अंतरजाल में उन्मुक्‍त भ्रमण रिमोट निक डाटाकार्ड : जेट माई 39 बीएसएनएल सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को बहुत कुछ होता है । अब हमीं कुछ लोग हैं जो थोड़ा-बहुत बता सकते हैं । यह लेख उसी ज़िम्मेदारी के तहत उपजा है...... 07 नवम्बर 1971 को बघेरा में चंदैनी-गोंदा का प्रथम प्रदर्शन हुआ। उसके बाद से आजपर्यंत छ. ग. ( तत्कालीन अविभाजित म. प्र. ) के लगभग सभी समादृत विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों, समीक्षकों, रंगकर्मियों, समाजसेवियों, स्वप्नदर्शियों, सुधी राजनेताओं आदि-आदि सभी ने चंदैनी-गोंदा के विराट स्वरूप, क्रांतिकारी लक्ष्य, अखण्ड मनभावन लोकरंजन के साथ लोकजागरण और लोकशिक्षण का उद्देश्यपूर्ण मिशन, विस्मयकारी कल्पना और उसका सफल मंचीय प्रयोग आदि-आदि पर बदस्तूर लिखा। किसी ने कम लिखा, किसी ने ज़्यादा लिखा, किसी ने ख़ूब ज़्यादा लिखा, किसी ने बार-बार लिखा। तब के स्वनामधन्य वरिष्ठतम साहित्यकारों से लेकर अब के विनोद साव तक सैकड़ों साहित्यकारों की कलम बेहद संलग्नता के साथ चली है। आज भी लिखा जाना जारी है। कुछ ग़ैर-छत्तीसगढ़ी लेखक जैसे परितोष चक्रवर्ती, डॉ हनुमंत नायडू जैसों

अंतरजाल में उन्मुक्‍त भ्रमण रिमोट निक डाटाकार्ड : जेट माई 39 बीएसएनएल

अंतरजाल में भ्रमण हेतु बीएसएनएल नें जेट के साथ हाथ मिलाया है और हमारे जैसे घुमंतु के लिए लगभग अच्छी स्पीड का बेतार ईवीडीओ व निक कार्ड डाटाकार्ड को बाजार में उतारा है ।

छत्तीसगढ में निक कार्ड विक्रय व प्रयोग हेतु पिछले माह से प्रस्तुत हुआ है । ये बेतार निक डाटाकार्ड : जेट माई 39 लेपटाप कम्प्यूटर में ही चलता है, 240 किबाप्रस की क्षमता से संदेस को लाने ले जाने वाले ईवीडीओ कार्ड के साथ छत्तीसगढ में 140 किबाप्रस क्षमता वाला निक कार्ड सामान्यतया ज्यादा उपयोग में लाया जा रहा है । आने वाले दो तीन महीने में जब बीएसएनएल अपने मौजूदा टावरों की क्षमता में वृद्धि कर लेगी तब ईवीडीओ को आधिकारिक रूप से लांच किया जा सकेगा एवं इसके बाद निक कार्ड से काफी अच्छी स्पीड की उम्मीद की जा सकती है ।

मैं अभी पिछले पंद्रह दिन से निक डाटाकार्ड को उपयोग कर रहा हूं एवं इस बीच आरंभ में लगभग पांच पोस्ट अपलोड कर चुका हूं साथ ही मित्रों के एवं अन्य विधा व विषयों के लगभग पंद्रह - बीस पोस्ट अपलोड इसी डाटा कार्ड के सहारे कर चुका हूं ।

यदि आप इस डाटा कार्ड को लेना चाहते हैं तो यह बीएसएनएल द्वारा रू. 2800 के विक्रय मूल्य पर दिया जा रहा है एवं रू. 250 प्रति माह के किराये पर उपलब्ध है जिसमें अनलिमिटेड सर्फिंग की सुविधा भी है । यदि आप अभी
इसे क्रय नहीं करना चाहते तो रू. 50 के अतिरिक्त किराये पर भी उपलब्ध है ।

अभी इसे सिर्फ एक शहर में ही उपयोग किया जा सकता है, रोमिंग की सुविधा भी अगले माह से मिलेगी जिसके बाद हम अपने खेतों में बैठकर भी नेट ऐसेस कर सकेंगें ।

यदि
आप इसे लेने की सोंच रहे हैं तो मेरा सुझाव है कि अभी डाटाकार्ड को किराये पर ही लेवे । क्योंकि मुझे कल ही पता चला है कि ईवीडीओ कार्ड की कीमत जो पहले रू. 6000 के लगभग थी उसकी कीमत रू. 3000 कर दी गई है तो हो सकता है इस कार्ड की भी कीमत भविष्य में कम हो जाये ।

तकनीकि विवरण -

ZTE MY39
CDMA EVDO PC Card

Dimension 118mm x 54mm x 5mm
Weight about 60g
Dual Band (Cellular/800MHz and PCS/1900MHz)
CDMA 1X and EVDO hybrid mode
High Speed Data Service: Peak Rate up to2.4Mbps (DL)
Support SMS
Receiver Diversity by 2 Antennas (both bands)
Large volume Phone book
Compatible with OS of Windows 2000/XP
32 bit PCMCIA CardBUS


संजीव तिवारी


टिप्पणियाँ

  1. बढ़िया खबर है. रोमिंग सुविधा जरूरी है अन्यथा यह है बेकार. गति क्या वास्तव में 1.4 मेबाप्रसे मिलती है? क्या ये 144 किबाप्रसे तो नहीं? सीडीएमए में अभी तो 150 किबाप्रसे ही अधिकतम सुना था...

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया खबर है
    शुक्रिया!!

