कौन कौन संजीव तिवारी हैं हिन्‍दी नेटजगत / ब्‍लागजगत में...

हिन्‍दी ब्‍लाग जगत में मैंनें अपने नाम का पेटेन्‍ट तो नहीं कराया है और ना ही अपने नाम का कोई ट्रेडमार्क लिया है फिर भी मुझे विस्‍वास है कि आज दिनांक तक तो मेरे नाम का कोई भी व्‍यक्ति हिन्‍दी ब्‍लाग जगत में नहीं है. और यदि कहीं अपवादस्‍वरूप है भी तो छत्‍तीसगढ के मामलों में इंटरनेट पर हिन्‍दी में लिखने वालों में तो बिल्‍कुल भी नहीं है.

आप सोंच रहे होंगें कि यह सब लिखने का तात्‍पर्य क्‍या है तो आईये मैं आपको बतलाता हूं. 24.09.09 को रात में मैं जब अपना मेल बाक्‍स खोला तो उसमें जयप्रकाश मानस जी का एक मेल आया था. यह -



मुकेश जी, आप नाहक ही जयप्रकाश के मानस के पीछे पड़े हुए हैं. जयप्रकाश से एक ही गलती हुई है कि उन्होंने अपने नाम के साथ अपना पूरा परिचय नहीं लिखा है. जयप्रकाश मानस ऊर्फ जयप्रकाश रथ शिक्षाकर्मी रहे है और भ्रष्टाटार के आरोप में लगातार निलंबित होने का रिकार्ड बनाया है. बाद में जब उनकी बहाली हुई तो अब वे राज्य के पुलिस मुख्यालय में पुलिस प्रवक्ता के पद पर तैनात कर दिए गए. अब डीजीपी विश्वरंजन के साथ रह कर उन्हें भ्रम होने लग गया है कि राज्य के सबसे बड़े साहित्यकार हैं सो पुलिस प्रवक्ता और साहित्यकार होने का भ्रम. मतलब एक तो करैला दूजे नीम चढ़ा. पुलिस विभाग के इस प्रवक्ता ने केवल पुलिसिया अंदाज में अपनी राय रखी है. जैसे पुलिस वालों को नहीं पता, वैसे इन्हें भी नहीं पता कि ये क्या कर रहे हैं ?
Sanjeev Tiwari 9/4/20 09

इस मेल के द्वारा उन्‍होंनें मुझसे पूछा था कि क्‍या यह कोटेशन मैंनें लिखा है.मैंनें यह कोटेशन नहीं लिखे थे फिर भी नीचे मेरे नाम का उल्‍लेख हुआ था. इस कारण मैं किंचित विचलित हो गया. मैं तत्‍काल मेल भेजने वाले जयप्रकाश मानस जी को फोन किया उन्‍होंनें बतलाया कि यह टिप्‍पणी देशकाल डाट काम में प्रकाशित हुई है. मैनें वह पेज खोजा, पहले ही पन्‍ने पर पहला खोज परिणाम प्राप्‍त हो गया जहां से उस पेज (http://www.deshkaal.com/Details.aspx?nid=1382009221854995) पर गया तो वह टिप्‍पणी नजर आ गई.

जिसमें टिप्‍पणीकर्ता का नाम Sanjeev Tiwari लिखा हुआ है.टिप्‍पणी में जय प्रकाश जी के संबंध में भ्रामक जानकारी इस तरह से दी गई है कि टिप्‍पणीकर्ता उन्‍हें व्‍यक्तिगत रूप से जानते पहचानते हैं. ऐसी स्थिति में स्‍पष्‍ट तौर पर उक्‍त टिप्‍पणीकर्ता के रूप में हिन्‍दी नेट जगत में सक्रिय संजीव तिवारी (यानी मैं) पर तात्‍कालिक ध्‍यान जाता ही है. जबकि उक्‍त टिप्‍पणी मैंनें नहीं की है उक्‍त लेख पर टिप्‍पणी करने वाले संजीव तिवारी कोई और हैं या फिर किसी शरारती तत्‍व के द्वारा भ्रम पैदा करने एवं विश्‍वसनीयता का मुखौटा लगाने के उद्देश्‍य से यह सब किया गया है.

