छत्‍त‍ीसगढी भाषा में शौर्य गान का नाम है जस गीत सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को बहुत कुछ होता है । अब हमीं कुछ लोग हैं जो थोड़ा-बहुत बता सकते हैं । यह लेख उसी ज़िम्मेदारी के तहत उपजा है...... 07 नवम्बर 1971 को बघेरा में चंदैनी-गोंदा का प्रथम प्रदर्शन हुआ। उसके बाद से आजपर्यंत छ. ग. ( तत्कालीन अविभाजित म. प्र. ) के लगभग सभी समादृत विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों, समीक्षकों, रंगकर्मियों, समाजसेवियों, स्वप्नदर्शियों, सुधी राजनेताओं आदि-आदि सभी ने चंदैनी-गोंदा के विराट स्वरूप, क्रांतिकारी लक्ष्य, अखण्ड मनभावन लोकरंजन के साथ लोकजागरण और लोकशिक्षण का उद्देश्यपूर्ण मिशन, विस्मयकारी कल्पना और उसका सफल मंचीय प्रयोग आदि-आदि पर बदस्तूर लिखा। किसी ने कम लिखा, किसी ने ज़्यादा लिखा, किसी ने ख़ूब ज़्यादा लिखा, किसी ने बार-बार लिखा। तब के स्वनामधन्य वरिष्ठतम साहित्यकारों से लेकर अब के विनोद साव तक सैकड़ों साहित्यकारों की कलम बेहद संलग्नता के साथ चली है। आज भी लिखा जाना जारी है। कुछ ग़ैर-छत्तीसगढ़ी लेखक जैसे परितोष चक्रवर्ती, डॉ हनुमंत नायडू जैसों

छत्‍त‍ीसगढी भाषा में शौर्य गान का नाम है जस गीत

शहरों में नवरात्रि की धूम चारों ओर है, मंदिरों और माता के दरबार में आरती के बाद जस गीत व सेवागीत गाए जा रहे हैं। शीतला मंदिर, चंडी मंदिर, महामाया, दंतेश्वरी, दुर्गा मंदिर, सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में दिन रात माता सेवा में भक्त लीन हैं। पुरुषों एवं महिलाओं सहित बच्चों की सेवा मंडली दूर-दूर से आकर अपनी प्रस्तुति दे रही है। हर गली-मोहल्ले में जसगीत व सेवागीत गाये जा रहे हैं, लाउड स्पीकरों में भी यही गीत बज रहे हैं। वहीं गांवों में शीतला मंदिर, महामाय व कुछ घरों में ज्योति जंवारा स्थापित कर माता सेवा का अनुष्ठान किया जा रहा है। गांव की सेवा मंडली रोजाना शाम को इन स्थानों में पहुंचकर सेवागीत प्रस्तुत कर रही हैं। मैं भी इन सेवा एवं जस गीत मंडली का बरसों बरस सदस्‍य रहा हूं और रात-रात भर जस गीत गाते रहा हूँ .
पिछले दिनों छत्‍तीसगढ के नवरात्री मे गाये जाने वाले माता का एक जसगीत ललित शर्मा जी नें प्रस्‍तुत किया उसके बाद उन्‍होंनें जस गीत के आडियो भी प्रस्‍तुत किए. आजकल सीडी दुकानों में सहजता से जस गीत उपलब्‍ध हैं किन्‍तु इन बाजारू सीडीयो में हमारा पारंपरिक जसगीत कहीं खो गया है. मैनें ललित भाई को इस प्रयास के लिए यद्यपि बधाई दिया कि हमारी भाषा एवं संस्‍कृति का कुछ अंश उन्‍होंनें लोगों के बीच लाने का प्रयास किया किन्‍तु आजकल जो गीत सीडी में बाजार में प्रस्‍तुत हो रहे हैं उन्‍हें मैं जस गीत के नाम पर प्रपंच मानता हूं, ऐसे गीत पारंपरिक जस गीत है ही नहीं बल्कि पारंपरिक गीत व धुन एवं लय के विपरीत हैं. पारंपरिक गीत के सीडी मार्केट में उपलब्‍ध हैं कि नहीं हैं मै नहीं जानता, मैं तो मांदर और झांझ-मजीरे के संगीत के साथ गाये जाने वाले छत्‍त‍ीसगढी भाषा के शौर्य गान को जस गीत मानता हूँ जिसके पारंपरिक लय व ताल के नियम हैं. गांवों में रात-रात भर गाये जाने वाले जस गीत टीम में इन नियमों को तोडने पर एक नरियर का डांड भी देना पडता है यानी सजा की व्‍यवस्‍था है. पर शहरी माहौल में यह सब खो गया है.
मैं ललित शर्मा जी से क्षमा चाहता हँ, उनका उत्साह इसी प्रकार बना रहे. और पाठकों को अपनी वास्‍तविक परंपराओं से अवगत कराना चाहता हँ. आज भी यदि आप खोजें तो पारंपरिक गायन वाले मिल जायेंगें, जस गीत के संकलन पर इस प्रदेश में बहुज काम हुआ है, जसगीत के कई संकलन प्रकाशित हुए हैं किन्‍तु सीडी बेंचने वाले लोग इन पारंपरिक गानों के स्‍थान पर नये गीत प्रस्‍तुत किए हैं. इन नये गीतों का भी हम स्‍वागत करते हैं किन्‍तु हमें अपनी परंपराओं पर गर्व है. हमने छत्‍तीसगढ के जस गीत पर एक पोस्‍ट लिखा है जो स्‍थानीय विभिन्‍न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित भी हुआ है जिसका अवलोकन करने से छत्‍तीसगढ़ के जस गीत को जाना पहचाना जा सकता है. जस गीत संबंधी लेख की कडी है -

