नथमल झंवर जी की दो कवितायें सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को बहुत कुछ होता है । अब हमीं कुछ लोग हैं जो थोड़ा-बहुत बता सकते हैं । यह लेख उसी ज़िम्मेदारी के तहत उपजा है...... 07 नवम्बर 1971 को बघेरा में चंदैनी-गोंदा का प्रथम प्रदर्शन हुआ। उसके बाद से आजपर्यंत छ. ग. ( तत्कालीन अविभाजित म. प्र. ) के लगभग सभी समादृत विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों, समीक्षकों, रंगकर्मियों, समाजसेवियों, स्वप्नदर्शियों, सुधी राजनेताओं आदि-आदि सभी ने चंदैनी-गोंदा के विराट स्वरूप, क्रांतिकारी लक्ष्य, अखण्ड मनभावन लोकरंजन के साथ लोकजागरण और लोकशिक्षण का उद्देश्यपूर्ण मिशन, विस्मयकारी कल्पना और उसका सफल मंचीय प्रयोग आदि-आदि पर बदस्तूर लिखा। किसी ने कम लिखा, किसी ने ज़्यादा लिखा, किसी ने ख़ूब ज़्यादा लिखा, किसी ने बार-बार लिखा। तब के स्वनामधन्य वरिष्ठतम साहित्यकारों से लेकर अब के विनोद साव तक सैकड़ों साहित्यकारों की कलम बेहद संलग्नता के साथ चली है। आज भी लिखा जाना जारी है। कुछ ग़ैर-छत्तीसगढ़ी लेखक जैसे परितोष चक्रवर्ती, डॉ हनुमंत नायडू जैसों

नथमल झंवर जी की दो कवितायें

जीवन का इतिहास यही है

जीवन की अनबूझ राहों में
चलते-चलते यह बनजारा
गाता जाये गीत विरह के
जीवन का इतिहास यही है

यौवन की ऑंखों से देखे
वे सारे स्‍वप्निल सपने थे
जिन-जिन से नाता जोडा था
वे भी तो सारे अपने थे

सबके सब हरजाई निकले
जीवन का परिहास यही है

पीडाओं की अमर कहानी
कोई विरही-मन लिख जाये
और व्‍यथा के सागर डूबा
कोई व्‍याकुल-तन दिख जाये

पीता है नित विष का प्‍याला
जीवन का संत्रास यही है

संघर्षो में बीता जीवन
कभी रात भर सो न पाया
जिसे कोख में पाला हमने
लगता है अब वही पराया

तोडो रिश्‍तों की जंजीरें
जीवन का सन्‍यास यही है

देखो सागर की ये लहरें
सदा कूल से मिलने जाती
दीप-शिखा को देखो प्रतिदिन
अंधकार से मिलकर आती

तुम प्रियतम से मिल सकते हो
जीवन का विश्‍वास यही है

अपने मंदिर की देहरी पर
आशाओं के दीप जलाओ
जीवन से जो हार चुके हैं
उन्‍हें विजय का घूंट पिलाओ

परमारथ तन अर्पित कर दो
जीवन का आकाश यही है

प्रथम रश्मि देखो सूरज की
जीवन में उल्‍लास जगाती
और चंद्र की चंचल किरणें
सबके तन-मन को हरषाती

पल-पल में अमृत रस भर दो
जीवन का मधुमास यही है

सूरज सा ढलना है

मंजिल है दूर बहुत, और अभी चलना है
जग को उजियारा कर, सूरज सा ढलना है

घुटनों के बल चलना
आँगन का वह पलना
बातों ही बातों में जाने कब बीत गया
चाबी की वह गुडिया
माटी की वह चिडिया
तरूणाई आई तो जाने कब रीत गया
यौवन के आने से
उमर बीत जाने से
दुनिया को देखा तो सिर्फ एक छलना है

पपीहा पी-पी बोले
कानों में रस घोले
परदेशी बालम की यादें तरसा गई
जंगल में मोर नचा
ऑंखों में प्रीत रचा
सूखे इन अधरों पर अमृत बरसा गई
हरजाई बालम है
कैसा यह सरगम है
बाती को दीपक सँग जलना ही जलना है

मन का संताप लिये
अधरों में प्‍यास लिये
कौन आज दूर कहीं विरह राग गा रहा
मन पंछी व्‍याकुल है
तन कितना व्‍याकुल है
कौन है जो विजन में भी गीत आज गा रहा
नीले आकाश तले
क्षण-क्षण यह उमर ढले
सॉंसों को हर पल बस मोम जैसा गलना है।