यदि उक्‍त टिप्‍पणीकर्ता संजीव तिवारी एवं देशकाल डाट काम से संबंधित महोदय इसे पढ रहे हों तो यहां भी टिप्‍पणी कर स्थिति स्‍पष्‍ट करें.

28 टिप्‍पणियां:

  1. आप का यह स्पष्टीकरण सही है। वह टिप्पणी आप की नहीं है। वह किसी और की ही है।

    जवाब देंहटाएं
  2. क्यूँ लोग ऐसी भ्रामक स्थिति पैदा करते हैं. अपने नाम से सत्य कहने का साहस क्यूँ नहीं है उनमें.

    जवाब देंहटाएं
  3. किसी अन्य को बदनाम करने वाले ऐसे लोग कायर होते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने स्थिति स्पष्ठ कर अच्छा किया । यदि कोई सम्मुख आकर अपनी बात रखने का साहस नहीं कर सकता तो उसकी बात का मूल्य क्या है । दूसरे के नाम का उपयोग कर अवांक्षनीय टिप्पणी करना निंदनीय कर्म है । मैं इसकी निन्दा करता हूँ ।

    जवाब देंहटाएं
  5. "Sanjeeva Tiawri", a personality whom I know from past 14 years, can never comment personally on any one.

    Few days ago, JaiPrakash declared Sanjeeva a fool(Moorkh), in his post countering Sanjeeva's poetry on VishwaRanjan-the DGP, But Sanjeeva never reacted on that and told that he will never post on this, as that would be a personal comment.

    There could be a 'MAT-BHED', but 'MAN-BHED' is unfair and not valid.

    This statement is definitely a try to create a tussle between Sanjeeva and JaiPrakash, and nothing else.

    जवाब देंहटाएं
  6. ये फ्रॉडपना ब्लोगिंग में इन दिनों तेजी से बढा है ,लेकिन आपको जानने वाले ,आपके शब्दों और उनके पदचापों को भी पहचानते हैं |

    जवाब देंहटाएं
  7. यह बहुत कायर करकट होती है जो लोग किसी आयार के नाम का सहारा लेकर
    अपनी बात कहने की हिम्मत करते हैं. संजीव जी आपने अपनी बात शपष्ट
    करके बहुत अछा किया

    जवाब देंहटाएं
  8. संजीव जी आपकी टिपण्णी पढ़ी .एक नाम के दो व्यक्ति हो सकते हैं टिपण्णी भी कर सकते हैं . परन्तु किसी के नाम का दुरुपयोग करने की नीयत से कोई काम करना तो अपराध की श्रेणी में आता है . हमारे ख्याल से तो उन सज्जन को स्पष्टीकरण करने में देर नहीं करनी चाहिए .

    जवाब देंहटाएं
  9. हिन्‍दी भाषी लोगों की यही मानसिकता गलत है .. जो हिन्‍दी ब्‍लाग जगत पर अपना प्रभाव डाल रही है .. कहां कहां और कैसे बचेंगे हम ?

    जवाब देंहटाएं
  10. आपने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी, बस टेंशन खत्म… ऐसा मेरे साथ भी एक बार हो चुका है, लेकिन जो लोग जानते हैं कि मैं या आप ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकते वे समझ जाते हैं… आखिर मेरी और आपकी "इमेज" भी तो कोई चीज़ है कि नहीं :) :) बेनामी या फ़र्जी की तो कोई इमेज होती ही नहीं… आप तो अगली पोस्ट लिखना शुरु कर दीजिये… इसे भूल जायें… :)