http://aarambha.blogspot.com/2007/10/chhattisgarhi-folk-jasgeet.html

बोलो हिंगलाज मईया की जय !

संजीव तिवारी

ललित भाई नें आज जसगीत अपने ब्‍लाग 'शिल्‍पकार के मुख से' में लगयाया है. 

टिप्पणियाँ

  1. आप बढ़िया काम कर रहे हैं ! अच्छी जानकारी के लिए शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा आपने..पैरोडी बस रह गई है,.

    -

    हिन्दी में विशिष्ट लेखन का आपका योगदान सराहनीय है. आपको साधुवाद!!

    लेखन के साथ साथ प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु टिप्पणी करना आपका कर्तव्य है एवं भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह एक निवेदन मात्र है.

    अनेक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. baat to sahi kaahat has ga .. lekin hamar asan bahar rahiya man la nava purana jo bhi mil jaay sune me aanand aathe ..

    me ha lalit ji ke blog me ye jasgeet ke audio ke link khoj darenv fer milis nahi .. lalit ji ha agar jasgeet ke link dusar jaga de hohi te mail karake jarur bhejabe ..

    abbadh din hoge eko than nava Jas Geet nai sune haabon ..

    जवाब देंहटाएं
  4. संजीव भाई,
    शीतला मा जाके रिकार्ड करे के टैम नई मिलत हे।
    तेखरे सेती इही गीत मन ला देवत हंव,अउ हो सके तो देखहुं आज टैम मिल जाए त रिकार्ड करहुँ।

    जोहार ले।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको और ललित को साधुवाद .
    सही कहा आपने जितना हम अपनी परंपरा का मखौल उड़ाते हैं शायद ही कोई और करता होगा .

    जवाब देंहटाएं
  6. सही कहा आपने..,अच्छी जानकारी के लिए शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भट्ट ब्राह्मण कैसे

