छद्म नाम एवं झूठ फरेब से भरी नेट की दुनिया का एक सच
भिलाई का एक छात्र नेट प्रेमिका से करोडपति पुत्र बनकर करता था चैट
प्रेमिका को रायपुर एयरपोर्ट से नई कार में रिसीव करने व रहीसी को साबित करने किया खुद के अपहरण नाटक
अपने ही बाप से मांगी पंद्रह करोड की फिरौती
आप भी चित्र बडा कर पढे क्षेत्रीय समाचार पत्र नवभारत की रिपोर्टिंग
Tags:
सही है प्रभु, जैसी करनी वैसी भरनी!!
जवाब देंहटाएंनेट-चैट के बहुत से किस्से ऐसे है जो सामने नही आ पाते हैं!!
बताईये, यह नादान बच्चे. हद है भई!!
जवाब देंहटाएंसही है।
जवाब देंहटाएंये संजीत त्रिपाठीजी को पढ़वाईये आजकल वे नैट पर किसी को सैट करने में लगे हुए हैं, और प्रेम-ऊम पर कुछ शायरी ठेल रहे हैं। संजीतजी ,जैसी करनी वाली बात ना कहें, भरनी पड़ गयी तो परेशान हो जायेंगे। ब्लागर्स प्रतिनिधिमंडल बनाकर आना पड़ेगा रायपुर पुलिस से छुड़ाने। आपके बगैर ब्लागिंग में कईयों का दिल ही ना लगेगा ना।
जवाब देंहटाएंsahi hai jI संजीत जी ने पढ ली हो अगर आलोक जी की पुकार तो यही करे स्वीकार हमे है इंतजार्..
जवाब देंहटाएं