    जवाब देंहटाएं
  11. ई मेल से प्राप्‍त -
    एक अपील...अंतर्जाल में घुसे अपराधियों से...
    अंतर्जाल उर्फ़ नेट जैसे महान माध्यम का, कुछ अपराधी प्रवृत्ति वाले लोग, गलत इस्तेमाल कर रहे है, यह दुःख की बात है. मै देख रहा हूँ, कि संजीव तिवारी जैसे लोग समर्पण और ईमानदारी के साथ लगे हुए है, उनका नाम ख़राब करने की कोशिश निंदनीय है. संजीव से मै ऐसी उम्मीद ही नहीं करता. संजीव के नाम का सहारा लेकर जयप्रकाश मानस पर कीचड उछलने की कोशिश निंदनीय है. ऐसा करने वाले लोग बेनकाब होंगे ही, लेकिन ऐसा करने वाले लोग कितने कायर है, कमजोर है, यह तो समझा ही जा सकता है. छिप कर तो नपुंसक या हिजडे ही वार करते है. (कभी-कभी शातिर लोग सामने आ कर भी वार करते है, जब उनका कोइ स्वार्थ नहीं सध पाता... खैर) फ़िलहाल मै संजीव के साथ हूँ, संजीव का विचलन भी समझ सकता हूँ. छत्तीसगढ़ में कुछ लोग ऐसा खेल खेलते रहते है. ये अँधेरे के खलनायक है. अँधेरे में रह कर ही अभिनय करते रहते है. और अपने अभिनय पर मगन रहते है. कोइ मेरे नाम से किसी को बदनाम करने की कोशिश करे तो यह मेरे लिए चिंता की बात हो ही जायेगी. कितनो को कोइ समझाए, कि भाई, ये मै नहीं हूँ.वैसे मानस समझदार है. वह नेट कि दुनिया से, उसकी तकनीक से वाकिफ है. उसे समझ ही जाना चाहिए की उस पर कीचड उछालने वाला महा-पुरुष(...?) कोइ और ही है. पिछले दिनों किसी महानुभाव ने मेरी ही तस्वीर विकृत कर दी.... हद है. अरे पार्टनर , मै जो हूँ, वो तो हूँ ही, लेकिन मेरी तस्वीर विकृत करने वाले ने अपनी आत्मा को पहले विकृत किया, उसे वह बेचारा देख ही नहीं पाया. प्रभु उसे माफ़ करे क्योंकि बेचारा समझ नहीं पाया कि उसने क्या किया. किसी कि तस्वीर बिगडो मत, बना सको तो कृपा होगी. बना भी नहीं सकते तो खामोश रहो. कुढ़ लो, बडबडा लो, लेकिन गलत काम तो मत करो. किसी के सृजन को देख कर विचलित मत हो लल्लुओं.... अपनी लकीर बड़ी करो, लकीर... वर्ना तुम तो वही के वही रह जाओगे और जिस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हो या जिसकी तस्वीर बिगाड़ रहे हो न, वह हमेशा की तरह कहाँ से कहाँ पहुच जायेगा. इसलिए मै अंतरजाल से जुड़े लोगो से अपील कर रहा हूँ कि वे इस माध्यम को जी का जंजाल न बनायें और अपने भीतर का अच्छा सृजन दुनिया तक ले जाये, बुरे मन को भीतर ही कुलबुलाने दे. बाहर न निकाले. अपने वैचारिक-शौचालय को घर के भीतर ही रहने दे, सड़को पर न फैलाये. वर्ना लोगों का चलना मुश्किल हो जायेगा. प्रिय संजीव भाई, तुम अपना काम करते रहो. बहुत बेहतर काम कर रहे हो, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हो. बिलकुल चिता मत करना, अगर किसी ने तुम्हारा नाम लेकर दूसरे पर कीचड़ उछालने की कोशिश की है. वह कीचड बहुत जल्दी उसके चेहरे पर ही पुत जायेगा, ऐसा मेरा विश्वास है.


