परमारथ तन अर्पित कर दो
जीवन का आकाश यही है

प्रथम रश्मि देखो सूरज की
जीवन में उल्‍लास जगाती
और चंद्र की चंचल किरणें
सबके तन-मन को हरषाती

पल-पल में अमृत रस भर दो
जीवन का मधुमास यही है

सूरज सा ढलना है

मंजिल है दूर बहुत, और अभी चलना है
जग को उजियारा कर, सूरज सा ढलना है

घुटनों के बल चलना
आँगन का वह पलना
बातों ही बातों में जाने कब बीत गया
चाबी की वह गुडिया
माटी की वह चिडिया
तरूणाई आई तो जाने कब रीत गया
यौवन के आने से
उमर बीत जाने से
दुनिया को देखा तो सिर्फ एक छलना है

पपीहा पी-पी बोले
कानों में रस घोले
परदेशी बालम की यादें तरसा गई
जंगल में मोर नचा
ऑंखों में प्रीत रचा
सूखे इन अधरों पर अमृत बरसा गई
हरजाई बालम है
कैसा यह सरगम है
बाती को दीपक सँग जलना ही जलना है

मन का संताप लिये
अधरों में प्‍यास लिये
कौन आज दूर कहीं विरह राग गा रहा
मन पंछी व्‍याकुल है
तन कितना व्‍याकुल है
कौन है जो विजन में भी गीत आज गा रहा
नीले आकाश तले
क्षण-क्षण यह उमर ढले
सॉंसों को हर पल बस मोम जैसा गलना है।

