कविता : छ.ग.के पुलिस प्रमुख के नाम एक खत सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को बहुत कुछ होता है । अब हमीं कुछ लोग हैं जो थोड़ा-बहुत बता सकते हैं । यह लेख उसी ज़िम्मेदारी के तहत उपजा है...... 07 नवम्बर 1971 को बघेरा में चंदैनी-गोंदा का प्रथम प्रदर्शन हुआ। उसके बाद से आजपर्यंत छ. ग. ( तत्कालीन अविभाजित म. प्र. ) के लगभग सभी समादृत विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों, समीक्षकों, रंगकर्मियों, समाजसेवियों, स्वप्नदर्शियों, सुधी राजनेताओं आदि-आदि सभी ने चंदैनी-गोंदा के विराट स्वरूप, क्रांतिकारी लक्ष्य, अखण्ड मनभावन लोकरंजन के साथ लोकजागरण और लोकशिक्षण का उद्देश्यपूर्ण मिशन, विस्मयकारी कल्पना और उसका सफल मंचीय प्रयोग आदि-आदि पर बदस्तूर लिखा। किसी ने कम लिखा, किसी ने ज़्यादा लिखा, किसी ने ख़ूब ज़्यादा लिखा, किसी ने बार-बार लिखा। तब के स्वनामधन्य वरिष्ठतम साहित्यकारों से लेकर अब के विनोद साव तक सैकड़ों साहित्यकारों की कलम बेहद संलग्नता के साथ चली है। आज भी लिखा जाना जारी है। कुछ ग़ैर-छत्तीसगढ़ी लेखक जैसे परितोष चक्रवर्ती, डॉ हनुमंत नायडू जैसों

कविता : छ.ग.के पुलिस प्रमुख के नाम एक खत

विश्‍वरंजन !
नहीं जानना चाहते हम
कि तुम कवि हो,
नहीं आत्‍मसाध होते
भारी भरकम संवेदनाओं के गीत
साहित्‍य में आपकी उंचाई कितनी है
यह भी हम नहीं जानना चाहते
जानना चाहते हैं तो बस
एक सिपाही के रूप में आपकी उंचाई कितनी है


नहीं जानना चाहते हम
कि तुमने कितनी संवेदना बटोरी है
हमारे लिए, अपनी कविताओं में
हम जानना चाहते हैं कि तुमने
कितनी संवेदना बिखेरी है बस्‍तर में


नहीं जानना चाहते हम कि तुम्‍हारी
दर्जनों किताबें छप चुकी हैं, कविताओं की
हम जानना चाहते हैं कि तुमने कितने
सिपाहियों के दिलों पर
परित्राणाय साधुनाम् का ध्‍येय वाक्‍य
अंकित कराया है


हम नहीं जानना चाहते कि तुम
किस कुल या वंशज से हो
हम जानना चाहते हैं कि तुम
मानवता के परिवार में संविधान के सच्‍चे पालक हो


हम नहीं जानना चाहते कि तुम्‍हारे
गीत कितनों नें गाया है
हम नहीं जानना चाहते कि आप समकालीन
या पूर्वकालीन कविता के बडे हस्‍ताक्षर हो
हम जानना चाहते हैं कि तुमने
ऐसी कोई कविता लिखी है जिसे बस्‍तर के जनमन नें गाया है


हम यह भी नहीं जानना चाहते
कि तुम्‍हारा बोरिया बिस्‍तर पल भर में
यहां से जाने के लिए बंध जायेगा
हम जानना चाहते हैं कि यदि ऐसा हुआ भी
तो क्‍या तुम तब भी वैसा ही हमारे लिए सोंचोगे
जो बरसों पहले बस्‍तर में एसपी होते हुए सोंचा था


मेरे मित्र, मेरे हितैषी
हम सदैव तुम्‍हारे छत्र में पनाह चाहेंगें
और तुम्‍हें संविधान के सच्‍चे रक्षक
गांधी के पक्‍के अनुयायी
आदिवासियों की रक्षा में आक्रामक
अविचल सिपाही के रूप में
तने खडे, देखना चाहेंगें
विश्‍वरंजन !
हम तुम्‍हें एक कवि के रूप में नहीं
एक सिपाही के रूप में ही अपनाना चाहेंगें