यह आलेख प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट जी नें इस ब्‍लॉग में प्रकाशित आलेख ' चारण भाटों की परम्परा और छत्तीसगढ़ के बसदेवा ' की टिप्‍पणी के रूप में लिखा है। इस आलेख में वे विभिन्‍न भ्रांतियों को सप्रमाण एवं तथ्‍यात्‍मक रूप से दूर किया है। सुधी पाठकों के लिए प्रस्‍तुत है टिप्‍पणी के रूप में प्रमोद जी का यह आलेख - लोगों ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और जी टीवी का प्रसिद्ध धारावाहिक झांसी की रानी जरूर देखा होगा जो भट्ट ब्राह्मण राजवंश की कहानियों पर आधारित है। फिल्म में बाजीराव पेशवा गर्व से डायलाग मारता है कि मैं जन्म से ब्राह्मण और कर्म से क्षत्रिय हूं। उसी तरह झांसी की रानी में मणिकर्णिका ( रानी के बचपन का नाम) को काशी में गंगा घाट पर पंड़ितों से शास्त्रार्थ करते दिखाया गया है। देखने पर ऐसा नहीं लगता कि यह कैसा राजवंश है जो क्षत्रियों की तरह राज करता है तलवार चलता है और खुद को ब्राह्मण भी कहता है। अचानक यह बात भी मन में उठती होगी कि क्या राजा होना ही गौरव के लिए काफी नहीं था, जो यह राजवंश याचक ब्राह्मणों से सम्मान भी छीनना चाहता है। पर ऊपर की आशंकाएं निराधार हैं वास्तव में यह राजव

दे दे बुलउवा राधे को : छत्तीसगढ में फाग 1

दे दे बुलउवा राधे को : छत्‍तीसगढ में फाग संजीव तिवारी छत्तीसगढ में लोकगीतों की समृद्ध परंपरा लोक मानस के कंठ कठ में तरंगित है । यहां के लोकगीतों में फाग का विशेष महत्व है । भोजली, गौरा व जस गीत जैसे त्यौहारों पर गाये जाने लोक गीतों का अपना अपना महत्व है । समयानुसार यहां की वार्षिक दिनचर्या की झलक इन लोकगीतों में मुखरित होती है जिससे यहां की सामाजिक जीवन को परखा व समझा जा सकता है । वाचिक परंपरा के रूप में सदियों से यहां के किसान-मजदूर फागुन में फाग गीतों को गाते आ रहे हैं जिसमें प्यार है, चुहलबाजी है, शिक्षा है और समसामयिक जीवन का प्रतिबिम्ब भी । उत्साह और उमंग का प्रतीक नगाडा फाग का मुख्य वाद्य है इसके साथ मांदर, टिमकी व मंजीरे का ताल फाग को मादक बनाता है । ऋतुराज बसंत के आते ही छत्‍तीसगढ के गली गली में नगाडे की थाप के साथ राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग भरे गीत जन-जन के मुह से बरबस फूटने लगते हैं । बसंत पंचमी को गांव के बईगा द्वारा होलवार में कुकरी के अंडें को पूज कर कुंआरी बंबूल की लकडी में झंडा बांधकर गडाने से शुरू फाग गीत प्रथम पूज्य गणेश के आवाहन से साथ स्फुटित होता है - गनपति को म

क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है?

8 . हमारे विश्वास, आस्थाए और परम्पराए: कितने वैज्ञानिक, कितने अन्ध-विश्वास? - पंकज अवधिया प्रस्तावना यहाँ पढे इस सप्ताह का विषय क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है? बैगनी फूलो वाले कंटकारी या भटकटैया को हम सभी अपने घरो के आस-पास या बेकार जमीन मे उगते देखते है पर सफेद फूलो वाले भटकटैया को हम सबने कभी ही देखा हो। मै अपने छात्र जीवन से इस दुर्लभ वनस्पति के विषय मे तरह-तरह की बात सुनता आ रहा हूँ। बाद मे वनस्पतियो पर शोध आरम्भ करने पर मैने पहले इसके अस्तित्व की पुष्टि के लिये पारम्परिक चिकित्सको से चर्चा की। यह पता चला कि ऐसी वनस्पति है पर बहुत मुश्किल से मिलती है। तंत्र क्रियाओ से सम्बन्धित साहित्यो मे भी इसके विषय मे पढा। सभी जगह इसे बहुत महत्व का बताया गया है। सबसे रोचक बात यह लगी कि बहुत से लोग इसके नीचे खजाना गडे होने की बात पर यकीन करते है। आमतौर पर भटकटैया को खरपतवार का दर्जा दिया जाता है पर प्राचीन ग्रंथो मे इसके सभी भागो मे औषधीय गुणो का विस्तार से वर्णन मिलता है। आधुनिक विज्ञ