इस लेख को पढकर वरिष्ठ हिन्दी ब्लागर आदरणीय संजय तिवारी ने कहा…
कल रात में डिस्कवरी चैनल पर थोड़ी चर्चा तीजनबाई की हुई थी. एकदम से पांडवानी और तीजनबाई की स्मृति जागृत हो गयी. बडी इच्छा हुई कि काश कहीं से कुछ जानकारी ब्लाग पर आ जाती. और आज आपका यह लेख देखकर बहुत सुखद आश्चर्य हो रहा है. वे लोककला की धरोहर हैं.उनकी कला उच्चकोटि की साधना है. उनके बोल और शब्द भले समझ में पूरे न आयें लेकिन कानों में पडते हैं तो आत्मा तक पहुंच जाते हैं. निशब्द कर देते हैं. वे सिर्फ पांडवानी गानेवाली कलाकार नहीं है वे एक अनुभूति हैं.वे गाती हैं तो मन की मैल गलकर बाहर निकल जाती है. उनके चेहरे पर ऐसी मुस्कान हमेशा रहती है जो किसी सिद्ध के चेहरे पर ही दिखती है. वे गाती हैं तो लगता है समूचा वातावरण उनको तन्मय होकर सुन रहा है. उनका गायन हमको हमारे अस्तित्व से जोड़ देता है.
आदरणीय संजय तिवारी जी इस लेख में अपनी भावनाओं को जोडते हुए अपने ब्लाग में
बड़े लोग हमेशा छोटी बातों की चिंता करते हैं के नाम से एक लेख प्रस्तुत कर रहे , इसे भी जरूर पढें
संजीव तिवारी
तीजन बाई को तो हम लाईव सुन चुके हैं- बहुत आभार इस विस्तृत आलेख के लिये.
जवाब देंहटाएंsanjeev ji
जवाब देंहटाएंaaj mein aapke blog per pehli baar aayi hun...teehanbai ke baare mein akhbaaron mein kabhi thoda sa padhaa tha per unka vyaktitav itna vishaal hai yeh aapke lekh se hi pataa lagaa. Bahut hi prernadaayi lekh hai...jis pc per mein is samay bethi hun usme devnaagari mein likhne ki suvidha nahi is liye roman mein hi type ker rahi hun shamaa chaahti hun
मेरे लिए बिल्कुल नई जानकारी. बहुत ही अच्छा लगा इतनी विस्तृत जानकारी पाकर.
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद्
कल रात में डिस्कवरी चैनल पर थोड़ी चर्चा तीजनबाई की हुई थी. एकदम से पांडवानी और तीजनबाई की स्मृति जागृत हो गयी. बडी इच्छा हुई कि काश कहीं से कुछ जानकारी ब्लाग पर आ जाती. और आज आपका यह लेख देखकर बहुत सुखद आश्चर्य हो रहा है.
जवाब देंहटाएंवे लोककला की धरोहर हैं.उनकी कला उच्चकोटि की साधना है. उनके बोल और शब्द भले समझ में पूरे न आयें लेकिन कानों में पडते हैं तो आत्मा तक पहुंच जाते हैं. निशब्द कर देते हैं. वे सिर्फ पांडवानी गानेवाली कलाकार नहीं है वे एक अनुभूति हैं.
वे गाती हैं तो मन की मैल गलकर बाहर निकल जाती है. उनके चेहरे पर ऐसी मुस्कान हमेशा रहती है जो किसी सिद्ध के चेहरे पर ही दिखती है. वे गाती हैं तो लगता है समूचा वातावरण उनको तन्मय होकर सुन रहा है. उनका गायन हमको हमारे अस्तित्व से जोड़ देता है.
(हो सके तो यह पूरा मैटर टाईप करके डाल दीजिए.)
अद्भुत है तीजन का व्यक्तित्व! संघर्ष और लगन का एक सशक्त उदाहरण।
जवाब देंहटाएंकरीन तीन साल पहले शहर मे ही संस्कृति विभाग के एक कार्यक्रम में तीजन को मुख्य अतिथि के रुप मे एक बार फ़िर देखा-सुना, कहीं कोई लाग लपेट नही कोई आवरण नही वही सादा जमीन से जुड़ा व्यवहार और वही छत्तीसगढ़ी मे बोलना!!!
तीजन की जगह ले पाना किसी के लिए भी मुश्किल ही है॥
शुक्रिया!!!
तीजन बाई को तो हमने बचपन में बहुत बार सुना है वो वही है न जो हाथ में मोरपंख लेकर और बड़े ही रोचक तरीके से गाती हैं...
जवाब देंहटाएंअच्छा लगा उनके बारे में यहाँ पढ़कर...हमारे देश में औरत चाहे सारे देश पर राज करती हो मगर उनका यह दस्तूर है पति को हमेशा अपने सर पर बैठा कर रखती हैं हर काम उनसे पूछ कर करना भी वो अपना धर्म समझती हैं...
सुनीता(शानू)
mujhe abhi tak unhe sun ne dekhne ka moka nahi mila ,pr unpar thoda thoda bohot jga pda hai lekin itni gahrai s pahli bar pda ,mujhe bohot achha lga unke pare m pad kr or bohot jald jab m unse milu to y jankari mujhe unke or karib le aaygi,
जवाब देंहटाएं