(आदरणीय श्री विश्‍वरंजन जी, शव्‍दों में संबोधन की गरिमा में हुई भावनागत त्रुटी पर क्षमा करेंगें, यह नितांत रूप से मेरे दिल की बात है हो सकता है लोग इससे सहमत न हों)


संजीव तिवारी

टिप्पणियाँ

  1. मै तो आपकी भावना से सहमत हुँ !! एक अच्छी बात यह भी हो रही है कि अब ब्लाग मे सबके अपने आंखो का सत्य मुखर हो रहा है जो प्रकारांतर मे शायद परम सत्य की निष्पत्ती का कारण बने !!

    अब वक्त आ गया कि तुफ़ाँ से जुझो
    कब तक चलोगे किनारे-किनारे ॥

    ऐसे ही जमे रहे संजीव जी और ब्लाग के अस्तित्व और अर्थ को समयसिद्ध करें॥ धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. sanjeev ji main v aapke is bat se sahmat hun, bahot hi sundar likha hai aapne ..... aapko dhero badhai ese lekhan ke liye , aapka v sujhaw mere liye margdarshan se kam na hoga.. aapka swagat hai blog me....

    regards

    जवाब देंहटाएं
  3. संजीव जी,
    साधूवाद। पता नहीं कितने दिलों की आवाज को आपने मूर्त रूप दिया।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही खूब...बस यही एक अपेक्षा होती है आम जनता को पुलिस से!आपने बखूबी सबकी बात कविता के माध्यम से प्रस्तुत की है!

    जवाब देंहटाएं
  5. सीधी, सपाट, खरी बात एक "छत्तीसगढ़िया" की. पहले काम फ़िर दूसरे करतब. विशेषकर उनके लिए जो सार्वजनिक सेवा में एक अलग पहचान [ वर्दी ] के साथ हैं. उंगली हमारी ओर भी उठ सकती है..क्या भइया. हा हा !

    जवाब देंहटाएं
  6. Kiseene to aisa socha warna police ko to hamesha latad miltee hai!
    Kya mai blogpe apne anubhav apnee warshonki vividh vishayonpe milee jankaaree pesh kar saktee hun?Agar aap ijazat den to mujhe badee khushee hoge..
    Qanoonke kayi pehlu jinse aam janta anjaan hai, aap samne laa sakte hain...data/ya maloomat mai de saktee hun..
    blog bohot achha laga.
    Aapkee tippaneeke liye dhanyawad.Kripaya sampark banaye rakhiyega!

    जवाब देंहटाएं
  7. मुझे पता नही कि आपने आमजन की भावनाओं को कैसे पढ़ लिया पर पढ़ा सटीक है, कहीं कहीं तो यह मेरे अपने दिल की आवाज लग रही है।
    डीजीपी साहिब की बौद्धिकता या कवि होने पर हमें कोई शक़ नही पर जितना वे एक कवि या बौद्धिक व्यक्ति के रूप में प्रचारित किए जा रहे हैं साहित्य जगत में, बतौर डीजीपी उनके कार्यों का प्रचार क्यों नही दिखता?

    जवाब देंहटाएं
  8. फूलों ने साथ निभाया हो ,ऐसी ज़माने की रस्म कहाँ
    उलझेंगे,दामन भी थामेंगे,जियेंगे, काँटों में वो बात है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भट्ट ब्राह्मण कैसे