    गिरीश पंकज
    संपादक, " सद्भावना दर्पण"
    सदस्य, " साहित्य अकादमी", नई दिल्ली.
    जी-३१, नया पंचशील नगर,
    रायपुर. छत्तीसगढ़. ४९२००१
    मोबाइल : ०९४२५२ १२७२०

    जवाब देंहटाएं
  12. निश्चित तौर पर यह एक गंभीर बात है। पूर्व में भी ब्लॉगजगत पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। नई दिल्ली के ब्लॉगर विनीत कुमार की एक पोस्ट पर किसी सज्जन ने संजीत के नाम से उटपटांग कमेंट कर दिया था, यह तो अच्छा हुआ कि तब विनीत जी ने भी मुझे सीधे ईमेल कर पूछ लिया कि क्या यह कमेंट आपने ही किया है।
    यह सोचनीय है कि इस तरह की प्रवृत्ति पर लगाम कैसे लगाई जाए।

    जवाब देंहटाएं
  13. पता नही लोगो को दुसरो को परेशान कर के कया मिलता है, जब कि हम सब को अपने निझि जीवन से ही फ़ुरसत नही मिलती, आज कल यह चलन ब्लांग जगत मै बहुत चल पडा है, दुसरे की तांग खीचना, अनमी बेनामी, ओर दुसरे के नाम से तिपण्णी देना... मेरी आप सब से विनीति है कि आप को किसी भी ब्लांगर के नाम से कोई भडकाऊ टिपण्णी मिले तो एक दम से भडके नही बल्कि सोचे कि वो क्या ऎसा ही है, फ़िर उस से मेल पर बात करे, इस से हम सब का विशवास कायम रहेगा.
    आप भी बेफ़िक्र रहे.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  14. दूसरों के नाम से टिप्पणी करने का काम कुछ दिनों से चल रहा है और कई जानेमाने टिप्पणीकारों का नाम इसमें खिच चुका है. लेकिन हर कोई जानता है कि जानेमाने चिट्ठाकार इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे.

    आप बेफिकर रहें -- वह अनजान व्यक्ति हमको बेवकूफ नहीं बना सकता.

    सस्नेह -- शास्त्री

    हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
    http://www.Sarathi.info

    जवाब देंहटाएं
  15. तिवारीजी ब्लागजगत में ऐसा बहुत हो रहा है .... छदम नाम से काफी कुछ लिख दिया जाता है...... आपकी चिता दुरस्त है . मै आपके साथ हूँ और मै यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है .

    जवाब देंहटाएं
  16. यह देशकाल वाले अगर बेनामी टिप्पणी प्रकाशित करते हैं तो जिम्मेदारी उनकी बनती है।

    जवाब देंहटाएं
  17. chaliye, ab to sabhi jaan gaye hain ki kya sach hai aur kya jhooth.. :)

    जवाब देंहटाएं
  18. संजीव जी, नमस्कार।
    आपको कौन नही जानता? आपकी लेखनी भी सब पहचानते हैं। फ़िर डर काहे का? वैसे अच्छा लगा आपके नाम की महिमा चारो दिशाओं मे फ़ैली हुई है। प्रभुजी तुम चारों धाम....

    जवाब देंहटाएं
  19. ज्ञानदत्त पाण्डेय जी की बात महत्वपूर्ण है। सोचिए उस दिशा में।

    जवाब देंहटाएं
  20. गुनहगार संजीव तिवारी खड़ा हो जाय ताकि उसे उचित सज़ा दी जा सके। बेगुनाह संजीव तिवारी बिंदास अपने काम में लगे रहें:)

    जवाब देंहटाएं
  21. निंदनीय और चिंता का विष्य बन चुकी है ये घटनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  22. यहां टिपपणी के द्वारा मेरा हौसला बढाने के लिए आप सभी का हृदय से आभार.

    जवाब देंहटाएं
  23. AAP lokpriya ho rahe hain sanjeev ji,
    ye achchhi baat hai.

    Jai prakash ji ke liye ki gayee tippani bhartsna ke layak hai .

    is tarah ki gatnao ka hamen pori takat se viodh karna chahiye

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत ही निंदनीय कार्य है यह ....किसी को कोई हक़ नहीं की किसी के नाम का गलत इस्तेमाल करे ....!!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

