चित्र : दैनिक छत्तीसगढ़ से साभार |
'राजे दिना/धन धन हयं/उछी उडी करी आयते रला/बसी-बसी करी खयते रला/सेस्ता धान के पायते रला/केडे सुन्दर/चटेया चेडे/सरी गला धान/भारी गला चेडे/एबर चेडे केबे ना आसे/ना टाक सेला/कमता करबिस/एबर तुय तो ‘खड’ होयलिस/एबर तोके फींगीं देयबाय/गाय खयसी/चेडे गला/आउरी गोटे ‘सेला’ उगर ।‘
(लटक झूल रहा था नीचे धान की बालियों का एक झालर । टंगा हुआ था ‘सेला’ दरवाजे के चौंखट पर । अपनी शुभ शोभा छिटकाये दर्शनीय । एक दिन एक सुन्दर गौरैया आई, और उसने दोस्ती गांठ ली ‘सेला’ से । रोज रोज वह उड उड कर बार बार आती रही थी । बैठ कर सेला धान को खाती रही थी । भूख बुझाती रही थी । एक सुन्दर गौरैया । धीरे धीरे कम होते गये सेला के लटकते झूलते दाने । और एक दिन ऐसा आया कि सेला के पास शेष नहीं रह गया एक भी दाना । चिडिया उड गई । ‘चिडिया अब कभी नहीं आएगी रास्ता मत देख सेला ‘ सेला से उसकी आत्मा कह रही थी ‘अब तो तू रह गया है केवल घांस गौरैया के लिए अब रखा क्या है तेरे पास तेरे इस अवशिष्ट भाग से गौरैया को क्या लेना देना उसे चाहिए दाने गौरैया की दोस्ती तुझसे नहीं तेरे दानों से थी अब तुझे चौखट से उतार कर बाहर फेंक देंगें गइया खा जायेगी गौरैया गई एक नए ‘सेला’ की खोज में ।
इस कविता में धान की बालियों से बने झालर का उल्लेख आता है जिसे हल्बी में ‘सेला’ संबोधित किया गया है। क्या आपको पता है, इसे छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं?
-संजीव तिवारी
इसका नाम ज्यादातर लोगों ने धान का झालर ही कहा, किन्तु चंद्रशेखर चकोर 'संपादक बरछाबारी' ने बताया कि इसका छत्तीसगढ़ी नाम "फाता" है। इसे धान कटाई के समय लंच टाईम में महिलाएं कचलोइहा धान की बालियों से बनाती थी। शायद बाजार में मांग के कारण अब धान कटाई से आउट आफ सिजन(खेतों में धान कटाई से पहले ही)तैयार कर बाजार में उतारा जा रहा है।
जवाब देंहटाएं