यह आलेख प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट जी नें इस ब्‍लॉग में प्रकाशित आलेख ' चारण भाटों की परम्परा और छत्तीसगढ़ के बसदेवा ' की टिप्‍पणी के रूप में लिखा है। इस आलेख में वे विभिन्‍न भ्रांतियों को सप्रमाण एवं तथ्‍यात्‍मक रूप से दूर किया है। सुधी पाठकों के लिए प्रस्‍तुत है टिप्‍पणी के रूप में प्रमोद जी का यह आलेख - लोगों ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और जी टीवी का प्रसिद्ध धारावाहिक झांसी की रानी जरूर देखा होगा जो भट्ट ब्राह्मण राजवंश की कहानियों पर आधारित है। फिल्म में बाजीराव पेशवा गर्व से डायलाग मारता है कि मैं जन्म से ब्राह्मण और कर्म से क्षत्रिय हूं। उसी तरह झांसी की रानी में मणिकर्णिका ( रानी के बचपन का नाम) को काशी में गंगा घाट पर पंड़ितों से शास्त्रार्थ करते दिखाया गया है। देखने पर ऐसा नहीं लगता कि यह कैसा राजवंश है जो क्षत्रियों की तरह राज करता है तलवार चलता है और खुद को ब्राह्मण भी कहता है। अचानक यह बात भी मन में उठती होगी कि क्या राजा होना ही गौरव के लिए काफी नहीं था, जो यह राजवंश याचक ब्राह्मणों से सम्मान भी छीनना चाहता है। पर ऊपर की आशंकाएं निराधार हैं वास्तव में यह राजव

क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है?

8 . हमारे विश्वास, आस्थाए और परम्पराए: कितने वैज्ञानिक, कितने अन्ध-विश्वास? - पंकज अवधिया प्रस्तावना यहाँ पढे इस सप्ताह का विषय क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है? बैगनी फूलो वाले कंटकारी या भटकटैया को हम सभी अपने घरो के आस-पास या बेकार जमीन मे उगते देखते है पर सफेद फूलो वाले भटकटैया को हम सबने कभी ही देखा हो। मै अपने छात्र जीवन से इस दुर्लभ वनस्पति के विषय मे तरह-तरह की बात सुनता आ रहा हूँ। बाद मे वनस्पतियो पर शोध आरम्भ करने पर मैने पहले इसके अस्तित्व की पुष्टि के लिये पारम्परिक चिकित्सको से चर्चा की। यह पता चला कि ऐसी वनस्पति है पर बहुत मुश्किल से मिलती है। तंत्र क्रियाओ से सम्बन्धित साहित्यो मे भी इसके विषय मे पढा। सभी जगह इसे बहुत महत्व का बताया गया है। सबसे रोचक बात यह लगी कि बहुत से लोग इसके नीचे खजाना गडे होने की बात पर यकीन करते है। आमतौर पर भटकटैया को खरपतवार का दर्जा दिया जाता है पर प्राचीन ग्रंथो मे इसके सभी भागो मे औषधीय गुणो का विस्तार से वर्णन मिलता है। आधुनिक विज्ञ

दे दे बुलउवा राधे को : छत्तीसगढ में फाग 1

दे दे बुलउवा राधे को : छत्‍तीसगढ में फाग संजीव तिवारी छत्तीसगढ में लोकगीतों की समृद्ध परंपरा लोक मानस के कंठ कठ में तरंगित है । यहां के लोकगीतों में फाग का विशेष महत्व है । भोजली, गौरा व जस गीत जैसे त्यौहारों पर गाये जाने लोक गीतों का अपना अपना महत्व है । समयानुसार यहां की वार्षिक दिनचर्या की झलक इन लोकगीतों में मुखरित होती है जिससे यहां की सामाजिक जीवन को परखा व समझा जा सकता है । वाचिक परंपरा के रूप में सदियों से यहां के किसान-मजदूर फागुन में फाग गीतों को गाते आ रहे हैं जिसमें प्यार है, चुहलबाजी है, शिक्षा है और समसामयिक जीवन का प्रतिबिम्ब भी । उत्साह और उमंग का प्रतीक नगाडा फाग का मुख्य वाद्य है इसके साथ मांदर, टिमकी व मंजीरे का ताल फाग को मादक बनाता है । ऋतुराज बसंत के आते ही छत्‍तीसगढ के गली गली में नगाडे की थाप के साथ राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग भरे गीत जन-जन के मुह से बरबस फूटने लगते हैं । बसंत पंचमी को गांव के बईगा द्वारा होलवार में कुकरी के अंडें को पूज कर कुंआरी बंबूल की लकडी में झंडा बांधकर गडाने से शुरू फाग गीत प्रथम पूज्य गणेश के आवाहन से साथ स्फुटित होता है - गनपति को म