    जवाब देंहटाएं
  3. रवि भैया 144 किबाप्रस ही है , मैं गलती सुधार लेता हूँ. स्पीड अभी लगभग 35 to 55 किबाप्रस शहरी इलाकों में मिल रही है !

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी सूचना। क्या मुम्बई में यह सुविधा उपलब्ध है?

    जवाब देंहटाएं
  5. तो यह डेस्कटाप में
    नहीं आएगा काम
    सिर्फ लेपटाप ही
    है परम धाम.

    जवाब देंहटाएं
  6. संजीव भाई मैंने भी इसको एक साल तक काम में लेकर देखा था इसकी स्पीड काम चलाऊ है | मैंने खरीदा था | अब मेरे पास बेकार में पड़ा है | आजकल मोबाइल जी एस एम् ही काम में लेता हूँ |

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भट्ट ब्राह्मण कैसे

यह आलेख प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट जी नें इस ब्‍लॉग में प्रकाशित आलेख ' चारण भाटों की परम्परा और छत्तीसगढ़ के बसदेवा ' की टिप्‍पणी के रूप में लिखा है। इस आलेख में वे विभिन्‍न भ्रांतियों को सप्रमाण एवं तथ्‍यात्‍मक रूप से दूर किया है। सुधी पाठकों के लिए प्रस्‍तुत है टिप्‍पणी के रूप में प्रमोद जी का यह आलेख - लोगों ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और जी टीवी का प्रसिद्ध धारावाहिक झांसी की रानी जरूर देखा होगा जो भट्ट ब्राह्मण राजवंश की कहानियों पर आधारित है। फिल्म में बाजीराव पेशवा गर्व से डायलाग मारता है कि मैं जन्म से ब्राह्मण और कर्म से क्षत्रिय हूं। उसी तरह झांसी की रानी में मणिकर्णिका ( रानी के बचपन का नाम) को काशी में गंगा घाट पर पंड़ितों से शास्त्रार्थ करते दिखाया गया है। देखने पर ऐसा नहीं लगता कि यह कैसा राजवंश है जो क्षत्रियों की तरह राज करता है तलवार चलता है और खुद को ब्राह्मण भी कहता है। अचानक यह बात भी मन में उठती होगी कि क्या राजा होना ही गौरव के लिए काफी नहीं था, जो यह राजवंश याचक ब्राह्मणों से सम्मान भी छीनना चाहता है। पर ऊपर की आशंकाएं निराधार हैं वास्तव में यह राजव

क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है?

8 . हमारे विश्वास, आस्थाए और परम्पराए: कितने वैज्ञानिक, कितने अन्ध-विश्वास? - पंकज अवधिया प्रस्तावना यहाँ पढे इस सप्ताह का विषय क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है? बैगनी फूलो वाले कंटकारी या भटकटैया को हम सभी अपने घरो के आस-पास या बेकार जमीन मे उगते देखते है पर सफेद फूलो वाले भटकटैया को हम सबने कभी ही देखा हो। मै अपने छात्र जीवन से इस दुर्लभ वनस्पति के विषय मे तरह-तरह की बात सुनता आ रहा हूँ। बाद मे वनस्पतियो पर शोध आरम्भ करने पर मैने पहले इसके अस्तित्व की पुष्टि के लिये पारम्परिक चिकित्सको से चर्चा की। यह पता चला कि ऐसी वनस्पति है पर बहुत मुश्किल से मिलती है। तंत्र क्रियाओ से सम्बन्धित साहित्यो मे भी इसके विषय मे पढा। सभी जगह इसे बहुत महत्व का बताया गया है। सबसे रोचक बात यह लगी कि बहुत से लोग इसके नीचे खजाना गडे होने की बात पर यकीन करते है। आमतौर पर भटकटैया को खरपतवार का दर्जा दिया जाता है पर प्राचीन ग्रंथो मे इसके सभी भागो मे औषधीय गुणो का विस्तार से वर्णन मिलता है। आधुनिक विज्ञ

दे दे बुलउवा राधे को : छत्तीसगढ में फाग 1

दे दे बुलउवा राधे को : छत्‍तीसगढ में फाग संजीव तिवारी छत्तीसगढ में लोकगीतों की समृद्ध परंपरा लोक मानस के कंठ कठ में तरंगित है । यहां के लोकगीतों में फाग का विशेष महत्व है । भोजली, गौरा व जस गीत जैसे त्यौहारों पर गाये जाने लोक गीतों का अपना अपना महत्व है । समयानुसार यहां की वार्षिक दिनचर्या की झलक इन लोकगीतों में मुखरित होती है जिससे यहां की सामाजिक जीवन को परखा व समझा जा सकता है । वाचिक परंपरा के रूप में सदियों से यहां के किसान-मजदूर फागुन में फाग गीतों को गाते आ रहे हैं जिसमें प्यार है, चुहलबाजी है, शिक्षा है और समसामयिक जीवन का प्रतिबिम्ब भी । उत्साह और उमंग का प्रतीक नगाडा फाग का मुख्य वाद्य है इसके साथ मांदर, टिमकी व मंजीरे का ताल फाग को मादक बनाता है । ऋतुराज बसंत के आते ही छत्‍तीसगढ के गली गली में नगाडे की थाप के साथ राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग भरे गीत जन-जन के मुह से बरबस फूटने लगते हैं । बसंत पंचमी को गांव के बईगा द्वारा होलवार में कुकरी के अंडें को पूज कर कुंआरी बंबूल की लकडी में झंडा बांधकर गडाने से शुरू फाग गीत प्रथम पूज्य गणेश के आवाहन से साथ स्फुटित होता है - गनपति को म