इसलिए प्रेम में थोड़ा सुख भी और बहुत ज्यादा दुख है. जिन्होंने प्रेम को जाना उन्होंने सुख जाना ही नहीं, उन्होंने प्रेम में सुख से भी ज्यादा गहन दु:ख जाना ! इसीलिए तो बहुत से लोग प्रेम में पड़ते ही नहीं । छोटे सुख से तो वे वंचित रह रहते हैं । मगर बड़े गहन दु:ख से भी बच जाते हैं । इसीलिए तो कई लोग सदियों-सदियों तक जंगल में भाग गये हैं. संसार का क्या अर्थ होता है ? जहाँ प्रेम होने की संभावना हो . जहाँ प्रेम का अवसर हो. जहाँ दूसरा मौजूद हो । जहाँ न जाने कब किसी से मन मिल जाये. और न जाने कब किसी से राग जुड़ जाये ।
भाग जाओ ! सदियों-सदियों से साधु संत जंगलों में भागते रहे हैं, पहाड़ों में भागते रहे हैं. किससे भाग रहे हैं. वे कहते हैं संसार से भाग रहे हैं. मगर ऐसा होता नहीं. उनके मनोविज्ञान को समझो. वे संसार से नहीं प्रेम से भाग रहे होते हैं. संसार प्रेम का ही दूसरा नाम हैं. लेकिन भागे हुए ये लोग बहुत अधिक अहंकारी होते हैं. इसीलिए तुम साधु-संतों में जितना अहंकार देखोगे, वैसा अहंकार और कहीं नहीं दिखेगा. क्योंकि प्रेम जो मिटा सकता था उनके अहंकार को, उस प्रेम को तो वे छोड़कर चले गये, अब तो बीमारी ही रही, औषधी रही नहीं. मैं ऐसे सन्यास का समर्थक हूँ, जो प्रेम से भागता नहीं, वरन् प्रेम के सत्य में जागता है. ऐसा सन्यास जो प्रेम को शाश्वत सच्चाई की तरह स्वीकार करता है. जो संसार से, प्रेम से नहीं बल्कि अहंकार से भागता है, अहंकार को त्यागता है क्योंकि दु:ख प्रेम से नहीं आता,प्रेम से ही सुख आता है भले ही क्षणभंगुर ही सही, मगर प्रेम चला जाता है तो फिर अहंकार सिर उठाता है. इसीलिए मेरा सन्यास भिन्न है, जो तोड़ता नहीं बल्कि सबसे जोड़ता है..........
(आचार्य रजनीश के विचार)
ओशो के अनेकों प्रवचनों का संग्रह मेरे पास है. उनको सुनना और पढ़ना हमेशा आनन्दित करता है. आभार इस प्रस्तुति के लिये.
जवाब देंहटाएंसही है। इसीलिये कहा है- प्रेम गली अति सांकरी, जामे दुई न समाय!
जवाब देंहटाएंइ लो। सबसे पहले हम ही टिपियाए रहे और हम ही गायब हो गए इहां से, हम इ कहे रहे कि नही)))))))))) इ पोस्ट को हम अनदेखा कर रहे हैं उ का है ना कि अभी सन्यास वाली उमर अभी हमार नही हुई है !!
जवाब देंहटाएंबाकी आभार तो कहना ही है भैया!!
ओशो के विचार यहाह देने के लिए धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंपलायनवादी बनने से कुछ नहीं होता । प्रेम वो अनुभूति है जिसमें अहम नहीं
जवाब देंहटाएंसमर्पण की भावना प्रमुख है चाहे वो किसीसे भी किया जाये । सोने पर सुहागा
तब-जब प्रत्तयुतर की कामना ना हो ।
प्रेम ही परमात्मा है…।
जवाब देंहटाएंओशो का अपना व्यक्तित्व था कुछ पहलुओं को छोड़ उनका पक्ष हमेशा दर्शन से जुड़ा होता था…।