लेबल

संजीव तिवारी की कलम घसीटी समसामयिक लेख अतिथि कलम जीवन परिचय छत्तीसगढ की सांस्कृतिक विरासत - मेरी नजरों में पुस्तकें-पत्रिकायें छत्तीसगढ़ी शब्द Chhattisgarhi Phrase Chhattisgarhi Word विनोद साव कहानी पंकज अवधिया सुनील कुमार आस्‍था परम्‍परा विश्‍वास अंध विश्‍वास गीत-गजल-कविता Bastar Naxal समसामयिक अश्विनी केशरवानी नाचा परदेशीराम वर्मा विवेकराज सिंह अरूण कुमार निगम व्यंग कोदूराम दलित रामहृदय तिवारी अंर्तकथा कुबेर पंडवानी Chandaini Gonda पीसीलाल यादव भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष Ramchandra Deshmukh गजानन माधव मुक्तिबोध ग्रीन हण्‍ट छत्‍तीसगढ़ी छत्‍तीसगढ़ी फिल्‍म पीपली लाईव बस्‍तर ब्लाग तकनीक Android Chhattisgarhi Gazal ओंकार दास नत्‍था प्रेम साईमन ब्‍लॉगर मिलन रामेश्वर वैष्णव रायपुर साहित्य महोत्सव सरला शर्मा हबीब तनवीर Binayak Sen Dandi Yatra IPTA Love Latter Raypur Sahitya Mahotsav facebook venkatesh shukla अकलतरा अनुवाद अशोक तिवारी आभासी दुनिया आभासी यात्रा वृत्तांत कतरन कनक तिवारी कैलाश वानखेड़े खुमान लाल साव गुरतुर गोठ गूगल रीडर गोपाल मिश्र घनश्याम सिंह गुप्त चिंतलनार छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ वंशी छत्‍तीसगढ़ का इतिहास छत्‍तीसगढ़ी उपन्‍यास जयप्रकाश जस गीत दुर्ग जिला हिन्दी साहित्य समिति धरोहर पं. सुन्‍दर लाल शर्मा प्रतिक्रिया प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट फाग बिनायक सेन ब्लॉग मीट मानवाधिकार रंगशिल्‍पी रमाकान्‍त श्रीवास्‍तव राजेश सिंह राममनोहर लोहिया विजय वर्तमान विश्वरंजन वीरेन्‍द्र बहादुर सिंह वेंकटेश शुक्ल श्रीलाल शुक्‍ल संतोष झांझी सुशील भोले हिन्‍दी ब्‍लाग से कमाई Adsense Anup Ranjan Pandey Banjare Barle Bastar Band Bastar Painting CP & Berar Chhattisgarh Food Chhattisgarh Rajbhasha Aayog Chhattisgarhi Chhattisgarhi Film Daud Khan Deo Aanand Dev Baloda Dr. Narayan Bhaskar Khare Dr.Sudhir Pathak Dwarika Prasad Mishra Fida Bai Geet Ghar Dwar Google app Govind Ram Nirmalkar Hindi Input Jaiprakash Jhaduram Devangan Justice Yatindra Singh Khem Vaishnav Kondagaon Lal Kitab Latika Vaishnav Mayank verma Nai Kahani Narendra Dev Verma Pandwani Panthi Punaram Nishad R.V. Russell Rajesh Khanna Rajyageet Ravindra Ginnore Ravishankar Shukla Sabal Singh Chouhan Sarguja Sargujiha Boli Sirpur Teejan Bai Telangana Tijan Bai Vedmati Vidya Bhushan Mishra chhattisgarhi upanyas fb feedburner kapalik romancing with life sanskrit ssie अगरिया अजय तिवारी अधबीच अनिल पुसदकर अनुज शर्मा अमरेन्‍द्र नाथ त्रिपाठी अमिताभ अलबेला खत्री अली सैयद अशोक वाजपेयी अशोक सिंघई असम आईसीएस आशा शुक्‍ला ई—स्टाम्प उडि़या साहित्य