परिचय
नाम: डॉ. नथमल झँवर
पिता: स्‍व. नानकराम झँवर माता: स्‍व. गंगादेवी झँवर
पत्नि: श्रीमती शांति देवी जन्‍मतिथि: 22 नवम्‍बर 1944 ई.
शिक्षा: इन्‍टरमीडिएट, राष्‍ट्रभाषा रत्‍न,
साहित्‍य रत्‍न मानद् उपाधि-विद्यावाचस्‍पति (पी-एच.डी) विद्यावारिधि
प्रेरणाश्रोता: श्री जी.पी. तिवारी, श्री बबन प्रसाद जी मिश्र, डॉ. विनय कुमार पाठक
प्रकाशन: सरिता, मेरी सहेली, समरलोक, पालिका समाचार, नवभारत, दैनिक-भास्‍कर, नोंक झोंक, स्‍वर्णिम प्रकाश, देशबन्‍धु, हरिभूमि, प्रखर समाचार, हिन्‍दी जगत, छत्‍तीसगढ टुडे, विकास संस्‍कृति, सुमन सुधा, माहेश्‍वरी, माहेश्‍वरी सेवक, समाज प्रवाह, श्री माहेश्‍वरी टाइम्‍स, साहित्‍यांचल आदि अनेक पत्र पत्रिकाओं में ।
संप्रति: संरक्षक- सृजन साहित्‍य परिषद् तिल्‍दा (नेवरा), अध्‍यक्ष- वर्षा साहित्‍य समिति, सिमगा, अध्‍यक्ष- माहेश्‍वरी सभा सिमगा, कार्यकारिणी सदस्‍य- छत्‍तीसगढ हिन्‍दी साहित्‍य परिषद (रायपुर), सचिव – शिवनाथ सृजन समिति सिमगा, आजीवन सदस्‍य – साहित्यिक सांस्‍कृतिक कला संगम अकादमी परियावां (उ.प्र.), सदस्‍य – विकल्‍प साहित्‍य परिषद तिल्‍दा, सदस्‍य – ‘वक्‍ता एवं लेखक पेनल’ माहेश्‍वरी महासभा, कार्यकारिणी सदस्‍य – छ.ग. प्रादेशिक माहेश्‍वरी सभा
सम्‍मान- विद्यावारिधि – साहित्यिक सांस्‍कृतिक कला संगम अकादमी परियावां (उ.प्र.) विद्या वाचस्‍पति (पी-एच्.डी.) – विक्रम शिला हिन्‍दी विद्यापीठ ईशीपुर भागलपुर (उ.प्र.) मैथिलीशरण गुप्‍त सम्‍मान- अखिल भारतीय साहित्‍यकार अभिनंदन समिति मथुरा (उ.प्र.) वर्ष 2000 बीसवीं शताब्‍दी रत्‍न सम्‍मान – जैमिनी अकादमी पानीपत वर्ष 2000 साहित्‍य श्री सम्‍मान – अरविन्‍द प्रकाशन केन्‍द्र सतना, वर्ष 2000 साहित्‍य सौरभ सम्‍मान- शिव संकल्‍प साहित्‍य परिषद नर्मदापुरम, वर्ष 2001 स्‍व. मुकीम अहमद पटेल ‘रासिख’ सम्‍मान इतिहास एवं पुरातत्‍व शोध संस्‍थान बालाघाट, वर्ष 2000 प्रयास प्रकाशन बिलासपुर, अभिनन्‍दन – वर्ष 2001 पं. राजाराम त्रिपाठी स्‍मृति सम्‍मान – साहित्यिक सांस्‍कृतिक कला संगम अकादमी, प्रतापगढ (उ.प्र.) वर्ष 2001 पद्म श्री डॉ. लक्ष्‍मीनारायण दुबे स्‍मृति सम्‍मान – जैमिनी अकादमी पानीपत, वर्ष 2001 काव्‍य सुमन सम्‍मान- पुष्‍पगंधा प्रकाशन कवर्धा, वर्ष 2006 दीपाक्षर सम्‍मान – दीपाक्षर साहित्‍य समिति भिलाई, वर्ष 2006 .ऋतंभरा अलंकरण-ऋतंभरा साहित्‍य मंच कुम्‍हारी (दुर्ग) वर्ष 2005 छत्‍तीसगढ लोककला उन्‍नयन मंच – भाटापारा द्वारा अभिनंदन वर्ष 2000
प्रसारण: आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण (कविताओं का)
प्रकाशित कृति: एक गीत तुम्‍हारे नाम (काव्‍य संग्रह) वर्ष 2000 ई.
(विदेश मंत्रालय द्वारा आठवें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन के लिए अनुशंसित)
सौ समुंदर पार से (गीत संग्रह) वर्ष 2003 ई. प्रकाशनाधीन: जीवन का इतिहास यही है (काव्‍य संग्रह) (प्रेस में)
यादों का सफर (कहानी संग्रह)
अप्रकाशित: नेता प्रशिक्षण केन्‍द्र (व्‍यंग)
संपर्क: झँवर निवास,
मेन रोड, सिमगा जिला रायपुर (छ.ग.) 493101
स्‍वर संपर्क: चल 94255-18635, 93292-49110
अचल: 07726-274245

टिप्पणियाँ

  1. Shri Nathmal Jhanwar ji ki kavitaayein behad umda hain! Bina laag lapet ke arthpoorN abhivyakti...saralta me jo saundarya hai wo chandon me kaha?

    "Alankrut na karo is dulhan ko, deepshikha ki jyoti hi uska maangteeka hai!"