परिचय
नाम: डॉ. नथमल झँवर
पिता: स्‍व. नानकराम झँवर माता: स्‍व. गंगादेवी झँवर
पत्नि: श्रीमती शांति देवी जन्‍मतिथि: 22 नवम्‍बर 1944 ई.
शिक्षा: इन्‍टरमीडिएट, राष्‍ट्रभाषा रत्‍न,
साहित्‍य रत्‍न मानद् उपाधि-विद्यावाचस्‍पति (पी-एच.डी) विद्यावारिधि
प्रेरणाश्रोता: श्री जी.पी. तिवारी, श्री बबन प्रसाद जी मिश्र, डॉ. विनय कुमार पाठक
प्रकाशन: सरिता, मेरी सहेली, समरलोक, पालिका समाचार, नवभारत, दैनिक-भास्‍कर, नोंक झोंक, स्‍वर्णिम प्रकाश, देशबन्‍धु, हरिभूमि, प्रखर समाचार, हिन्‍दी जगत, छत्‍तीसगढ टुडे, विकास संस्‍कृति, सुमन सुधा, माहेश्‍वरी, माहेश्‍वरी सेवक, समाज प्रवाह, श्री माहेश्‍वरी टाइम्‍स, साहित्‍यांचल आदि अनेक पत्र पत्रिकाओं में ।
संप्रति: संरक्षक- सृजन साहित्‍य परिषद् तिल्‍दा (नेवरा), अध्‍यक्ष- वर्षा साहित्‍य समिति, सिमगा, अध्‍यक्ष- माहेश्‍वरी सभा सिमगा, कार्यकारिणी सदस्‍य- छत्‍तीसगढ हिन्‍दी साहित्‍य परिषद (रायपुर), सचिव – शिवनाथ सृजन समिति सिमगा, आजीवन सदस्‍य – साहित्यिक सांस्‍कृतिक कला संगम अकादमी परियावां (उ.प्र.), सदस्‍य – विकल्‍प साहित्‍य परिषद तिल्‍दा, सदस्‍य – ‘वक्‍ता एवं लेखक पेनल’ माहेश्‍वरी महासभा, कार्यकारिणी सदस्‍य – छ.ग. प्रादेशिक माहेश्‍वरी सभा
सम्‍मान- विद्यावारिधि – साहित्यिक सांस्‍कृतिक कला संगम अकादमी परियावां (उ.प्र.) विद्या वाचस्‍पति (पी-एच्.डी.) – विक्रम शिला हिन्‍दी विद्यापीठ ईशीपुर भागलपुर (उ.प्र.) मैथिलीशरण गुप्‍त सम्‍मान- अखिल भारतीय साहित्‍यकार अभिनंदन समिति मथुरा (उ.प्र.) वर्ष 2000 बीसवीं शताब्‍दी रत्‍न सम्‍मान – जैमिनी अकादमी पानीपत वर्ष 2000 साहित्‍य श्री सम्‍मान – अरविन्‍द प्रकाशन केन्‍द्र सतना, वर्ष 2000 साहित्‍य सौरभ सम्‍मान- शिव संकल्‍प साहित्‍य परिषद नर्मदापुरम, वर्ष 2001 स्‍व. मुकीम अहमद पटेल ‘रासिख’ सम्‍मान इतिहास एवं पुरातत्‍व शोध संस्‍थान बालाघाट, वर्ष 2000 प्रयास प्रकाशन बिलासपुर, अभिनन्‍दन – वर्ष 2001 पं. राजाराम त्रिपाठी स्‍मृति सम्‍मान – साहित्यिक सांस्‍कृतिक कला संगम अकादमी, प्रतापगढ (उ.प्र.) वर्ष 2001 पद्म श्री डॉ. लक्ष्‍मीनारायण दुबे स्‍मृति सम्‍मान – जैमिनी अकादमी पानीपत, वर्ष 2001 काव्‍य सुमन सम्‍मान- पुष्‍पगंधा प्रकाशन कवर्धा, वर्ष 2006 दीपाक्षर सम्‍मान – दीपाक्षर साहित्‍य समिति भिलाई, वर्ष 2006 .ऋतंभरा अलंकरण-ऋतंभरा साहित्‍य मंच कुम्‍हारी (दुर्ग) वर्ष 2005 छत्‍तीसगढ लोककला उन्‍नयन मंच – भाटापारा द्वारा अभिनंदन वर्ष 2000
प्रसारण: आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण (कविताओं का)
प्रकाशित कृति: एक गीत तुम्‍हारे नाम (काव्‍य संग्रह) वर्ष 2000 ई.
(विदेश मंत्रालय द्वारा आठवें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन के लिए अनुशंसित)
सौ समुंदर पार से (गीत संग्रह) वर्ष 2003 ई. प्रकाशनाधीन: जीवन का इतिहास यही है (काव्‍य संग्रह) (प्रेस में)
यादों का सफर (कहानी संग्रह)
अप्रकाशित: नेता प्रशिक्षण केन्‍द्र (व्‍यंग)
संपर्क: झँवर निवास,
मेन रोड, सिमगा जिला रायपुर (छ.ग.) 493101
स्‍वर संपर्क: चल 94255-18635, 93292-49110
अचल: 07726-274245

4 टिप्‍पणियां:

  1. Shri Nathmal Jhanwar ji ki kavitaayein behad umda hain! Bina laag lapet ke arthpoorN abhivyakti...saralta me jo saundarya hai wo chandon me kaha?

    "Alankrut na karo is dulhan ko, deepshikha ki jyoti hi uska maangteeka hai!"

    Nathmal ji ko punah badhaayi is rachna ke liye aur sang me aapko bhi ki aapne ham tak ise preshit kiya!

    Saadar vande!
    Swati.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया प्रस्तुति, संजीव...झंवर जी ने सरल शब्दों में अच्छी कवितायें लिखी हैं..