उपन्‍यास एडसेंस एड्स एयरसेल कंगला मांझी कचना धुरवा कपिलनाथ कश्यप कबीर कार्टून किस्मत बाई देवार कृतिदेव कैलाश बनवासी कोयल गणेश शंकर विद्यार्थी गम्मत गांधीवाद गिरिजेश राव गिरीश पंकज गिरौदपुरी गुलशेर अहमद खॉं ‘शानी’ गोविन्‍द राम निर्मलकर घर द्वार चंदैनी गोंदा छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय छत्‍तीसगढ़ पर्यटन छत्‍तीसगढ़ राज्‍य अलंकरण छत्‍तीसगढ़ी व्‍यंजन जतिन दास जन संस्‍कृति मंच जय गंगान जयंत साहू जया जादवानी जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड जुन्‍नाडीह जे.के.लक्ष्मी सीमेंट जैत खांब टेंगनाही माता टेम्पलेट डिजाइनर ठेठरी-खुरमी ठोस अपशिष्ट् (प्रबंधन और हथालन) उप-विधियॉं डॉ. अतुल कुमार डॉ. इन्‍द्रजीत सिंह डॉ. ए. एल. श्रीवास्तव डॉ. गोरेलाल चंदेल डॉ. निर्मल साहू डॉ. राजेन्‍द्र मिश्र डॉ. विनय कुमार पाठक डॉ. श्रद्धा चंद्राकर डॉ. संजय दानी डॉ. हंसा शुक्ला डॉ.ऋतु दुबे डॉ.पी.आर. कोसरिया डॉ.राजेन्‍द्र प्रसाद डॉ.संजय अलंग तमंचा रायपुरी दंतेवाडा दलित चेतना दाउद खॉंन दारा सिंह दिनकर दीपक शर्मा देसी दारू धनश्‍याम सिंह गुप्‍त नथमल झँवर नया थियेटर नवीन जिंदल नाम निदा फ़ाज़ली नोकिया 5233 पं. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकार परिकल्‍पना सम्‍मान पवन दीवान पाबला वर्सेस अनूप पूनम प्रशांत भूषण प्रादेशिक सम्मलेन प्रेम दिवस बलौदा बसदेवा बस्‍तर बैंड बहादुर कलारिन बहुमत सम्मान बिलासा ब्लागरों की चिंतन बैठक भरथरी भिलाई स्टील प्लांट भुनेश्वर कश्यप भूमि अर्जन भेंट-मुलाकात मकबूल फिदा हुसैन मधुबाला महाभारत महावीर अग्रवाल महुदा माटी तिहार माननीय श्री न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह मीरा बाई मेधा पाटकर मोहम्मद हिदायतउल्ला योगेंद्र ठाकुर रघुवीर अग्रवाल 'पथिक' रवि श्रीवास्तव रश्मि सुन्‍दरानी राजकुमार सोनी राजमाता फुलवादेवी राजीव रंजन राजेश खन्ना राम पटवा रामधारी सिंह 'दिनकर’ राय बहादुर डॉ. हीरालाल रेखादेवी जलक्षत्री रेमिंगटन लक्ष्मण प्रसाद दुबे लाईनेक्स लाला जगदलपुरी लेह लोक साहित्‍य वामपंथ विद्याभूषण मिश्र विनोद डोंगरे वीरेन्द्र कुर्रे वीरेन्‍द्र कुमार सोनी वैरियर एल्विन शबरी शरद कोकाश शरद पुर्णिमा शहरोज़ शिरीष डामरे शिव मंदिर शुभदा मिश्र श्यामलाल चतुर्वेदी श्रद्धा थवाईत संजीत त्रिपाठी संजीव ठाकुर संतोष जैन संदीप पांडे संस्कृत संस्‍कृति संस्‍कृति विभाग सतनाम सतीश कुमार चौहान सत्‍येन्‍द्र समाजरत्न पतिराम साव सम्मान सरला दास साक्षात्‍कार सामूहिक ब्‍लॉग साहित्तिक हलचल सुभाष चंद्र बोस सुमित्रा नंदन पंत सूचक सूचना सृजन गाथा स्टाम्प शुल्क स्वच्छ भारत मिशन हंस हनुमंत नायडू हरिठाकुर हरिभूमि हास-परिहास हिन्‍दी टूल हिमांशु कुमार हिमांशु द्विवेदी हेमंत वैष्‍णव है बातों में दम

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को ...