    Nathmal ji ko punah badhaayi is rachna ke liye aur sang me aapko bhi ki aapne ham tak ise preshit kiya!

    Saadar vande!
    Swati.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया प्रस्तुति, संजीव...झंवर जी ने सरल शब्दों में अच्छी कवितायें लिखी हैं..

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भट्ट ब्राह्मण कैसे

यह आलेख प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट जी नें इस ब्‍लॉग में प्रकाशित आलेख ' चारण भाटों की परम्परा और छत्तीसगढ़ के बसदेवा ' की टिप्‍पणी के रूप में लिखा है। इस आलेख में वे विभिन्‍न भ्रांतियों को सप्रमाण एवं तथ्‍यात्‍मक रूप से दूर किया है। सुधी पाठकों के लिए प्रस्‍तुत है टिप्‍पणी के रूप में प्रमोद जी का यह आलेख - लोगों ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और जी टीवी का प्रसिद्ध धारावाहिक झांसी की रानी जरूर देखा होगा जो भट्ट ब्राह्मण राजवंश की कहानियों पर आधारित है। फिल्म में बाजीराव पेशवा गर्व से डायलाग मारता है कि मैं जन्म से ब्राह्मण और कर्म से क्षत्रिय हूं। उसी तरह झांसी की रानी में मणिकर्णिका ( रानी के बचपन का नाम) को काशी में गंगा घाट पर पंड़ितों से शास्त्रार्थ करते दिखाया गया है। देखने पर ऐसा नहीं लगता कि यह कैसा राजवंश है जो क्षत्रियों की तरह राज करता है तलवार चलता है और खुद को ब्राह्मण भी कहता है। अचानक यह बात भी मन में उठती होगी कि क्या राजा होना ही गौरव के लिए काफी नहीं था, जो यह राजवंश याचक ब्राह्मणों से सम्मान भी छीनना चाहता है। पर ऊपर की आशंकाएं निराधार हैं वास्तव में यह राजव

क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है?

8 . हमारे विश्वास, आस्थाए और परम्पराए: कितने वैज्ञानिक, कितने अन्ध-विश्वास? - पंकज अवधिया प्रस्तावना यहाँ पढे इस सप्ताह का विषय क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है? बैगनी फूलो वाले कंटकारी या भटकटैया को हम सभी अपने घरो के आस-पास या बेकार जमीन मे उगते देखते है पर सफेद फूलो वाले भटकटैया को हम सबने कभी ही देखा हो। मै अपने छात्र जीवन से इस दुर्लभ वनस्पति के विषय मे तरह-तरह की बात सुनता आ रहा हूँ। बाद मे वनस्पतियो पर शोध आरम्भ करने पर मैने पहले इसके अस्तित्व की पुष्टि के लिये पारम्परिक चिकित्सको से चर्चा की। यह पता चला कि ऐसी वनस्पति है पर बहुत मुश्किल से मिलती है। तंत्र क्रियाओ से सम्बन्धित साहित्यो मे भी इसके विषय मे पढा। सभी जगह इसे बहुत महत्व का बताया गया है। सबसे रोचक बात यह लगी कि बहुत से लोग इसके नीचे खजाना गडे होने की बात पर यकीन करते है। आमतौर पर भटकटैया को खरपतवार का दर्जा दिया जाता है पर प्राचीन ग्रंथो मे इसके सभी भागो मे औषधीय गुणो का विस्तार से वर्णन मिलता है। आधुनिक विज्ञ

दे दे बुलउवा राधे को : छत्तीसगढ में फाग 1

दे दे बुलउवा राधे को : छत्‍तीसगढ में फाग संजीव तिवारी छत्तीसगढ में लोकगीतों की समृद्ध परंपरा लोक मानस के कंठ कठ में तरंगित है । यहां के लोकगीतों में फाग का विशेष महत्व है । भोजली, गौरा व जस गीत जैसे त्यौहारों पर गाये जाने लोक गीतों का अपना अपना महत्व है । समयानुसार यहां की वार्षिक दिनचर्या की झलक इन लोकगीतों में मुखरित होती है जिससे यहां की सामाजिक जीवन को परखा व समझा जा सकता है । वाचिक परंपरा के रूप में सदियों से यहां के किसान-मजदूर फागुन में फाग गीतों को गाते आ रहे हैं जिसमें प्यार है, चुहलबाजी है, शिक्षा है और समसामयिक जीवन का प्रतिबिम्ब भी । उत्साह और उमंग का प्रतीक नगाडा फाग का मुख्य वाद्य है इसके साथ मांदर, टिमकी व मंजीरे का ताल फाग को मादक बनाता है । ऋतुराज बसंत के आते ही छत्‍तीसगढ के गली गली में नगाडे की थाप के साथ राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग भरे गीत जन-जन के मुह से बरबस फूटने लगते हैं । बसंत पंचमी को गांव के बईगा द्वारा होलवार में कुकरी के अंडें को पूज कर कुंआरी बंबूल की लकडी में झंडा बांधकर गडाने से शुरू फाग गीत प्रथम पूज्य गणेश के आवाहन से साथ स्फुटित होता है - गनपति को म