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

लेबल

संजीव तिवारी की कलम घसीटी समसामयिक लेख अतिथि कलम जीवन परिचय छत्तीसगढ की सांस्कृतिक विरासत - मेरी नजरों में पुस्तकें-पत्रिकायें छत्तीसगढ़ी शब्द Chhattisgarhi Phrase Chhattisgarhi Word विनोद साव कहानी पंकज अवधिया सुनील कुमार आस्‍था परम्‍परा विश्‍वास अंध विश्‍वास गीत-गजल-कविता Bastar Naxal समसामयिक अश्विनी केशरवानी नाचा परदेशीराम वर्मा विवेकराज सिंह अरूण कुमार निगम व्यंग कोदूराम दलित रामहृदय तिवारी अंर्तकथा कुबेर पंडवानी Chandaini Gonda पीसीलाल यादव भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष Ramchandra Deshmukh गजानन माधव मुक्तिबोध ग्रीन हण्‍ट छत्‍तीसगढ़ी छत्‍तीसगढ़ी फिल्‍म पीपली लाईव बस्‍तर ब्लाग तकनीक Android Chhattisgarhi Gazal ओंकार दास नत्‍था प्रेम साईमन ब्‍लॉगर मिलन रामेश्वर वैष्णव रायपुर साहित्य महोत्सव सरला शर्मा हबीब तनवीर Binayak Sen Dandi Yatra IPTA Love Latter Raypur Sahitya Mahotsav facebook venkatesh shukla अकलतरा अनुवाद अशोक तिवारी आभासी दुनिया आभासी यात्रा वृत्तांत कतरन कनक तिवारी कैलाश वानखेड़े खुमान लाल साव गुरतुर गोठ गूगल रीडर गोपाल मिश्र घनश्याम सिंह गुप्त चिंतलनार छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ वंशी छत्‍तीसगढ़ का इतिहास छत्‍तीसगढ़ी उपन्‍यास जयप्रकाश जस गीत दुर्ग जिला हिन्दी साहित्य समिति धरोहर पं. सुन्‍दर लाल शर्मा प्रतिक्रिया प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट फाग बिनायक सेन ब्लॉग मीट मानवाधिकार रंगशिल्‍पी रमाकान्‍त श्रीवास्‍तव राजेश सिंह राममनोहर लोहिया विजय वर्तमान विश्वरंजन वीरेन्‍द्र बहादुर सिंह वेंकटेश शुक्ल श्रीलाल शुक्‍ल संतोष झांझी सुशील भोले हिन्‍दी ब्‍लाग से कमाई Adsense Anup Ranjan Pandey Banjare Barle Bastar Band Bastar Painting CP & Berar Chhattisgarh Food Chhattisgarh Rajbhasha Aayog Chhattisgarhi Chhattisgarhi Film Daud Khan Deo Aanand Dev Baloda Dr. Narayan Bhaskar Khare Dr.Sudhir Pathak Dwarika Prasad Mishra Fida Bai Geet Ghar Dwar Google app Govind Ram Nirmalkar Hindi Input Jaiprakash Jhaduram Devangan Justice Yatindra Singh Khem Vaishnav Kondagaon Lal Kitab Latika Vaishnav Mayank verma Nai Kahani Narendra Dev Verma Pandwani Panthi Punaram Nishad R.V. Russell Rajesh Khanna Rajyageet Ravindra Ginnore Ravishankar Shukla Sabal Singh Chouhan Sarguja Sargujiha Boli Sirpur Teejan Bai Telangana Tijan Bai Vedmati Vidya Bhushan Mishra chhattisgarhi upanyas fb feedburner kapalik romancing with life sanskrit ssie अगरिया अजय तिवारी अधबीच अनिल पुसदकर अनुज शर्मा अमरेन्‍द्र नाथ त्रिपाठी अमिताभ अलबेला खत्री अली सैयद अशोक वाजपेयी अशोक सिंघई असम आईसीएस आशा शुक्‍ला ई—स्टाम्प उडि़या साहित्य उपन्‍यास एडसेंस एड्स एयरसेल कंगला मांझी कचना धुरवा कपिलनाथ कश्यप कबीर कार्टून किस्मत बाई देवार कृतिदेव कैलाश बनवासी कोयल गणेश शंकर विद्यार्थी गम्मत गांधीवाद गिरिजेश राव गिरीश पंकज गिरौदपुरी गुलशेर अहमद खॉं ‘शानी’ गोविन्‍द राम निर्मलकर घर द्वार चंदैनी गोंदा छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय छत्‍तीसगढ़ पर्यटन छत्‍तीसगढ़ राज्‍य अलंकरण छत्‍तीसगढ़ी व्‍यंजन जतिन दास जन संस्‍कृति मंच जय गंगान जयंत साहू जया जादवानी जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड जुन्‍नाडीह जे.के.लक्ष्मी सीमेंट जैत खांब टेंगनाही माता टेम्पलेट डिजाइनर ठेठरी-खुरमी ठोस अपशिष्ट् (प्रबंधन और हथालन) उप-विधियॉं डॉ. अतुल कुमार डॉ. इन्‍द्रजीत सिंह डॉ. ए. एल. श्रीवास्तव डॉ. गोरेलाल चंदेल डॉ. निर्मल साहू डॉ. राजेन्‍द्र मिश्र डॉ. विनय कुमार पाठक डॉ. श्रद्धा चंद्राकर डॉ. संजय दानी डॉ. हंसा शुक्ला डॉ.ऋतु दुबे डॉ.पी.आर. कोसरिया डॉ.राजेन्‍द्र प्रसाद डॉ.संजय अलंग तमंचा रायपुरी दंतेवाडा दलित चेतना दाउद खॉंन दारा सिंह दिनकर दीपक शर्मा देसी दारू धनश्‍याम सिंह गुप्‍त नथमल झँवर नया थियेटर नवीन जिंदल नाम निदा फ़ाज़ली नोकिया 5233 पं. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकार परिकल्‍पना सम्‍मान पवन दीवान पाबला वर्सेस अनूप पूनम प्रशांत भूषण प्रादेशिक सम्मलेन प्रेम दिवस बलौदा बसदेवा बस्‍तर बैंड बहादुर कलारिन बहुमत सम्मान बिलासा ब्लागरों की चिंतन बैठक भरथरी भिलाई स्टील प्लांट भुनेश्वर कश्यप भूमि अर्जन भेंट-मुलाकात मकबूल फिदा हुसैन मधुबाला महाभारत महावीर अग्रवाल महुदा माटी तिहार माननीय श्री न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह मीरा बाई मेधा पाटकर मोहम्मद हिदायतउल्ला योगेंद्र ठाकुर रघुवीर अग्रवाल 'पथिक' रवि श्रीवास्तव रश्मि सुन्‍दरानी राजकुमार सोनी राजमाता फुलवादेवी राजीव रंजन राजेश खन्ना राम पटवा रामधारी सिंह 'दिनकर’ राय बहादुर डॉ. हीरालाल रेखादेवी जलक्षत्री रेमिंगटन लक्ष्मण प्रसाद दुबे लाईनेक्स लाला जगदलपुरी लेह लोक साहित्‍य वामपंथ विद्याभूषण मिश्र विनोद डोंगरे वीरेन्द्र कुर्रे वीरेन्‍द्र कुमार सोनी वैरियर एल्विन शबरी शरद कोकाश शरद पुर्णिमा शहरोज़ शिरीष डामरे शिव मंदिर शुभदा मिश्र श्यामलाल चतुर्वेदी श्रद्धा थवाईत संजीत त्रिपाठी संजीव ठाकुर संतोष जैन संदीप पांडे संस्कृत संस्‍कृति संस्‍कृति विभाग सतनाम सतीश कुमार चौहान सत्‍येन्‍द्र समाजरत्न पतिराम साव सम्मान सरला दास साक्षात्‍कार सामूहिक ब्‍लॉग साहित्तिक हलचल सुभाष चंद्र बोस सुमित्रा नंदन पंत सूचक सूचना सृजन गाथा स्टाम्प शुल्क स्वच्छ भारत मिशन हंस हनुमंत नायडू हरिठाकुर हरिभूमि हास-परिहास हिन्‍दी टूल हिमांशु कुमार हिमांशु द्विवेदी हेमंत वैष्‍णव है बातों में दम

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को ...